असबार पुलिस ने पकड़े देशी शराब के 291 क्वार्टर, आरोपी गिरफ्तार, 34 (2) एक्ट के तहत मामला दर्ज

भिंड से बसैया मां न्यूज़ संवाददाता महावीर श्रीवास की रिपोर्ट 

सेवंडा दतिया से लेकर आ रहा था अवैध शराब आरोपी

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत असबार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का विक्रय करने जा रहे आरोपी को बगावली पुलिया से धर दबोचा।

असबार थाना प्रभारी पंकज मुद्गल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष पुत्र राजवीर निवासी दौलतपुरा मिहोना जो कि सेवंडा दतिया से विकृत हेतु असबार के लिये देशी शराब के 291 क्वार्टर लेकर आ रहा था, तभी मुखबिर की गुप्त सूचना पर बगावली पुलिया के पास से असबार पुलिस ने चैकिंग लगाई तभी मुखबिर के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी तो अवैध शराब के 391 क्वार्टर सहित आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ फिलहाल धारा 34 (टू) आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। आरोपी को दबोचने में थाना प्रभारी पंकज मुदगल, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक संजय  की विशेष भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर