प्रति माह एक हजार रूपये मिलने से आदिवासी महिलाओं में दौड़ी खुशियों की लहर
पहाडगढ़ विकासखण्ड के सहरिया बाहुल्य ग्राम खड़रिया पुरा में शत-प्रतिशत आदिवासी परिवार निवासरत है। ये परिवार जंगल से लकड़ी काटकर गुजर-बसर करते है। आदिवासी परिवार की महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में पोषण का अभाव बना रहता है। इन महिलाओं की रोजी रोटी लकड़ी काट कर पैसा कमाना होता है। पर्याप्त पैसा न होने के कारण वो पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार नहीं ले पाती है। प्रदेश सरकार की ’’कुपोषण से मुक्ति आहार अनुदान योजना’’ इनके लिये संजीवनी बूटी का कार्य कर रही है। इस योजना से सहरिया परिवार की सभी महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त हो रहें है। जिसमें पहाडगढ़ विकासखण्ड में सर्वाधिक महिलायें जो कि निचली बेहराई, मानपुर, धौंधा, कन्हार, जडे़रू और धोबिनी में निवासरत है। उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है और अब उनके हाथ में पैसा होने से दूध, फल, हरी सब्जियां, दाल, आॅयल आदि आवश्यकतानुसार क्रय कर लेंती है, इन सभी चीजों के लिये उन्हें अपने पतियों के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता मेहसूस नहीं होती है, क्योंकि उनके खाते में प्रदेश सरकार एक हजार रूपये पोषण आहार मिटाने के लिये प्रदान कर रही है।
खड़रिया पुरा निवासी श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि रोज-रोज जंगल से लकड़ी काटकर पहाडगढ़ ब्लाॅक में बेचना हमारा ही नहीं, बल्कि हमारे प्रतिदिन पुरूषों का भी यही कार्य है। कभी-कभी लकड़ियां ताप-बुखार आने पर नहीं कट पातीं है तो उस दिन हमारा चूल्हा जलता नहीं है, परन्तु प्रदेश सरकार ने सहरिया परिवार की महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिये बिना कार्य के एक हजार रूपये देना शुरू किया है। जब से हमारे चूल्हे की शोभा बढ़ गई है और कुपोषण की शिकार महिलायें नहीं हो रही है।
कोविड टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार को लगना प्रारंभ
जिले में 29 केन्द्र टीकाकरण के लिये चिन्हित
कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोंगो से कोविड का टीका लगवाने की अपील की
मुरैना 18 मार्च 2021/ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जिले के 29 स्थानों पर लगना प्रारंभ हो गया है। यह टीका सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक लगाया जाता है। टीका लगवाने के लिये 60 वर्ष से अधिक उम्र होने का प्रमाण साथ में लाना जरूरी होगा। जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटरकार्ड सहित अन्य उम्र का प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले के समस्त 60 से अधिक उम्र वाले लोंगो से अपील की है कि वे शतप्रतिशत कोविड का टीका अवश्य लगवायें। घर में जो भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के है, उनका परिजन कोविड का टीका नजदीकी केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करावें।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना, रामनगर पीएचसी, महामाया पीएचसी, अंबाह सिविल अस्पताल, खड़ियार सीएचसी, खौंह पीएचसी, दिमनी पीएचसी, किरायच पीएचसी, पोरसा सीएचसी, परीक्षतपुरा, महुआ पीएचसी, नूराबाद सीएचसी, बानमोर पीएचसी, नायकपुरा पीएचसी, रिठौराकलां पीएचसी, जौरा सीएचसी, गलेथा पीएचसी, बागचीनी पीएचसी, देवगढ़ पीएचसी, सुमावली पीएचसी, पहाड़गढ सीएचसी, पचोखरा पीएचसी, बरा पीएचसी, कैलारस सीएचसी, सुजर्मा पीएचसी, सबलगढ़ सीएचसी, टैंटरा पीएचसी, रामपुरकला पीएचसी, झुंडपुरा सीएचसी और इनके अलावा 2 प्राइवेट अस्पताल गर्ग नर्सिंग होम जीवाजी गंज तथा आरएल हाॅस्पीटल टेकरी में 250 रूपये में कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत व्ही.एस.ए. चिन्हांकन प्रक्रिया में दावा आपत्ती 23 मार्च तक
निर्णायक समिति गठित
मुरैना 18 मार्च 2021/सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत ग्राम सामाजिक एनीमेटर (टै।) के चिन्हांकन हेतु 30 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी तथा 23 फरवरी से 4 मार्च 2021 तक समूह चर्चा, मोबाईल प्रेक्टिकल एवं साक्षात्कार व्ही.एस.ए. चिन्हांकन समिति द्वारा विकासखण्ड स्तर पर लिए गऐ थे। चिन्हांकित प्रतिभागियों की अंनतिम सूची जनपदवार चस्पा कर दी गई है सूची चस्पा उपरांत आगामी 20 मार्च 2021 तक विकासखण्ड स्तर पर दावा-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त दावे आपत्तियों की सुनवाई हेतु जिला स्तर पर 04 सदस्यीय दल का गठन किया जा चुका है। गठित दल द्वारा 23 मार्च को जिला पंचायत मुरैना में प्राप्त दावे-आपत्तियों के संबंध में सुनवाई की जावेगी। 20 मार्च तक कार्यालयीन समय में दावे आपत्ति लिए जावेगें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे आपत्ति मान्य नही किए जावेगें। व्ही.एस.ए. चिन्हांकन प्रक्रिया किसी प्रकार की नियुक्ति, चयन नही है, यह केवल सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत चिन्हांकन मात्र है।
जिला सीईओ द्वारा निर्णायक समिति गठित की है। जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आरके गोस्वामी, परियोजना अधिकारी एसबीएम श्री कमल यादव और सहायक परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह जादौन और सहायक ग्रेड-3 श्री कोक सिंह को कमेटी में नियुक्त किया गया है। यह कमेटी अनंतिम मेरिट सूची में से पात्र अभ्यर्थियों अनुसार अनंतिम मेरिट सूची तैयार कर 24 मार्च को अद्योहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगे।
बोर्ड द्वारा होने वाली परीक्षाओं में अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी शीघ्र भेंजे
मुरैना 18 मार्च 2021/ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षायें 30 अप्रैल एवं 1 मई 2021 से प्रारंभ होने वाली है। परीक्षायें संपन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने समस्त विभागों को निर्धारित पत्र पर अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी भेजने के निर्देश दिये गये थे। किंतु यह जानकारी आज दिनांक तक भेजी नहीं गई है। इस संबंध में समस्त विभागों को पुनः स्मरण पत्र जारी कर सचेत किया है कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर 3 दिवस के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें।
रोजगार मेला का आयोजन 22 मार्च को
मुरैना 18 मार्च 2021/ जिले में अधिक से अधिक लोंगो को रोजगार मिले। इसके लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला रोजगार अधिकारी ने 22 मार्च को रिकूटमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें यह मेला जिला रोजगार कार्यालय परिसर चंबल काॅलोनी मुरैना में आयोजित किया जायेगा। मेले में राउन्ड दी क्लोक सिक्योरिटी सोल्यूशन ग्वालियर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिये 150 व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। जिसमें 20 से 50 वर्ष की आयु के छात्रों का ये कंपनियां चयन करेंगी। जिसमें कक्षा 8वीं, 10वीं और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जायेगी। रोजगार मेले में आवेदक को कोविड नियमों के तहत दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। उम्मीदवार समस्त प्रमाणपत्र लेकर उपस्थित रहें।
नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग रू श्री दुर्ग विजय सिंह
मुरैना 18 मार्च 2021/ नगरीय निकाय अ©र पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें। सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग श्री दुर्ग विजय सिंह ने यह बात जिले के अधिकारिय¨ं के स्थानीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में कही। प्रशिक्षण वीडिय¨ काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ।
श्री सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्र¨ं की प्राप्ति, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी अ©र प्रतीक आवंटन के संबंध में सभी तैयारियाँ राज्य निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। उन्ह¨ंने कहा कि आय¨ग द्वारा चाही गयी जानकारी तुरन्त उपलब्ध करवायें। श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण बार-बार नहीं ह¨गा। अतरू ज¨ बातें आज बतायी जा रही हैं, उन्हें ध्यान से सुनें। पूरी प्रक्रिया में क¨विड-19 की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन ह¨। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. समीरा नईम अ©र श्री अजय काले ने निर्वाचन की घ¨षणा के बाद की जाने वाली कार्यवाही अ©र आदर्श आचरण संहिता के बारे में बताया। श्री दीपक पाण्डे ने नाम निर्देशन-पत्र¨ं की प्रस्तुति, संवीक्षा, अ©र प्रतीक आवंटन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया आई.ई.एम.एस. सहित निर्वाचन संबंधी अन्य आई.टी.टूल्स अ©र एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस द©रान उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुरैना स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफीसर उपस्थित थे।
उपयंत्री पहाडगढ़ अशोक त्यागी तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 18 मार्च 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा समस्त विकासखण्डों के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जनपद पहाडगढ़ के उपयंत्री (आरईएस) अशोक त्यागी के निर्माण कार्यो में धीमी गति पाई गई। इस पर 9 मार्च को समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिवाद उत्तर प्रस्तुत किया। जो समाधान कारक नहीं पाया गया। इसके बाद 15 मार्च को सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की गई। जिसमें सिकरौदा, घाड़ौर, झौंड़, नरहोली और परसौटा के 9 सामुदायिक शौचालय अपूर्ण पाये गये। शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने में त्यागी द्वारा रूचि नहीं ली गई। इस संबंध में जनपद सीईओ पहाडगढ़ द्वारा भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक की, जिसमें सूचना के बाद भी अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने उपयंत्री अशोक त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत मुरैना रहेगा ।
नगर निगम ने नई दरें घोषित की
मुरैना 18 मार्च 2021/ शासन के निर्देशानुसार आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 80 के तहत निगम आय के स्त्रोत में वृद्धि हेतु प्रशासक संकल्प क्रमांक 2 के तहत 2 नवम्बर 2020 अनुसार दुकान किराया, लायसेंस शुल्क एवं जलकर तथा अन्य करों की दरों में 1 अप्रैल 2021 से वृद्धि की जाना है। जिसमें दुकान किराया दरें, प्रति दुकान 1500 से 2 हजार रूपये प्रतिमाह, जलकर शुल्क घरेलू हेतु 150 रूपये प्रतिमाह प्रति कनेक्शन, व्यवसाय के लिये 220 रूपये प्रतिमाह प्रति कनेक्शन रहेगा। न्यू जल कनेक्शन लेने हेतु डिपोजिट 3 हजार रूपये, अवैध नल कनेक्शन को रेगूलर वैध्य किये जाने हेतु 5 हजार रूपये प्रति कनेक्शन, पशु पंजीयन शुल्क प्रतिपशु 250 रूपये, बाजार बैठक सब्जी मंडी में वसूली 25 रूपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति, अस्थाई दखल वसूली टेंट सामियाना 25 रूपये प्रति वर्ग मीटर प्रतिदिन, भूमि भवन, नामांतरण शुल्क 1 हजार रूपये, जनभागीदारी 300 रूपये, शमशान शुल्क 300 रूपये, विलंब शुल्क 500 रूपये रहेगा। भवन प्रमाणीकरण शुल्क सामान्य एनओसी शुल्क 130 रूपये, होडिंग विज्ञापन शुल्क प्रति वर्ग मीटर 50 रूपये प्रतिमाह और विद्युत एवं व्यवसायिक शुल्क एनओसी 1100 रूपये प्रदान किया जाना होगा ।