अम्बाह, पोरसा क्षेत्र में हुई आगजनी की घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जाटव , पीड़ितों से मुलाक़ात कर दी सहायता राशी और हर संभव मदद का आश्वाशन







मुरैना। मौसम में अचानक गर्माहट आने की वजह से मंगलवार को अधिकतम पारा 3 डिग्री चढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया I जिससे पोरसा क्षेत्र में तेज हवा के साथ आई आग की चिंगारी से आस पास की ग्राम पंचायतों के कई घरों में आग लग गई I इस घटना से कई लोगो का भारी नुक्सान होगया I किसी की घर में पड़ी फसले जल गई , किसी की भेंस बकरी आग की चपेट में आ गई, तो किसी के घर में पड़े महंगे सामान आग की लपटों में जल गए I घटना की जानकारी पाकर विधायक कमलेश जाटव अधिकारीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मौका मौका मुआयना किया I विधायक जाटव ने वार्ड 15 ग्राम पूठा, पोरसा में पीड़ित परिवारों के सदस्य आशाराम बरैठा, रामकिशोर बरैठा, गौरीशंकर बरैठा, अमर सिंह बरैठा, विनोद बरैठा को 10000-10000 हजार की स्वंय द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी I साथ ही अधिकारीयों को निर्देश देकर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत यहां पर पानी की समस्या का समाधान करवाने परिवार का राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , BPL कार्ड बनवाने की बात कहीं I विधायक जाटव ने मेहदोरा रोड ग्राम बुधारा, पोरसा में पीड़ित सुखराम राजावत और ग्राम : श्यामपुरकला, पूठा, अम्बाह में पीड़ित गजेंद्र सिंह परमार से मुलाकात कर उन्हें 5000-5000 रुपये की स्वयं द्वारा आर्थिक सहायता दी और हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया I साथ ही अधिकारीयों को आदेश देकर घायल भेंसो का निशुल्क इलाज करने के निर्देश दिए I इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और नेतागण भी उपस्तिथ रहें I

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर