किसान आंदोलन धरना 64 दिन भी जारी रहा, कल होगा जन संगठनों का संयुक्त कन्वेंशन
कैलारस- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जारी देशव्यापी आंदोलन के अनुक्रम में कृषि उपज मंडी के सामने किसानों का धरना आंदोलन 64 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठने वालों में सियाराम धाकड़, बनवारी लाल धाकड़, राम सिंह ,उदय राज सिंह, मुन्नालाल , गिर्राज आदिवासी, गयाराम सिंह धाकड़ रहे । धरने की शुरुआत करते हुए किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि देश में बढ़ रही भीषण महंगाई, निजीकरण तथा कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष एकमेक हो गया है। हमें मिलजुल कर इन मुद्दों पर संघर्ष को तेज करना होगा। यह लड़ाई लोकतंत्र संविधान और देश को बचाने की है । उन्होंने किसानों के साथ व्यापारियों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं छात्रों सभी को आगे आने की अपील की। साथ ही यह घोषणा भी की कि कल देशभर में जन संगठनों के कन्वेंशन आयोजित किए जाएंगे । जिसमें ट्रेड यूनियंस, किसान संगठन, छात्र एवं महिलाओं के संगठन भागीदारी करेंगे। आगामी चरण के रूप में 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है। इससे पूर्व 23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।