होली त्योहरा को देखते हुये बरोही थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक
हुडदंग मचाने वालों पर होगी सीधी कार्रवाई:बृजेन्द्र सेंगर
शराब पीकर न चलायें वाहन, अनहोनी घटनाओं से बचें
बसैया मां न्यूज़ संवाददाता महावीर श्रीवास की रिपोर्ट
भिण्ड। होली के त्योहार को देखते हुये बरोही थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक थाना परिसर में ही कोविड-19 की गाइड लाईन के अनुसार आयोजित की बरोही थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने शांति समिति की बैठक में बोलते हुये कहा कि अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली के त्योहार को देखते हुये शांति व्यवस्था हमेशा बनी रहे एवं बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से उन्होंने कहा कि सोहाद्र्रपूर्ण वातावरण से होली का त्योहार मनाऐं तथा शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी हैं, कोविर्ड-19 की गाइडलाईन के अनुसार ही आप सभी लोग होली का त्योहार मनाऐं, यदि कोई सोहाद्र्रपूर्ण वातावरण को जबरदस्ती बिगाड़ता है, तो ऐसे लोगों के विरूद्ध बरोही पुलिस सख्ती से पेश आयेगी, होली सूखे रंगों से खेली जाऐ जिससे पानी की बर्बादी न हो। थाना प्रभारी की बातों पर सभी वरिष्ठ नागारिकों ने अपनी सहमति जताई।
*बरोही पुलिस लगातार करती रहेगी पेट्रोलिंग*
बरोही थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुऐ बरोही पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती नजर आयेगी, क्षेत्र की जनता से उन्होंने अपील करते हुये कहा कि कोई भी आदतन अपराधी आपको गलत काम होते दिखता है तो तत्काल हमारे मोबाइल नम्बर पर सूचना दें, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा।