माल पल्लेदारों ने किया किसान धरने का समर्थन: धरना 65 वे दिन जारी, 26 मार्च को होगा भारत बंद
कैलारस-- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए तथा एमएसपी को बाध्यकारी बनाने के कानून के लिए जारी देशव्यापी आंदोलन के अनुक्रम में कृषि उपज मंडी कैलारस के सामने किसानों का धरना 65 वे दिन जारी रहा । आज इस धरने पर कृषि उपज मंडी के हम्माल पल्लेदारों ने पहुंचकर एकजुटता व समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर बनवारी लाल धाकड़, बादाम सिंह सरपंच चौकी, राम प्रकाश धाकड़ धूरकूड़ा, रामजीलाल, वेदरिया राम ,अजब सिंह, सियाराम ,दाताराम पचेखा, गजराज सिंह कुशवाह गरमोरा आदि उपस्थित रहे। हम्माल पल्लेदार एकता यूनियन के नेता गणों ने आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए आगामी आव्हानों 23 मार्च भगत सिंह शहादत दिवस तथा 26 मार्च के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया।