नेशनल गेम्स के लिये चार खिलाड़ियों का सिलेक्शन



मुरैना । मध्यप्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन की और से 18 से 21 मार्च तक गाजिपुर उत्तरप्रदेश मे आयोजित होने जा रही राष्ट्रिय सब जूनियर व जूनियर प्रतियोगिता मे घोषित राज्य टीम मे जिला मुरैना के 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है। 

मुरैना पॉवरलिफ्टिंग सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि बालिका सब जूनियर वर्ग मे अंजलि घनघोरिया व जूनियर वर्ग मे शिल्पा गौड़ एवं बालक सब जूनियर वर्ग मे उदयवीर गुर्जर एवं प्रदीप गौड़ को शामिल किया गया है। 

चयनित सभी खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी उदय शर्मा की अगुआई वाली मुरैना टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रिय खेल मे करेंगे। उदय शर्मा ने बताया कि आयरन गेम्स मे इक्युप्प्ड़ पॉवरलिफ्टिंग सबसे कठिन गेम होता है जिसमे जिले से नेशनल के लिये 4 खिलाड़ियों का सिलेक्ट होना गर्व की बात है। ये दूसरा मौका है जब जिले के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिये लगातार दूसरी बार नेशनल के लिये सिलेक्ट हुए हैं। 

चारों खिलाड़ियों को चयनित होने पर पॉवरलिफ्टिंग अध्यक्ष विजयराजे परमार एवं जिला सचिव अरुण शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके नेशनल से मैडल लाकर मुरैना का नाम रोशन करने की कामना की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर