आगामी पंचवर्षीय रोड़ मैप पुस्तक का कलेक्टर, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विमोचन





  

आजादी का अम्रत महोत्सव मिशन नगरोदय का शुभारंभ 

शहर की लाइफ लाइन सड़क का किया भूमिपूजन

मुरैना 12 मार्च 2021/ आजादी का अम्रत महोत्सव एवं मिशन नगरोदय कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मुरैना नगर निगम के टाउनहाॅल जीवाजीगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया द्वारा पंचवर्षीय रोड़ मैप पुस्तक का विमोचन भी किया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि नगरीय विकास एवं आवास द्वारा अगले 5 वर्ष के लिये प्रदेश की 407 नगरीय निकायों में आजादी का अम्रत महोत्सव एवं मिशन नगरोदय कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 3 माह तक चलेगा। इसमें स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयेाजित किये गये है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि नगर निगम द्वारा वर्ष 2026 तक मुरैना रोड़ मैप तैयार किया गया है। जिसमें निगम के अन्तर्गत निवासियों से अपील है कि अपने शहर के सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहभागिता दें। उन्होंने कहा कि मुरैना नगर निगम बने हुये अभी 5 वर्ष हुये है। अगली पंचवर्षीय योजना के लिये रोड़ मैप तैयार किया गया है। सभी के सहयोग से मुरैना नगर निगम भी ग्वालियर जैसे नगरों में देखा जाये, यह हम सभी की अपेक्षायें है। प्रदेश में इंदौर, भोपाल जैसे नगर निगम है। हमें भी अपने मुरैना नगर निगम को उसी तर्ज पर विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुरैना आत्मनिर्भर नगर निगम बनें, जिसमें शहरी अद्योसंरचना, स्वच्छ मुरैना, उद्योग, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, सुशासन, राजस्व वृद्धि, शिक्षा और पर्यावरण के विकास हों। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना नगर निगम में रोड़ नेटवर्क एवं कनेक्टीविटी हों, ट्रेफिक माॅबेलिटी एण्ड पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सूत्र सेवा, द्वितीय फेस की 23 वार्डो में 176 करोड़ रूपये की लागत से 253 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन 25 एमएलडी, सीवर शोधन संयंत्र क्षमता, 28 हजार 500 सीवर कनेक्शन किये जायेंगे। नगर निगम में स्ट्रार्म वाटर ड्रेनेज, जल प्रदाय, स्ट्रीट लाइट, सबके लिये आवास, स्पाॅट काॅम्पलेक्स, सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय, सेग्रीगेशन एवं निष्पादन, संग्रहण एवं परिवहन, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता सर्वेक्षण, सामाजिक सेमावेशी शहरी विकास, रात्रिकालीन आश्रय, दीनदयाल रसोई योजना, स्व-सहायता समूह एवं महिला सशक्तिकरण, समूह के द्वारा गणवेश प्रदाय, नगरीय नियोजन एवं शहरी अर्थव्यवस्था में सुधार, यातायात नगर, सिटी माॅल, आॅडिटोरियम सह वाणिज्यिक परिसर, गजक जोन, गौशाला एवं डेयरी पार्क, फूड प्रोसेसिंग, राजस्व एवं प्रशासनिक सुधार, टूरिस्ट सर्विस सेंटर, ककनमठ, बटेश्वरा, पढ़ावली, शनिचरा, चंबल सफारी, घड़ियाल क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में 3 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से शुक्ला होटल से लेकर बायपास तक डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता ने कहा है कि जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की बली आहूत कर दी है। मैं उन माताओं को शीश झुकाकर नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे पुत्रों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पंचवर्षीय रोड़ मैप से शहर को संुदर एवं सूरत बदलने वाला आने वाला समय होगा। आगे भी आने वाले 5 वर्षो में विकास कार्य अनवर्त जारी रहेंगे। 

पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने 3300 करोड़ रूपये की लागत से पंचवर्षीय रोड़ मैप का प्लान तैयार किया है, जिससे आने वाले दिनों में शहरों की सूरत बदल जायेगी।  

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, समाजसेवी श्री सोनू शर्मा बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे। 

30 दिवसीय निःशुल्क महिला टेलरिंग प्रशिक्षण संपन्न 

मुरैना 12 मार्च 2021/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा गरीब बेरोजगार महिलाओं को निःशुल्क महिला टेलरिंग प्रशिक्षण 9 फरवरी से 10 मार्च तक संचालित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार द्वारा किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का व्यवसाय पूर्ण मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलायें प्रशिक्षण पश्चात स्वयं स्वावलम्बी होकर स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सके। दो बैचों में 50 प्रशिक्षणार्थिया ने  प्रशिक्षण प्राप्त किया जो मुरैना जिले के विभिन्न ग्रामों से थीं। इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री आरपी गर्ग, फैकल्टी श्री रियाज खान, श्री जे.एस. प्रजापति एवं गेस्ट फैकल्टी श्रीमती पूजा शर्मा मौजूद थीं।         

अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आसपड़ोस  युवा संसद का आयोजन किया गया 

मुरैना 12 मार्च 2021/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा कार्यालय पर स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ पर आजादी का अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आसपड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय शर्मा (पूर्व पार्षद) कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि अमित जैन (बाल कल्याण समिति के सदस्य) एवं नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के जिला युवा अधिकारी श्री राकेश सिंह तोमर ने महापुरूषों के छायाचित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री राकेश सिंह तोमर ने आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी अम्रत महोत्सव एवं युवा संसद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवा लक्ष्य बनाकर कार्य करें, उन्हें सफलता आवश्य मिलेगी तथा शासन की समस्त योजनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा ने बताया कि आज पूरे भारत में आजादी महोत्सव का शुभारम्भ हुआ है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2021 तक चलेंगे। आजादी की याद दिलाने के लिये कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जैसे- पैदल यात्रा, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जाये एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज सिंह तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस महोत्सव पर चर्चा की और कहा हमें अपने महापुरूषों को याद करना है, जिन्होंने आजादी दिलाई और युवाओं को स्वयं के विकास के लिये कार्य करना है। स्वतंत्रता आंदोलन मेें महान क्रांतिकारियों को याद करते हुये अंग्रेजों के विरूद्ध आन्दोलन छेड़ने के बारे में जानकारी दी तथा किस तरह से अंग्रेजों से देश को मुक्त कराया गया यह सब भी उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया। 

प्रोफेसर डाॅ. विनायक सिंह तोमर ने कहा कि इतिहास के परिलक्ष्य में धरित धारणाओं का युवा संसद के प्रतिभागियों को जानकारी दी, उन्होंने 12 मार्च 1930 को दांडी मार्च अंग्रेजों को नमक कानून के विरूद्ध किये गये मार्च के बहुआयामी उद्देश्यों पर विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि अपने गाॅव में युवा संसद आयोजित कर आजादी के दिन जो शहीद हुऐ उन्हें याद करके श्रृद्धांजलि दें। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में लेखापाल दिलीप सुमन, रामविलाश शर्मा, अंकित भटेले, सागरिका बाथम, प्रशांत शर्मा, शशि कुशवाह, हरिओम बाथम, परीक्षत शर्मा एवं ब्लाॅक पहाड़गढ़, कैलारस, अम्बाह के युवा, महिला मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आश्रयगृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया 

मुरैना 12 मार्च 2021/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन और अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आश्रयगृह मुरैना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अपर जिला न्यायाधीश श्री अनीस खान ने शिविर में उपस्थितजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना बच्चों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार के संबंध में जानकारी दी। उन्होेंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी दी। शिविर में न्यायिक मजिस्टेट श्रीमती मधुबाला सोलंकी उपस्थित थीं। 

जिले में 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हुआ

मुरैना 12 मार्च 2021/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरूस्त करते हुये पात्रता पर्चियों के वितरण और वितरण पर्चियों पर खाद्यान्न का वितरण कार्य जारी है।    

      माह फरवरी 2021 तक 2 लाख 21 हजार 324 प्रचलित पात्रता पर्ची में से 28 फरवरी 21 तक 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।

      नवीन जारी पर्चियों में फरवरी माह में 32 हजार 852 नवीन पर्ची जारी की गई इनमें से 28 हजार 905 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया जो 88 प्रतिशत की उपलब्धी है।

पात्रता पर्ची प्राप्त न होने की शिकायतों की जांच कर पात्र पाये जाने पर जिला खाद्यान्न अधिकारी एवं जेएसओ लाॅगिन से राशन मित्र पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जा रही है। मुरैना जिले में शासन स्तर से प्राप्त समस्त पात्रता पर्चियों का वितरण संबंधित उपभोक्ताओं को स्थानीय निकाय के माध्यम से करवा दिया गया है जिन्हें नियमित राशन प्राप्त हो रहा है। 

      जिन हितग्राहियों को राशन प्राप्त करते समय बायोमैट्रिक दर्ज करने में परेशानी आती है, उनके जेएसओ लाॅगिन से नाॅमिनी बनाकर राशन उपलब्ध कराया जाता है।

      सूची का परीक्षण एवं सत्यापन करने एवं मृत व्यक्तियों का सूची से हटवाये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। 

जिले में 53 हजार 277 मैट्रिक टन उर्वरकों का भण्डारण

मुरैना 12 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशों के पालन में जिला विपणन अधिकारी मुरैन के क्रषि विभाग द्वारा निर्धारित रबी वर्ष 2021 के लिये दिये गये लक्ष्यों के विरूद्ध एवं कृषकों की मांग उपलब्धता के लिये उर्वरकों की प्रदाय  कंपनियों से उर्वरकों का भण्डारण केन्द्रवार किया जा रहा है। जिले में उर्वरकों की कमी नहीं रहे इसके लिये निरंतर मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार कार्यवाही जारी है।

      रबी वर्ष 2020-21 की पूर्ति के लिये 4 मार्च 2021 को जिले में उर्वरक भण्डारण केन्द्रों पर उर्वरक भण्डारण में यूरिया 30 हजार 991 मैट्रिक टन, डीएपी 16 हजार 785 मैट्रिक टन कुल 47 हजार 776 मैट्रिक टन भण्डारित थी। 8 मार्च तक जिले में यूरिया 34 हजार 191 मैट्रिक टन, डीएपी 19 हजार 86 मैट्रिक टन कुल 53 हजार 277 मैट्रिक टन उर्वरकों की उपलब्धता है।  

23 अवैध काॅलोनी के विरूद्ध हुई कार्रवाही 

मुरैना 12 मार्च 2021/ शासन के निर्देशानुसार बगैर अनुमति के बन रही अवैध काॅलोनियों की रोकथाम की कार्रवाही जारी है। 8 फरवरी से 8 मार्च 2021 से तहसील मुरैना में 13, जौरा तहसील में 2, पोरसा में 5 और तहसील अम्बाह में 3 अवैध काॅलोनी के विरूद्ध कार्रवाही की गई है। 

तहसीलदार मुरैना, पोरसा, अम्बाह और मुरैना के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार इन अवैध काॅलोनियां के संबंध में काॅलोनाइजरों से संबंधित काॅलोनियों के नक्शे, खसरा, डायवर्सन संबंधी रिपोर्ट ली जा रही है।

अनियमितता करने वाले 3 समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफ.आई.आर. 

मुरैना 12 मार्च 2021/ बाजरा खरीदी में अनियमितता पाये जाने पर 3 समिति प्रबंधकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी रिपोर्ट शासन को अर्द्धशासकीय पत्र से 6 मार्च 2021 को भेजी गई है। 

जिन तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें जौरा तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवगढ़ के प्रबंधक मनोज डण्डोतिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धमकन के प्रबंधक गोरेलाल, उपेन्द्र कुशवाह और मुरैना तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिड़ावली के प्रबंधक मुरारी लाल शर्मा है। वर्तमान में तीन प्रबंधक जमानत पर है।

आहरण, संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण  संपन्न 

मुरैना 12 मार्च 2021/ आयुक्त कोष लेखा मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आई.एफ.एम.आई.एस. के विभिन्न माॅड्यूलों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र मुरैना में कराया गया। वर्तमान में कर्मचारियों, अधिकारियों के समस्त प्रकार के स्वतत्वों का आहरण, भुगतान आई.एफ.एम.आई.एस. साॅफ्टवेयर के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें वेतन भत्ते व पेंशन आदि भी शामिल है।    

शासन की मंशा है कि शासकीय सेवकों को उनके पेंशन एवं देय स्वत्वों का भुगतान उसकी सेवानिवृत्ति पर हो जाये। यह प्रशिक्षण हेण्डसआॅन कराया गया है। तकनीकी आधार पर समस्या नहीं आये। इस हेतु क्या-क्या सावधानियां बरती जायें। इसका ध्यान रखा गया है। सिस्टम पर हेण्डसआॅन प्रेक्टिस टेस्ट यूआरएल पर कराया गया है।  

इस प्रशिक्षण से अब तकनीकी समस्याओं में निश्चित ही कमी आयेगी। यदि कोई समस्या आयेगी तो ट्रेजरी स्तर से निराकरण हो जायेगा। यह प्रशिक्षण कोषालय के सिस्टम मैनेजर श्री संजय शर्मा द्वारा दिया गया। इसमें वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री सुनील श्रीवास्तव, जिला पेंशन अधिकारी श्री आरकेएस तोमर द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये गये । 

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध

मुरैना 12 मार्च 2021/ अमानक पाये गये यूरिया उर्वरक के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक पीसी पटेल ने लगाया है।              

श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी आई.पी.एल. चंबल क्रय-विक्रय सह. समिति पोरसा का उर्वरक यूरिया का विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 12 फरवरी 2021 को लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। श्री पटेल ने इस उर्वरक के बैच लाॅट क्रमांक 20/जे/20 एवं नमूना कोड बीकेएस-0044 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।       

आँगनवाड़ी केन्द्र¨ं के संचालन एवं जानकारी प्राप्त करने प¨षण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ

मुरैना 12 मार्च 2021/भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 52 जिल¨ं के 97 हजार 135 आँगनवाड़ी केन्द्र¨ं के संचालन एवं उनके माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिये प¨षण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ की गई है।  

संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रदेश में पूर्व से प्ब्क्ै.ब्।ै का संचालन करने वाले 16 जिल¨ं की 27 हजार 819 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं क¨ माह अप्रैल, 2021 से एवं शेष 36 जिल¨ं की 69 हजार 316  आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं क¨ माह मार्च, 2021 से प¨षण ट्रेकर एप का उपय¨ग उनके स्वयं के म¨बाइल अथवा शासकीय म¨बाइल से किये जाने के लिये 200 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जिला कार्यक्रम अधिकारिय¨ं के माध्यम से सीधे आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं के खाते में भेजी जायेगी।  

इस राशि से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं उनकी स्थानीय आवश्यकतानुसार बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाले सर्विस प्र¨वाइडर का नेट कनेक्शन लेकर प¨षण ट्रेकर एप, प्डड, सम्पर्क एप्लीकेशन तथा अन्य विभागीय इंटरनेट से संबंधित कायर्¨ं क¨ संपादित करेंगी।     

विद्यार्थिय¨ं के ैज्म्।ड आधारित शिक्षण हेतु उन्मुखीकरण 16-17 मार्च क¨

मुरैना 12 मार्च 2021/विद्यार्थिय¨ं क¨ ैज्म्।ड आधारित शिक्षण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग 1500 विद्यालय¨ं के शिक्षक¨ क¨ द¨ दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम  16-17 मार्च 2021 क¨ यू-ट्युब द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के स्टीम विशेषज्ञ¨ं द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। प्रतिदिन लाइव प्रश्न¨त्तरी का सत्र भी आय¨जित ह¨गा, जिसमे प्रतिभागिय¨ं की स्टीम पद्धति आधारित प्रश्न¨ं का समाधान किया जायेगा।   

      संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य अ©र जिला परिय¨जना समन्वयक क¨ इस संबंध में निर्देश जारी किए है। संबंधित शिक्षक 16 मार्च 2021 क¨ यूट्यूब लाइव लिंक ल्वनजनइम स्पदारू- ीजजचेरू//लवनजन.इम/गबइल्2ज्2195े अ©र 17 मार्च 2021 क¨  यूट्यूब लाइव लिंक ल्वनजनइम स्पदारू- ीजजचेरू//लवनजन.इम/7भ्ब्भ्न्रप1-उ0 पर आॅनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

      उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रथम चरण में स्टीम शिक्षा की स्थानीय परिस्थितिय¨ं में प्रभाव देखने के लिए 1500 स्टीम विद्यालय¨ं का चयन किया गया है। इसी अनुक्रम में सर्वप्रथम स्टीम आधारित शिक्षण अधिगम उपागम  पर द¨ दिवसीय उन्मुखीकरण 1500 स्टीम विद्यालय¨ं के प्राचार्य, हेडमास्टर, अ©र समस्त शिक्षक¨ं क¨ एवं डाइट के सभी अकादमिक विशेषज्ञ¨ं, ।च्ब्ए ठत्ब्ब्ए ठ।ब्एवं ब्।ब् क¨ दिया जाना है। स्कूल¨ं में नई शिक्षा नीति के तहत ैज्म्।ड (विज्ञान, प्र©द्य¨गिकी, इंजीनियरिंग, कला अ©र गणित) पद्धति का उपय¨ग बच्च¨ं क¨ अधिक र¨चक अ©र ज्ञानवर्धक तरीके से पढ़ाने के लिए किया जाएगा। 

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का अभियान 31 मार्च तक

मुरैना 12 मार्च 2021/मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण के अन्तर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में सलंग्न असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन का कार्य 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा। श्रम विभाग द्वारा इस आशय के निर्देंश सभी संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को जारी किये है। निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये 2 अक्टूबर 2020 से तीन माह का विशेष पंजीयन अभियान चलाया गया था। अभियान की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है। 

 

अशासकीय विद्यालय¨ं की मान्यता नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 मार्च 2021 

मुरैना 12 मार्च 2021/स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय विद्यालय¨ं की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 कर दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध समस्त अशासकीय विद्यालय आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क एकमुश्त या तीन किश्त¨ं में 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा।

      राज्य शासन ने क¨विड-19 संक्रमण अ©र छात्रहित क¨ दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाअ¨ं की मान्यता नियम, 2017 के अनुसार प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हुए मान्यता नवीनीकरण क¨ 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए मान्य किया गया है। इसके पूर्व आॅनलाइन आवेदन अपल¨ड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 किया गया है।   

      जिन अशासकीय विद्यालय¨ं ने पूर्व के निर्देश¨ं के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे अ©र उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है, उसे यथावत मान्य किया गया है। ज¨ अशासकीय विद्यालय¨ं निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके हैं किंतु उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पुनः शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं ह¨गी। मान्यता नवीनीकरण के लिए निर्धारित शुल्क क¨ 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा जिसमें सत्र 2020-21 अ©र सत्र 2021-22 का शुल्क भी शामिल ह¨ग ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर