एक रोटी एक जन जन कल्याण समिति ने बालाजी मंदिर पर किया पौधारोपण






मुरैना। आज एक रोटी एक जान ने मुरैना एसएएफ ग्राउंड स्थित बालाजी मंदिर पर एक पौधा एक जान अभियान के तहत एकादशी के दिन आधा सैकड़ा पौधे रोपित किए जिसमें फूल, फल, औषधि आदि के पौधे थे और साथ ही समिति द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु मुरैना शहर में नई पहल शुरू की गई है कि स्थान आप बताएं पौधे हम लगाएंगे और सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक इस पहल में हिस्सा ले पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। पौधे लगाने वालों में मुख्य रूप से सुमित गर्ग अमित बंसल सलाहकार अशोक सिंह भदोरिया धीरेंद्र तोमर राजेश राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खान प्रवीण शर्मा और मंदिर के पुजारी आदि शामिल रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर