शनि मंदिर पर बैठक आज


मुरैना 10 मार्च 2021/ शनि मंदिर पर 13 मार्च को शनिश्चरी मेला का आयोजन होगा। मेले को अन्तिम रूप एवं मेले की तैयारियां संबंधी बैठक शनि मंदिर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 11 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहकर अपने विभाग की समस्त तैयारियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक समीक्षा करेंगे। 

सरसों, चना की खरीदी 15 मार्च से 

गेहूं की खरीदी होगी 1 अप्रैल से प्रारंभ 

मुरैना 10 मार्च 2021/ प्रदेश सरकार की पहल पर मुरैना जिले में सरसों और चना की खरीदी 15 मार्च से प्रारंभ होकर 15 मई तक की जायेगी। इसके लिये जिले में खरीदी केन्द्र निर्धारित कर दिये गये है। 

 इसी प्रकार जिले में गेहूं खरीदी 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी। यह खरीदी 15 मई 2021 तक निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर की जायेगी। खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध रहें। इसके लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने खरीदी से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि खरीदी केन्द्र से लेकर तौल कांटा, बारदाना, वर्षा से बचने के लिये तरपाल, पेयजल, छाया, हम्माल और माल तुलने के उपरांत पर्ची जनरेट करना आदि का अधिकारी अवलोकन कर लें। खरीदी प्रारंभ होने के बाद मुझे किसी भी प्रकार के इश्यू सुनने को नहीं मिलने चाहिये।

 उन्होंने कहा कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर कुल कितने किसानों ने पंजीयन कराया है और उन किसानों का आने वाला सरसों, चना और गेहूं को खरीदनें के लिये पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध रहे। आवश्यकता के अनुसार मांग डिमांड भी अभी से बनाकर भिजवा दी जाये। खरीदी प्रारंभ होने के बाद किसानों को समय पर भुगतान हो। किसी भी किसान का भुगतान विलंब से होते हुये पाया तो संबंधित सोसायटी के खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी।

आर्शीवाद योजना के तहत 701 निराश्रित परिवारों के यहां भिजवाया खाद्यान्न 

मुरैना 10 मार्च 2021/ विगत दिवस कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर जिले में अन्न उत्सव के एक दिन पहले आर्शीवाद योजना के तहत ऐसे परिजन जो राशन पीडीएस की दुकान तक लेने के लिये नहीं पहुंच पाते है, उन ऐसे 701 परिवारों को राशन घर भिजवाया गया है। 

 जिला खाद्य अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर ने बताया कि आर्शीवाद योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो 60 वर्ष से अधिक, दिव्यांग, उसके अलावा दूसरा व्यक्ति राशन लेने के लिये नहीं। ऐसे व्यक्ति को राशन डीलर के माध्यम से घर-घर भिजवाया गया। जिसमें जनपद पंचायत के अम्बाह के 97, जनपद पंचायत जौरा के 19, जनपद पंचायत मुरैना के 134, जनपद पंचायत पहाडगढ़ के 47, जनपद पंचायत पोरसा के 41, जनपद पंचायत सबलगढ़ के 153, नगर निगम मुरैना में 31, नगर पालिका अम्बाह में 2, नगर पालिका पोरसा में 7, नगर पालिका सबलगढ़ में 34, नगर पालिका बानमौर में 48, नगर पालिका झुण्ड़पुरा में 2, नगर परिषद कैलारस में 50 व्यक्तियों को निर्धारित क्वालिटी के अनुसार राशन घर भिजवाया गया।

(खुशियों की दास्तां):लेखक- डी.डी.शाक्यवार

दिव्यांग धर्मवीर, पद्मन और अनीता को अब पाव मिलने से भर सकेंगे सपनो की उड़ान 

मुरैना 10 मार्च 2021/ दिव्यांग धर्मवीर पुत्र मुन्नालाल, पद्मन पुत्र रामसाय और श्रीमती अनीता पत्नि धर्मेन्द्र के लिये 9 मार्च मंगलवार की जनसुनवाई वरदान बनकर साकार हुई। जब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने स्वयं तीनों दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्रायस्किल को प्रदान की, तब दिव्यांग कहने लगे कि अब हमें अपने सपनों की उड़ान मिल गई है। जिसकी हमें वर्षो से तमन्ना थी।   

 अम्बाह के ग्राम गोपियापुरा निवासी धर्मवीर पुत्र मुन्नालाल ने बताया कि जन्म के कुछ समय बाद मेरे पैर में पोलियो की शिकायत हुई, उसने मुझे आजीवन अपंग बना दिया। इतना पैसा नहीं था कि मैं अपने पैर के लिये बैकल्पिक पैर लगवा सकंू या घूमने-फिरने के लिये ट्रायस्किल क्रय कर सकूं। 

 मुरैना जनपद के ग्राम हुसैनपुर निवासी पद्मन पुत्र रामसाय गुर्जर ने बताया कि मेरे पैर जन्म से ही इस प्रकार के थे, तो मैं चलने-फिरने में असमर्थ था। मेरे सभी भाई पूरे दिन भाग दौड़ करते रहते थे और रिश्तेदारियों में जाते रहते थे। किन्तु मैं अपंगता के कारण कहीं रिश्तेदारों के यहां नहीं जा सकता था। 

 जौरा विकासखण्ड के ग्राम धमकन निवासी श्रीमती अनीता पत्नि श्री धर्मेन्द्र ने बताया कि 5 वर्ष की उम्र के बाद किसी कारण बस मेरे पैर में फालिस मार गई थी, जिस कारण मुझे चलने-फिरने में अपंगता थी, मैं किसी भी कार्य के लिये घर के अन्य सदस्यों पर आश्रित थी। 

 तीनों दिव्यांगों ने बताया कि कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला सीईओ द्वारा यह ट्रायस्किल एवं व्हीलचेयर हमें प्रदान की है, इससे अब हमारे लिये दिव्यांगता आड़े नहीं आयेगी। अब हम घर के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं रहेंगे। अपने कार्य स्वयं अपने नये पैरो से ट्रायस्किल से कर सकेंगे। क्योंकि शासन द्वारा अब हमें नये पैर दे दिये है। यह सब साकार हुआ है, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई योजना से अब हम अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे।

शनि मंदिर पर लगने वाले भव्य मेला में शुगम यातायात बनी रहे को लेकर भारी वाहन के आवागमन पर लगा प्रतिबन्ध  

मुरैना 10 मार्च 2021/ ग्राम ऐंती स्थित शनि मंदिर पर शनिचरी अमावस्या पर लगने वाले भव्य विशाल मेला 13 मार्च 2021 को आयोजित होगा। मेला में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगणों के आने की संभावना है। मंदिर तक पहुंचने के लिए आवागमन के लिए मुख्य मार्ग बानमौर से टेकरी से रिठौराकला, महाराजपुर से शनिचरा मार्ग, नूराबाद, खरगपुर, भर्राड, रंचैली, पढ़ावली, बानमौर, पारोली, महटोली, नूराबाद, रिठौराकलां से शनि मंदिर मार्ग है। जिनके माध्यम से भारी वाहनों का आवागमन होता है।        

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शनि मंदिर पर विशाल मेला के आयोजन के दौरान यातायात अवरूद्ध न हो यातायात शुगम बना रहने को दृष्टिगत रखते हुऐ निषेधाज्ञा, प्रतिबंधात्मक आदेश के अधीन वाहनों के आवागमन पर 11 मार्च से 14 मार्च 2021 तक भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है।

जिले में 18 हजार 704 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक टन का उत्पादन हुआ है 

इस वर्ष 19 हजार 731 मैट्रिक टन अतिरिक्त उद्यानिकी फसलों का उत्पादन हुआ 

मुरैना 10 मार्च 2021/ जिले में 18 हजार 704 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक टन का उत्पादन हुआ है। 

 उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जिले में 18 हजार 704 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक टन का उत्पादन हुआ है।   

 जिले में 2019-20 में 17 हजार 609 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख 12 हजार 618 मैट्रिक टन उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2020-21 में 1 हजार 185 हेक्टेयर क्षेत्र और बढ़कर कुल 18 हजार 794 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक टन उत्पादन हुआ है। वर्ष 2020-21 में 1 हजार 185 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकीय के क्षेत्र को बढ़ाकर 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक उत्पादन हुआ। जो पिछले वर्ष से 19 हजार 731 मैट्रिक टन अतिरिक्त उत्पादन है।  

 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अन्तर्गत पौध उत्पादन एवं अधोसंरचना विकास हेतु जिले की तीन नर्सरियों की कार्य योजना कुल राशि 1.51 करोड़ रूपये की स्वीकृत हुई है। जिससे तीन वर्षो में 40101 मानव दिवस सृजित होंगे और प्रति रोपणी 1.50 लाख पौधे के मान से कुल 4.50 लाख पौधे तैयार होंगे। जिससे आगामी वर्षो में जिले की आवश्यकता के अनुसार पौधों की उपलब्धता होगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत कृषकों की निजी, पट्टे की भूमि पर फलपौध रोपण के लिये कुल 627 कृषकों की 254.800 हेक्टर रकवा की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। पौध रोपण की कार्यवाही प्रगतिरत है। 

 फसलोत्तर प्रबंधन अन्तर्गत शीतग्रह (कोल्ड स्टोरेज) स्थापित करने के लिये 1000 मैट्रिक टन क्षमता की 5 एवं 500 मैट्रिक क्षमता की 2 कुल 7 डीपीआर तैयार कर वरिष्ठालय को स्वीकृति के लिये प्रेषित की गई है। आदर्श विकासखण्ड पोरसा में 50 मैट्रिक टन क्षमता के कुल 6 प्याज भण्डार गृह निर्माण हेतु कार्यवाही प्रगतिरत है।

शांतिपूर्ण निर्वाचन है सर्वोच्च प्राथमिकता - राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह

मुरैना 10 मार्च 2021/राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा से चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाय। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

 श्री सिंह ने बताया कि पंचायत निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन दो फेज में करवाये जायेंगे। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में वीडियो कैमरे भी लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जायेगी। इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये।  

 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहली बार यह प्रावधान किया जा रहा है कि नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर 6 महीने की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना हो सकेगा। नगरीय निकाय चुनाव में सामान्य प्रेक्षक के साथ ही व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। पुलिस बल के इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आदर्श कटियार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महिला अपराध के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया 

मुरैना 10 मार्च 2021/ अभ्युदय आश्रम मुरैना में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महिला अपराध के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का गत दिवस आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश, विशिष्ट अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की संचालिका अरूणा छारी ने की। कार्यक्रम में आश्रम के द्वारा स्व-सहायता समूह संचालित कर अपने परिवार एवं समाज की सहायता कर रही कुछ महिलाओं का सम्मान किया गया। इसी क्रम में आश्रम की एक बालिका कु. रजनी छारी का भी सम्मान किया गया। कु. छारी ने जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य श्री भीकम जैन, आश्रम अधीक्षक श्री गिर्राज शर्मा, श्री राकेश नागर, श्री नीरज सिकरवार, श्री रामबाबू शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। 

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित

मुरैना 10 मार्च 2021/संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रदेश में निवासरत, निगम में पंजीकृत और भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में पंजीकृत शिल्पियों से वर्ष 2021-22 के राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। इस योजना में अभिरूचि रखने वाले शिल्पी आगामी 30 अप्रैल तक सादे कागज पर निगम कार्यालय सामान्य सुविधा केंद्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। 

 संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड ने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, व्दितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये और 3 शिल्पियों को 15 हजार रूपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय सहमति पत्र में शिल्प और कलाकृति का नाम उल्लेख करना आवश्यक है। पुरस्कृत शिल्पियों को देश, विदेश में निगम द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों और शिल्पियों के कौशल उन्नयन के लिये विशिष्ट प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी।

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन में भिण्ड में 25 और मुरैना में 13 वाहनों को किया राजसात 

मुरैना 10 मार्च 2021/ खनिज माफियाओं द्वारा अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन में लगाये वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्रवाही की जा रही है। अभी तक चंबल संभाग के भिण्ड जिले में 25 और मुरैना में 12 वाहनों एवं मशीनों को राजसात किया गया है।   

 यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा कमिश्नरों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान समीक्षा के द्वारा बताई गई। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस कार्रवाही के लिये भिण्ड, मुरैना कलेक्टर को बधाई दी और कहा कि अवैध खनिज उत्खनन उसके परिवहन को रोकने के लिये लगातार शक्ति से कार्रवाही की जाये।       

 कलेक्टर भिण्ड डाॅ. सतीश कुमार एस ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ एसडीएम के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा क्षेत्र पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। माह फरवरी 2021 में अवैध परिवहन के 18 प्रकरण दर्ज किये गये, जिसमें 17 ट्रेक्टर-ट्राॅली, 1 ट्रक है। इन वाहनों को राजसात करने की कार्रवाही जारी है। फरवरी माह में कलेक्टर न्यायालय द्वारा 13 ट्रेक्टर-ट्राॅली, 4 ट्रक, 2 पोकलेन मशीन, 1 ट्रेक्टर लोडर, 4 पनडुब्बियां एवं 1 पनडुब्बी इंजन सहित कुल 25 वाहन मशीनों को जप्त किया गया है। 

 शासन के निर्देशानुसार जिले के विधिमान्य ठेकेदार पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को संरक्षण दिये जाने तथा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं अवैध भण्डारण पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु जिले में 11 स्थानों पर नाके, चैक पाॅइंट लगाये गये है। जिसमें फूप (टेढ़ी पुलिया) नाके में हाई टेक्नोलाॅजी आॅटोमैटिक सर्विलान्स सिस्टम युक्त कैमरे लगाये गये तथा खनिज परिवहन करने वाले वाहनों में आर.एफ.आई.डी. टेग लगाना शुरू कर दिया है। शेष 10 नाकों, चैक पाॅइंटों में ग्राम बहरी, बबेड़ी, अमायन, रावतपुरा, ऊमरी, गौरई, लगदुआ, अंतियनपुा, मौ एवं मालनपुर में संधारण वीडियो कैमरे लगे है।  

 जिले की समस्त रेत खदाने मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम भोपाल की ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत सफल निविदाकार के रूप में पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को जिले की समस्त 75 रेत खदानें आवंटित की है। जिनमें से 22 खदानों के अनुमोदिन खनन योजना तथा पर्यावरणीय स्वीकृति विभाग को उपलब्ध कराया है। उन्हीें खदानों से रेत की वैध ईटीपी जारी कर रेत का परिवहन कराया जा रहा है। भिण्ड जिले में रेत ठेकेदार पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को पूर्ण संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जनवरी 2020-21 में कंपनी द्वारा रेत विक्रय मात्रा 1 लाख 63 हजार 714 घन मीटर से बढ़कर माह फरवरी 2020-21 में 2 लाख 85 हजार 161 घन मीटर हो गई है। पूर्व में ट्रेक्टरों की राॅयल्टी नगन्य जारी हो रही थी, जो वर्तमान में अब 200-300 टेक्ट्ररों में राॅयल्टी जारी हो रही है। वैध ठेकेदारों को जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

 मुरैना कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बताया कि मुरैना जिले में पुलिस द्वारा 29, राजस्व अधिकारियों द्वारा 41 ट्रेक्टर-ट्राॅली, पुलिस द्वारा 3 डंफर, 1 पोकलेन मशीन जप्त की गई है। 13 वाहनों की राजसात कार्रवाही में से अभी तक 12 वाहने राजसात की गई है। 

 माह फरवरी 2021 में रेत डम्फ के 38 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 6 हजार 389 ट्राॅली रेत से 12 हजार 778 घन मीटर रेत एवं अन्य 2 हजार 110 ट्राॅली से 4 हजार 279 घन मीटर कुल 8 हजार 499 ट्राॅली से 16 हजार 998 घन मीटर रेत जप्त करके मिट्टी में मिलाकर विनिष्टिकरण किया गया है। इस रेत की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये बताई गई है।

 पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने बताया कि चंबल रेंज के अन्तर्गत चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को अभी तक भिण्ड जिले में 58 लाख 90 हजार, मुरैना जिले में 38 लाख और दतिया जिले में 54 लाख रूपये वापस दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधों पर कार्रवाही हेतु पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल बनाकर गठित किये गये है। मुरैना में जो अवैध रेत की मंडिया लगती थी, वो समाप्त कर दी गई है। अब कोई मंडी नहीं लग रही है। पिछले दिनों चंबल नदी के किनारे लगभग 70 किलोमीटर एरिया में डंफ करके रखी रेत को नष्ट करके 38 लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी कीमत दो करोड़़ रूपये बताई गई है।  

कृषि विभाग ने किसानो के लिए जारी की समसामयिक सलाह

मुरैना 10 मार्च 2021/ किसानो को कृषि विभाग द्वारा समसामयिक सलाह जारी की गई है। किसानो से कहा गया है कि वे गेहूं फसल पकते ही अर्थात जब पत्तियां और तना पीला व सूखा दिखाई देने लगे, साथ ही दाना कड़ा हो जाए व दाने में नमी लगभग 20 से 25 प्रतिशत हो, तभी कटाई करे, कटाई के उपरांत गेहूं को बण्डल बनाकर 3 से 4 दिन तक धूप में सुखाकर गहाई, थ्रेसिंग करे। चना फसल की पत्तियां तथा तना सूख जाएव दाने में नाखुन गड़ाने पर न गड़े, तब फसल की कटाई करे तथा कटाई उपरांत 1 से 2 दिन धूप में सुखाकर फसल की गहाई करे। इसी तरह से सरसों फसल की 75 प्रतिशत फलियां सुनहरे रंग की हो जाए तो फसल की कटाई एवं मड़ाई करके दाने अलग कर लेना चाहिए। देरे से कटाई करने पर दानो के झड़ने की आशंका रहती है।  

कुटीर एवं ग्रामोद्योग में तीन योजनायें संचालित 

मुरैना 10 मार्च 2021/जिले में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के निम्नांकित घटकों की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है।  

 हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचालनालय

  विभागीय मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के लक्ष्य स्थगित है। विभागीय राज्य स्तरीय योजना एकीक्रत क्लस्टर विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 30 हाथकरघों बुनकरों को कौशल प्रशिक्षण एवं करघा प्रदाय हेतु राशि रू. 11.84 लाख स्वीक्रत की गई हैं, प्रशिक्षण हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम इकाई ग्वालियर है, प्रशिक्षण आयोजन उपरांत रोजगार में संलग्न कराया जाना सुनिश्चित है।  

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

   प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 20-21 हेतु जिले को 37 हितग्राहियों हेतु मार्जिन मनी राशि रू. 110.21 लाख का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके विरूद्ध 112 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गये, जिसमें से बैंकों द्वारा 20 प्रकरणों में स्वीक्िरत किये गये हैं। स्वीक्रत प्रकरणों में मार्जिन मनी राशि रू. 81.96 लाख है।

मध्यप्रदेश माॅटीकला बोर्ड

 वर्ष 2020-21 में माटी शिल्पियों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु 20 हितग्राहियों के आवेदन प्रशिक्षण संचालन हेतु माटीकला बोर्ड को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है जिसमें से वर्तमान में 02 प्रशिक्षणार्थी टेराकोटा शिल्प का 45 दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल में प्राप्त कर रहे हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर