सायरन की धुन दूर तक गूँजती रही, दिया संदेश कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं
मुरैना जिले में भी कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया
पूर्व विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जीवाजीगंज में द्वितीय दिन लोंगो को बाटे मास्क
24 मार्च 2021/ वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए बुधवार को मुरैना जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान जीवाजींगज मुरैना में चलाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, पूर्व सभापति श्री अनिल गोयल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान में मास्क वितरण किये। बुधवार को को प्रातः 11 बजे सायरन की आवाज सुनने के बाद उन्होंने जीवाजीगंज परिसर में आम जनों को मास्क वितरित किए। साथ ही आह्वान किया कि मास्क पहनकर खुद भी कोरोना से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें। सायरन की आवाज इतनी तेज गति से बजाई गई कि निगम के अन्तर्गत अधिकतर क्षेत्रों में दूर-दूर गंूजती सुनाई दी।
इस आयोजन के जरिए जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ।
इस अवसर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुरैना शहर के प्रमुख मार्गो पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना नितांत जरूरी है। जीवाजीगंज स्थित कोचिंग सेन्टरों पर भी निकलने वाले छात्र-छात्राओं को मास्क वितरण किये। दुकानों के सामने अधिकारियों द्वारा गोल घेरे भी बनवाये गए। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएँ।
ग्राम पंचायत तिलोंजरी के उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य निलंबित
मुरैना 24 मार्च 2021/ शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में ग्राम पंचायत तिलोंजरी के उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विदित है कि उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य द्वारा शासकीय कार्य में कोई रूचि नहीं ली गई तथा आंगनवाड़ी भवनों में निर्माण में 2017-18 की स्वीकृति होने के बाद 2 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई थी। केबल काॅलम के गड्डे खुदाई कार्य तक ही निर्माण कार्य सीमिति हुआ। इन सब आरापो को मानते हुये उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत सहराना के सचिव निलंबित
मुरैना 24 मार्च 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सहराना के पंचायत सचिव आदिराम सिंह सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पंचायत सचिव आदिराम सिंह सिकरवार द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही करने, समय-समय पर जनपद स्तर पर बैठकों में उपस्थित नहीं होने, अन्न उत्सव जैसे महत्वूपर्ण कार्यक्रम अनुपस्थित पाये गये। इन सब आरोपों को मानते हुये ग्राम पंचायत सहराना के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिले में गेहूं खरीदी 1 अप्रेल से
जिले में 68 खरीदी केन्द बनाये
मुरैना 24 मार्च 2021/ मध्यप्रदेश शासन नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार गेहूं की खरीदी 1 अप्रेल से 15 मई तक की जाना है। इसके लिये जिले स्तर पर सभी प्रबंध कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में कर लिये गये है। जिले में खरीदी केन्द्र के लिये 68 केन्द्र बनाये गये है। जिसमें पोरसा में 8, अम्बाह में 10, मुरैना में 17, जौरा में 20, कैलारस में 6, सलबगढ़ में 7 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। खरीदी केन्द्रों पर कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि सभी पंजीकृत किसानों के वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सत्यापन की काॅपी संबंधित पंचायत भवन और खरीदी केन्द्र पर चस्पा की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर एक नोडल व 10 केन्द्रों पर एक जोनल आॅफीसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर से अलग-अलग ब्लाॅकों के लिये निगरानी टीम गठित कर दी गई है। किसानों को एसएमएस मिलने पर अपना माल संबंधित सोसायटियों पर विक्रय के लिये पहंुचे।
पोरसा विकासखण्ड के लिये विपणन सहकारी संस्था पोरसा, प्राथमिक साख सहकारी समिति अर्रोन, प्राथमिक साख सहकारी समिति रजौधा, प्राथमिक साख सहकारी समिति सेंथरा अहीर, प्राथमिक साख सहकारी समिति उसेदपुर, प्राथमिक साख सहकारी समिति कसमड़ा, प्राथमिक साख सहकारी समिति भवनपुरा, प्राथमिक साख सहकारी समिति कुरेेंठा खरीदी केन्द्र बनाये गये है।
अम्बाह विकासखण्ड के लिये प्राथमिक साख सहकारी समिति दिमनी, प्राथमिक साख सहकारी समिति सिकरोड़ी, प्राथमिक साख सहकारी समिति बिरहरूआ, प्राथमिक साख सहकारी समिति लल्लूबसई, प्राथमिक साख सहकारी समिति खड़ियाहार, प्राथमिक साख सहकारी समिति बरबाई, प्राथमिक साख सहकारी समिति रछेड़, गोठ, विपणन सहकारी समिति अम्बाह और प्राथमिक साख सहकारी समिति रिठोना केन्द्र बनाये गये है।
मुरैना विकासखण्ड के लिये विपणन सहकारी समिति मुरैना, प्राथमिक साख सहकारी समिति नावली-बड़ागांव, शिवलाल का पुरा, अजनौधा, जारह, जींगनी, बिचैला, पिपरसेवा, जैतपुर, नूरावाद, रिठोराकला, दीखतपुरा, मिरगपुरा, जरेरूआ, दतहरा, पढ़ावली, सुरजनपुर और रामपुरगंज में खरीदी केन्द्र बनाये गये है।
जौरा विकासखण्ड के लिये विपणन सहकारी समिति जौरा, खांड़ोली, खनेता, निटहरा, मुन्द्रावजा, परसौटा, सुजानगढ़ी, मैनाबसई, पहाडगढ़, चैना, बिश्नोरी, भैंसरौली, पचोखरा, गलेथा, उत्तमपुरा, रजौधा, अरहेला, लोहबसई, दुर्गेश स्व-सहायता समूह बघेल, शिवशंकर स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत हड़ावांसी जौरा में खरीदी केन्द्र बनाये गये है।
कैलारस विकासखण्ड केे लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कैलारस, विपणन सहकारी समिति कैलारस, मामचैन, तिलोंजरी, सुजर्मा, खोंड़ेरा में खरीदी केन्द्र बनाये गये है।
सबलगढ़ जनपद के लिये विपणन सहकारी संस्था सबलगढ़, टेंटरा, रामपुरकलां, झुण्डपुरा, कुतधान, पहाड़ी और कुल्होली में खरीदी केन्द्र बनाये गये है। इन खरीदी केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से उपस्थित होकर किसानों के एफएक्यू क्वालिटी की फसल हेतु टोकन करवायेंगे। उपार्जन केन्द्र पर प्रतिदिन तुलाई समाप्त होने तक संबंधित कर्मचारी खरीदी पर मौजूद रहेंगे।
बढ़ते क¨र¨ना संक्रमण क¨ देखते हुए जरूरी सावधानियाँ बरतें, सभी नागरिक उपाय¨ं क¨ अपनाएँ
मुख्यमंत्री श्री च©हान की धर्मगुरुअ¨ं, विभिन्न दल¨ं अ©र मीडिया प्रतिनिधिय¨ं से सहय¨ग की अपील
मुरैना 24 मार्च 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह च©हान ने प्रदेश में क¨र¨ना के बढ़ रहे मामल¨ं के दृष्टिगत धर्मगुरुअ¨ं, राजनीतिक दल¨ं, विभिन्न संगठन¨ं अ©र मीडिया के मित्र¨ं से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहय¨ग देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री च©हान इन वगर्¨ं क¨ पत्र लिखकर भी यह आग्रह कर रहे हैं कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अ©र मेरी ह¨ली मेरे घर के अभियान में सहय¨ग प्रदान करें।
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि संक्रमण की चैन त¨ड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने ह¨ंगे, त¨ अवश्य उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा जागरूकता अभियान में सभी का सहय¨ग आवश्यक है। आर्थिक गतिविधियाँ संचालित ह¨ती रहेंगी, लेकिन संक्रमण क¨ र¨कना राज्य शासन की सवर्¨च्च प्राथमिकता है। जहाँ एक अ©र उपचार अ©र अन्य व्यवस्थाअ¨ं क¨ सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं नागरिक¨ं के बीच यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में अ©र देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपय¨ग करें। अन्य सावधानिय¨ं का भी पालन करें।
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने आज क¨र¨ना संक्रमण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारिय¨ं से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके अनुसार करीब 1700 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इंद©र में इनकी संख्या 450 अ©र भ¨पाल में 385 है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थान¨ं विशेष रूप से इंद©र अ©र भ¨पाल इन द¨न¨ं नगर¨ं में आवश्यक सावधानियाँ अपनाना ह¨ंगी।
---