जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है जागरुकता अभियान: मुख्यमंत्री चौहान




अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएँ 

मुख्यमंत्री ने जिलों से की बातचीत  

मुरैना 22 मार्च 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि प्रदेशवासिय¨ं क¨ हर स्थिति में फिर से फैल रहे क¨र¨ना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। श्श्मेरी सुरक्षा-मेरा मास्कश्श् पर पालन करते हुए हर व्यक्ति क¨ अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपय¨ग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी ह¨ं या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान क¨ सफल बनाएँ। क¨र¨ना का कहर गहरा ह¨ इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने ह¨ंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिल¨ं में सावधानी बढ़ानी ह¨गी। रविवार क¨ कुछ नगर¨ं में लाक डाउन अ©र कुछ जिल¨ं में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च क¨ पूर्वान्ह 11 बजे अ©र शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी ल¨ग द¨ मिनिट कार्य र¨क कर मास्क पहनें, अन्य ल¨ग¨ं क¨ भी मास्क के उपय¨ग के लिए प्रेरित करें।   

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही स¨शल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तिय¨ं से अधिक की भागीदारी ह¨ने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेल¨ं अ©र अन्य उत्सव¨ं के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि जिल¨ं में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी ह¨ पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए  जिला स्तर पर  स्व-सहायता समूह¨ं से मास्क बनवाएँ अ©र उनका उपय¨ग सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री च©हान आज मंत्रालय से वीडिय¨ कान्फ्रेंस द्वारा जिल¨ं के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य¨ं से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने जिल¨ं के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य¨ं से सुझाव भी प्राप्त किए। वीडिय¨ काॅन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में क¨र¨ना संक्रमण के ज¨ मामले सामने आ रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण द¨ बड़े नगर¨ं इंद©र अ©र भ¨पाल के हैं। इंद©र अ©र भ¨पाल नगर¨ं का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरण¨ं का क्रमशः 27 अ©र 25 है। वीडिय¨ काॅन्फ्रेस में गृह मंत्री डाॅ. नर¨त्तम मिश्र,  स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम च©धरी अ©र मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री म¨हम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा ह¨ जाएगा।    

जन-जागरण अभियान ज¨र-श¨र से चलाएँ

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि अ©र अधिकारी स्वयं मास्क लगाएँ अ©र इसका फ¨ट¨ ष्मेरा मास्क-मेरी सुरक्षाष् स्ल¨गन के साथ स¨शल मीडिया पर प¨स्ट भी करें। इस प्रचार अभियान का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हमें मध्यप्रदेश क¨ लाक डाउन की अ¨र नहीं ले जाना है। प्रदेश में बहुत मुश्किल से अर्थ-व्यवस्था क¨ पटरी पर लाने का कार्य हुआ है। छ¨टे कार¨बारिय¨ं अ©र र¨ज कमाने-खाने वाल¨ं क¨ बढ़ते क¨र¨ना संक्रमण से सर्वाधिक हानि ह¨ती है। प्रदेश की जनता के हित में हम सभी क¨ फेस मास्क का उपय¨ग अनिवार्य रूप से करना है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा ल¨ग¨ं क¨ सुबह 11 बजे अ©र  शाम 7 बजे मास्क लगाकर, मास्क लगाने की समझाइश दें। उन ल¨ग¨ं क¨ र¨कें-ट¨कें जिन्ह¨ंने मास्क नहीं लगाए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-कल्याण के इस कार्य में सभी धर्मगुरु भी सहय¨ग करें अ©र  ल¨ग¨ं क¨ मास्क लगाने की अपील करें। इसके अलावा सभी जन-प्रतिनिधि जैसे सांसद, विधायक अनिवार्य रूप से नागरिक¨ं क¨ मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।  इस कार्य में सामाजिक संगठन भी सक्रिय ह¨ं। एन.एस.एस अ©र एन.सी.सी. जैसे संगठन¨ं के कार्यकर्ता भी जुटें। सभी मिलकर क¨र¨ना से बचाव के अभियान क¨ सफल बनाएँ। दुकान¨ं के बाहर सर्किल बनाए जाएँ ताकि ल¨ग परस्पर दूरी के साथ खड़े ह¨ं अ©र दुकानदार से सामान खरीदते समय संक्रमण क¨ टाला जा सके। 

मेरी ह¨ली-मेरे घर

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि कुछ सप्ताह यह अभियान निरंतर चले। हम सभी सतर्क रहें। मेले भी न लगाएँ। बीस से अधिक संख्या के आय¨जन न ह¨ं। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि क¨र¨ना की रफ्तार थम जाए, इसके लिए सभी क¨ जुटना ह¨गा, तभी हम मध्यप्रदेश क¨ सुरक्षित रखने में कामयाब ह¨ंगे। श्श्मेरी ह¨ली-मेरे घरश्श् के नारे क¨ लागू करें। अन्य त्य©हार भी परिवार के स्तर पर ही मनाए जाएँ। स¨शल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही नहीं ह¨ना चाहिए। 

जिल¨ं की भागीदारी

वीडिय¨ काँन्फ्रेंस में रतलाम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बताया गया कि राजस्थान अ©र गुजरात सीमाअ¨ं के कारण सतर्कता बरती जा रही। अश¨क नगर जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि ह¨ली के अवसर पर ह¨ने वाला करीला मेला संक्रमण से बचाव की दृष्टि से स्थगित करना उचित रहेगा। निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक ही उत्तरप्रदेश के नगर झाँसी में काफी संख्या संक्रमित ल¨ग हैं, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। वीडिय¨ काँन्फ्रेंस में श्य¨पुर, विदिशा से भी भागीदारी हुई। इस अवसर पर अनेक जिल¨ं से मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ सरकार कार्यकाल का एक वर्ष पूरा ह¨ने पर बधाई भी दी गई।

जिले के अन्तर्गत साप्ताहिक अवकाश का कड़ाई से होगा पालन - कलेक्टर 

मुरैना में क्रायसिस मैनेजमेन्ट की वीडियो काॅन्फ्रेस में साप्ताहिक अवकाश रहे व्यापारी करें सहयोग  

पूरे प्रदेश के साथ-साथ कई जिलों में कोरोना फिर से गति पकड़ रहा है। कोरोना से बचने के लिये सभी को एतिहात बरतने की जरूरत हैै। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर मुरैना क्रायसिस मैनेजमेन्ट की वीडियो काॅन्फ्रेस में विधायक एवं जिला अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि साप्ताहिक अवकाश शतप्रतिशत रहे। व्यापारी इसमें सहयोग करें। तभी कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। क्रायसिस मैनेजमेन्ट के सदस्यों ने जिले के आमजन व व्यापारियों से पुरजोर अपील की है कि जिले में जिस कस्बे में जो साप्ताहिक अवकाश का दिन निश्चित है, उस दिन अवकाश का सख्ती से पालन हो। क्रायसेस मैनेजमेन्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि रोको-टोको अभियान जारी रहे। होली पर सामुहिक त्यौहार न मनायें। जिस जिले में 20 से अधिक केस प्रतिदिन निकल रहे है, उन जिलों में क्रायसेस मैनेजमेन्ट की समिति निर्णय लेगी। व्हीसी में क्रायसेस मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियों ने जिले के अन्तर्गत भंडारे, जिले में मेले, दंगल और सामुहिक बड़े कार्यक्रम आयोजन न करने का प्रस्ताव भी रखा।          

इस अवसर पर एनआईसी कक्ष मुरैना में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिह रजौधा, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व सभापति श्री अनिल गोयल, समाजसेवी श्री गोपालदास गांधी, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, विभिन्न दलों के सदस्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, होमगार्ड, आरटीओ, पीएचई विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

कोविड को ध्यान में रखते हुये सामुहिक होली नहीं मनाने का निर्णय शांति समिति के सदस्यों ने लिया   




मुरैना 22 मार्च 2021/ प्रदेश में कोरोना फिर से तीव्र गति से बढने लगा है। कोविड से बचने के लिये हम सभी को एतिहात बरतने होंगे। इसके लिये 29 मार्च को शुभरात एवं होली का त्यौहार सामूहिक रूप से नहीं मनाने का निर्णय जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने लिया है। बैठक में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय, अंबाह विधायक श्री कमलेश जाटव, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री रोशन कुमार सिंह, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम मुरैना, संयुक्त कलेक्टर, शांति समिति के सदस्य, पत्रकारगण उपस्थित थे। 

      जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों के निर्णय पर कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि इस वर्ष होली का त्यौहार सभी लोग अपने घरों पर मनायें। होली का त्यौहार सामूहिक रूप से झुंड बनाकर नहीं मनायें। इस प्रकार की अपील कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन तथा शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से की है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड में एतिहात बरतने की जरूरत है। इसलिये जिले में किसी प्रकार के भंडारे, बड़े आयोजन नहीं किये जायें। इसमें सुरक्षा के तौर पर एतिहात बरतें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। दुकानदार किसी को भी डीजे किराये पर न दें। प्रतिबंध के बाद भी डीजे किसी स्थान पर बजते हुये पाया गया तो डीजे को जब्त किया जायेगा और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि निगम के माध्यम से कचरा गाड़ियों पर सेनेटाइजर मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिये संदेश दिया जायेगा। इसके बावजूद भी सभी को एतिहात बरतने होंगे। कोविड हमारे जिले में पैर न पसारे हम सभी को सुरक्षित रहने के लिये कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

      जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि होली के समय जौरा, कैलारस एवं मुरैना दुपहिया वाहन पर नवयुवक तीन तीन सवारियां बैठकर गली मोहल्लों से निकलकर शोर शराबा करते हैं इसके लिये पुलिस मुस्तैदी से दायित्वों को संभाले। इस पर पुलिस अधीक्षक ने विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा की बात को प्राथमिकता से लेते हुये कस्बों में पर्याप्त पुलिस बल लगाने का आश्वासन दिया।

      शांति समिति की बैैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे ने कहा कि इस बार सामूहिक होली मनाने व जलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी लोग कोविड से बचने के लिये अपने घरों पर अपने परिवार के साथ बैठकर होली का आनंद उठायें। सामूहिक होली से इस बार तौबा करें। 

      कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सुझावों को गंभीरता से सुना और उनका अक्षरशः पालन कराने का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक कर लें। व्यापारी अपनी दुकान के सामने गोले बनवायें और कोविड नियमों का पालन करें। स्वयं मास्क लगायें व दूसरों को लगवायें। जिले में रोको टोको अभियान चलायें। कोविड का पालन नहीं करने पर या मास्क नहीं लगाने पर फाइन भी होगा। 

      होली के अवसर पर ड्राय डे रहे। इसके आदेश पूर्व से जारी किये जायें।

खरीदी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर श्री कार्तिकेयन 

दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिये निर्देश




मुरैना 22 मार्च 2021/ प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी सरसों गेंहू चना खरीदी का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना है। इसके लिये जिले में खरीदी केन्द्र एवं खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने की जिम्मेदारी उपसंचालक कृषि और डीएमओ मार्फेट को सौंपी गई थीं, किंतु उक्त अधिकारियों ने कार्य में रूचि नहीं ली इसलिये  कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने दोंनो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, समस्त जिलाधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित थे।

      कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने खरीदी केन्द्र की समीक्षा की जिसमें जिले में 68 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 8 केन्द्र चना खरीदी के लिये भी शामिल हैं जिले में किसानों के सरसों खरीदी के लिये 33995 और चना के लिये 1083 पंजीयन किये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि सरसों के लिये 54056 हेक्टेयर जमीन एवं 1235 हेक्टेयर चना के लिये चिन्हित की गई थी। इन खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त सुविधायें तौल कांटे आदि की जानकारी उपसंचालक क्रषि पर न होने के आरोप में कलेक्टर ने उपसंचालक पीसी पटेल को कारण बाताओ नोटिस तथा एक वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने उपसंचालक पीसी पटेल को प्रत्येक दिन 6-6 सेंटरों का अवलोकन करने के निर्देश दिये। प्रति सेंटर पर एक घंटा रूककर व्यवस्थायें करने के भी निर्देश दिये उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों पर आरईओ नियुक्त किये गये हैं। आरईओ सेंटर पर ही मिलेें। अक्समात मेरे द्वारा किसी भी खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उस दौरान आरईओ मौके पर नहीं मिला तो उसका वेतन काट दूंगा और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। सेंटरों पर छाया पानी तौल कांटे, बारदाना, कम्प्यूटर आॅपरेटर, हंबाल सभी के पुख्ता इंतजाम कर दिये जायें। जिले के किसी भी खरीदी केन्द्र पर लाॅयन आॅर्डर की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिये।

      कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने बारदाने की समीक्षा की जिसमें जिले को 14 लाख बैग बारदाने की जरूरत है। जिसमें अभी मात्र 8 लाख 60 हजार बारदाना उपलब्ध है। कलेक्टर ने कहा कि अगर खरीदी 22 मार्च से की गई होती तो खरीदी केन्द्रों पर बारदाना भी अभी तक नहीं पहुंचाया गया। इस प्रकार की ट्रांसपोर्टेशन में लापरवाही ठीक नहीं है। डीएमओ एप्रेस प्रेमी को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीडीएस पात्रता पर्ची कोविड एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत बनवायें

कलेक्टर ने प्रत्येक जनपद सीईओ को पिछली बैठक में इस प्रकार के निर्देश दिये थे कि जिले में 6 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष हैं जिसमें 31 मार्च तक कार्ड बनवाने पर हितग्राही से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। इसके बावजूद भी आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी नहीं आ रही थी। जब कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देश दिये तो समस्त सीईओ ने एक स्वर में जवाब दिया कि अधिकतर लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं अब हमारी जनपदों में लोग शेष नहीं हैं। कलेक्टर ने इस पर निर्देश दिये कि समस्त जनपद सीईओ 22 मार्च को होने वाली टीएल बैठक में इस प्रकार का प्रमाणपत्र दें कि हमारे यहां इतने लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने थे, इतने के बन चुके हैं और इतने किन्ही कारणवश बनना संभव नहीं हैं। इस प्रकार का प्रमाणपत्र समस्त जनपद सीईओ को देना था किंतु समस्त जनपद सीईओ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और प्रमाण पत्र एक भी जनपद सीईओ ने नहीं दिया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये 23 मार्च को होने वाले रोको टोको अभियान में अपने अपने क्षेत्र के मुख्य चैराहे पर 2-2 हजार मास्क स्वयं के वेतन से खरीदकर लोगों को निशुल्क बंटवायेंगे। नगरीय निकायों के सीएमओ अपनी निकाय में 500-500 मास्क निशुल्क अपने वेतन से क्रय करके वितरण क्रय करायेंगे।

नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से जल शक्ति मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया   



मुरैना 22 मार्च 2021/ विवेकानंद युवा मण्डल रजौधा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से जल शक्ति मिशन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को विवेकानंद बाल ग्रह प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा है कि प्रकृति के द्वारा मानवता के लिए जल एक अनमोल उपहार है। जल ही जीवन है, भारत व अन्य कई देश पानी की कमी से जूझ रहे है, जबकि पृथ्वी का तीन चैथाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। मनुष्य के शरीर में लगभग दोे तिहाई भाग पानी का होता है। जल के बिना मनुष्य पेड़-पौधे, फसल, जीव-जंतु व कोई भी नहीं रह सकता है। मनुष्य भोजन के बिना 7 दिन व जल के बिना तीन दिन ही जीवित रह सकता है। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर श्री विनायक सिंह व जल मिशन के ज्ञाता तथा पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री अमित जैन, सदस्य श्री दिनेश कुलश्रेष्ठ, भीकम सिंह तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।     

जिला स्तरीय समिति की बैठक आज 

मुरैना 22 मार्च 2021/ परियोजना सबलगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं, उपकार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची पर प्राप्त दावा, आपत्ति के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे नवीन जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में जिन-जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई है वे बैठक में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। 

हर पेट्रोल पंप स्टेशन पर होगी वाहनों में प्रदूषण की जांच

मुरैना 22 मार्च 2021/शासन के परिवहन विभाग द्वारा सभी डीजल तथा पेट्रोल की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाने के निर्देश दिये गये हैं। सभी पेट्रोल तथा डीजल विक्रेता अपने पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना करें।

कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल से परीक्षा कराने के संबंध में निर्देश जारी

मुरैना 22 मार्च 2021/सत्र 2020-21 में मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल से परीक्षा कराने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। 

कोविड -19 संक्रमण के कारण सत्र 2020-21 में मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के अध्यापन की निरंतरता बनाये रखने के लिये एक अवसर प्रदान किया जाना है। इस हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित रूक जाना नहीं योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों के लिये कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की विशेष परीक्षा आयोजित की जाना है। मण्डल द्वारा सत्र 2020-21 हेतु जारी किये गये ब्लू प्रिंट एवं पाठ्यक्रम को ही रूक जाना नहीं योजना के लिये लागू किया जायेगा। अतः ऐसे विद्यार्थियों को ड्रापआउट होने से रोकने के लिये जून माह में परीक्षा आयोजित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का अनुरोध किया गया है। 

बिजली लाइनों के नीचे न करें होलिका दहन 

मुरैना 22 मार्च 2021/मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे किसी भी प्रकार की अग्नि प्रज्जवलित करने वाले आयोजन न करें और लाइनों, उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन नहीं करें क्योंकि यदि लाइनों के नीचे होलिका दहन किया जाता है तो बड़ी दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से कहा है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर करें, क्योंकि आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों व केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। अतः सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओ से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें।

म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कोविड के संबंध में शासन ने निर्देश जारी किए

मुरैना 22 मार्च 2021/म.प्र. लोक सेवा आयोग के द्वारा अवगत कराया गया है कि आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है।  इस संबंध में आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल द्वारा आदेश जारी किये है कि कोविड -19 संक्रमण को कम करने के लिए न्यूनतम 6 फीट की शारीरिक दूरी का यथा संभव पालन, फेस कवर, मास्क का अनिवार्यतः उपयोग, हाथों की स्वच्छता के लिये साबुन - पानी अथवा एल्कोहॉलयुक्त हैंड सेनिटाईजर का उपयोग तथा श्वसन शिष्टाचार का पालन सुनिश्चित किया जाये।        

परीक्षा स्थल पर पृथक आगमन एवं निर्गम द्वार का चिन्हांकन किया जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में पृथक आईसोलेशन कक्ष चिन्हांकित हो ताकि स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त परीक्षार्थी को एकांत में रख कर परीक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 

परीक्षा में आवेदक परीक्षा पूर्व से ही कोरोना पीड़ित हो गये है एवं परीक्षा पूर्ण होने तक कुछ आवेदकों के कोरोना पीड़ित होने की संभावना का दृष्टिगत रख आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों को भी अवसर दिया जाना उचित है। दृष्टिगत रखते हुए कोरोना पीड़ित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित करने के संबंध में 

परीक्षा संचालकों द्वारा लक्षण युक्त छात्रों के परीक्षा के आयोजन के संबंध में स्पष्ट नीति पूर्व से ही अवगत कराई जाए। कोविड पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिये  आईसोलेशन कक्ष में सीमित कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई जाये एवं इनके लिए व्यक्तिगत सुरक्षा साधन पी.पी.ई. किट, फेस शील्ड, ग्लव्स एवं शू-कवर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 

आईसोलेशन कक्ष में पारदर्शी कांच के पार्टीशन, खिड़कियां हो जिससे कोरोना संदिग्ध, कोविड परीक्षार्थी का दूर से पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सके। परीक्षा केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने तथा शारीरिक दूरी एवं नियंत्रण संबंधी समस्त गतिविधियों के पालन के लिये पर्याप्त मानव संसाधन तैनात किये जाये। परीक्षण संस्थाओं में शारीरिक दूरी के मानक निर्देशों के पालन करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कक्षों की व्यवस्था की जाये। परीक्षा संचालकों, परीक्षा केन्द्रों द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा साधन जैसे फेस कवर, मास्क तथा अन्य आवश्यक संसाधन जैसे हैंड सेनिटाईजर, साबुन, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्युशन आदि आवश्यकता पड़ने पर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाये। परीक्षा केन्द्रों के बाहर एवं अंदर कोविड -19 के रोकथाम हेतु आवश्यक गतिविधियों के संबंध में पोस्टर, स्टैन्डी, ऑडियो विजुअल संचार माध्यम से सूचना का प्रसार किया जाये। परीक्षा के समापन पर परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से निर्गगन द्वार पर ले जाया जाये। परीक्षा हॉल में लिखित परीक्षा के पूर्व निरीक्षक द्वारा हाथों को सेनिटाइज करने के उपरान्त ही प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाये। परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने से पहले तथा वापस जमा करते समय हाथों को सेनिटाईज किया जाये। उत्तर पुस्तिका के पैकिंग के समय स्टाफ द्वारा बार-बार हाथों को सेनिटाईज किया जाये। यथासंभव उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रिकरण के 72 घंटे बाद खोला जाये। 

कोविड -19 के संदिग्ध, परीक्षा के दौरान लक्षणयुक्त परीक्षार्थियों, कोविड पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया आईसोलेशन में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के लक्षण अधिक गंभीर होने अथवा स्वास्थ्य की स्थिति खराब होने पर तत्काल जिला कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर के हेल्प लाईन तथा जिले के स्वास्थ्य प्राधिकारी अथवा नामांकित चिकित्सक को सूचित किया जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात

योजना में पाँचवीं बार हो रहा है सामूहिक ऋण वितरण

मुरैना 22 मार्च 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 23 मार्च को मिंटो हॉल से करीब 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेता हितग्राहियों को सामूहिक ऋण वितरण करेंगे। यह 5वां अवसर है, जब मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्रामीण पथ विक्रेताओं को प्रदेश शासन की क्रेडिट गारंटी पर बैंकों से ऋण उपलब्धत करवा रहे है। योजना में अब तक एक लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंद पथ विक्रेताओं को राज्य शासन की गारंटी पर 10-10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया जा चुका है। ग्रामीण पथ विक्रेताओं को रोजगार की बेहतरी के लिये उपलब्ध कराये गये ऋण का ब्याज अनुदान राज्य शासन द्वारा दिया जाता है।

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन की बजह से स्ट्रीट वेण्डर का काम करने वाले छोटे कारोबारियों की आजीविका पर अत्यंत विपरीत प्रभाव पड़ा। इनके व्यवसाय फिर से प्रारंभ करने के लिए पथ विक्रेताओं को आसान कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की दृष्टि से मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना बनाई। इस योजना में विभिन्न प्रकार के व्यवसायी जैसे- आइस्क्रीम, फल, समोसा, कचैड़ी, ब्रेड-बिस्किट, मुर्गी-अण्डे, कपड़ा, छोटे बर्तन, जूते-चप्पल, झाडू, केश शिल्पी, हाथ ठेला चालक, सायकल, मोटर सायकल रिपेयरिंग, बढ़ई, कुम्हार ग्रामीण शिल्पी, बुनकर, धोबी, टेलरिंग और कर्मकार मण्डल के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय आदि से संबंधित व्यवसायी, सेवा प्रदाता सहित अन्य इस प्रकार के कार्य करने वाले पथ विक्रेता व्यवसायी को सम्मिलित किया गया है। 

      पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता व्यवसाइयों को 10 हजार रूपये तक बैंक से कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराने में सहयोग करना, नियमित ऋण वापसी को प्रोत्साहित करना तथा छोटे उद्यमियों को व्यापार व्यवसाय में प्रशिक्षण में सहयोग देना है। योजना में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक हितग्राही को 10 हजार रूपये तक के ऋण पर 14 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही योजना में राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी रहेगी। इस योजना के पात्र हितग्राहियों को स्टाम्प ड्यूटी के प्रयोजनों से भी विमुक्त रखा गया है। योजना में 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण प्रवासी श्रमिक, गरीब वर्ग के परिवार, ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी, जिनके परिवार की महिलायें आजीविका मिशन या तेजस्विनी परियोजना में गठित स्वदृसहायता समूह की सदस्य हों, लाभांवित हो सकते हैं। योजना में शैक्षणिक योग्यता एवं जाति का कोई बंधन नहीं है। 

      योजना को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए कामगार सेतु पोर्टल बनाया गया है। योजना अंतर्गत अभी तक 15 लाख 13 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कामगार सेतु पोर्टल के माध्यम से कराया जा चुका है। इनमें से 2 लाख 16 हजार से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से एक लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण राशि 24 सितम्बर, 12 नवम्बर, 21 दिसम्बर 2020 एवं 18 फरवरी 2021 को आयोजित वर्चुअल सामूहिक ऋण वितरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा वितरित की जा चुकी है। 

दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट

मुरैना 22 मार्च 2021/सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।   

परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के जिले के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। निर्देश दिये गये हैं कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जायेे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर