कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें - विधायक कमलेश जाटव




मुरैना। विधायक कमलेश जाटव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज अपने विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र , रजौदा में विधायक कमलेश जाटव ने कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगवाया I विधायक जाटव ने कहा की कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है | वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लगवाए I इस मौके पर उनके साथ मुन्ना सिंह तोमर ( भाजपा उपाध्यक्ष ) राकेश उपाध्याय (वरिष्ठ भाजपा नेता ) बादशहाय सिंह तोमर ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) राजकुमार सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाई | इस मौके पर साहब सिंह तोमर (वेक्सिनेशन प्रभारी) , रामवीर सिंह तोमर ( ग्रामीण मंडल अध्यक्ष , पोरसा ) उपस्थित रहें I

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर