जल संरक्षण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संगोष्ठी, वृक्षारोपण एवं जल शपथ का आयोजन
*बसैया मां न्यूज़* संवाददाता महावीर श्रीवास
भिंड । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र 1,भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने समारोह पूर्वक विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी गुर्जर रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन भिंड तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर इकबाल अली एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एनवाईकेएस हरे कृष्ण शर्मा रहे ।कार्यक्रम की भूमिका एवं स्वागत भाषण रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आभार श्रीमती प्रीति व्यास ने ज्ञापित किया। मंच संचालन स्वयंसेवक पुष्पा यादव एवं स्वप्निल शर्मा ने किया।
मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर अली ने कहा आज पानी के अपव्यय के कारण विश्व में जल संकट की स्थिति पैदा होती जा रही है, दिनों दिन भू जल स्तर गिरता जा रहा है तथा पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है।
मैडम मनीषा मिश्रा ने कहा की जल ही जीवन है, बूंद-बूंद पानी को सहेजें वरना निकट भविष्य में हम पानी के लिए तरस जाएंगे।
आर आई मैडम रजनी गुर्जर ने कहाबभारत की महिलाएं हमेशा आगे रही है, पहले भी आगे थी आज भी आगे हैं और भविष्य में भी आगे रहेंगी।राष्ट्र निर्माण की भूमिका में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।महिलाएं स्वयं शक्तिशाली बने, अपनी ताकत पहिचाने और आत्मनिर्भर होकर आगे आगे बढ़े। दैनिक कार्यों में पानी की बचत करें। मेडम ने छात्राओं को साइबर क्राइम औऱ सुरक्षा के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूर करते रहे। स्वयं पानी की बचत करें तथा दूसरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा जल शपथ ली गई कि मैं स्वयं पानी बचाऊंगा और उसका विवेकपूर्ण उपयोग करूंगा तथा बूंद-बून्द पानी का संचयन कर अन्य लोगों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करूंगा
अंत में अतिथियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें जामुन, मौलश्री,आंवला,अमरुद सहित गुलाब आदि के पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में वर्षा चौधरी, आरती भदौरिया, राहुल यादव, सन्दीप सिंह कुशवाह,संजय दत्त,रितु शर्मा, रितिका शर्मा,रानू चौधरी, खुशी जैन नीरज,नंदिनी, शिवांशी,अदिति,निकिता, गायत्री, प्राची, उदय प्रजापति,कुनाल तोमर, रोहित,हरेन्द्र गौतम,
सहित एक सैकडा छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।