प्रायोगिक कार्य अंतर्गत बीएसडब्ल्यू के प्रतिभागी कर रहे हैं जन समुदाय को जागरूक
मुरैना। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग मुरैना द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके प्रतिभागी छात्र- छात्राओं द्वारा समुदाय को विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता किया जा रहा है बीएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष की प्रतिभागी छात्रा शायरा खान द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन समुदाय को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल प्रदूषण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा,राज्य कृषक आयोग, रेशम पालन, वन अधिकार कानून, मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना, कृषि में महिलाओं की भागीदारी, भूमि हीन व्यक्तियों के लिए घर, जमीन का अधिकार आदि विषयों के प्रति जागरूकता संगोष्ठी,रैली, संवाद, बैठक आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर जन समुदाय में इन विषयों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है इसी क्रम में मुरैना गांव के दाऊजी नगर में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के मेंटर संदीप सेंगर श्रीमती वंदना पाठक, श्रीमती सुधा मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया । उपस्थित जन समुदाय को शायरा खान एवं मेंटर संदीप सेंगर, वंदना पाठक द्वारा कृषि में महिलाओं की भागीदारी एवं स्वरोजगार हेतु रेशम पालन योजना के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर उन्हें स्वरोजगार हेतु स्वयं सहायता समूह बनाकर मधुमक्खी पालन, रेशम पालन आदि के माध्यम से छोटे-छोटे कुटीर उद्योग संचालन करने की सलाह एवं विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उद्योग विभाग खादी ग्राम उद्योग एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत इन उद्योगों को संचालन करने हेतु मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं ऋण की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।