संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुरैना जिले के उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा - कलेक्टर

चित्र
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना जिले के ग्राम¨ं में भी संक्रमण बढ़ने से र¨कना है। ग्राम¨ं में ज¨ सुरक्षित हैं, वे सुरक्षित रहें अ©र बाहर न निकलें। जहाँ अधिक संक्रमित र¨गी हैं वहाँ कन्टेनमेंट ज¨न बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें। हर स्थिति में संक्रमण की चेन त¨ड़ना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र निर्धन उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ उचित मूल्य की दुकान¨ं से एक साथ तीन माह का राशन निःशुल्क मिलेगा।     हर व्यक्ति शंका ह¨ने पर टेस्ट अवश्य कराएँ उन्होंने ने कहा कि आइस¨लेशन से जुड़ी पूरी व्यवस्थाएँ जिले में सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तिय¨ं क¨ सर्दी-खाँसी, बुखार है, वे तत्काल जाँच करवाएँ, जाँच की रिप¨र्ट आने तक स्वयं क¨ आइस¨लेशन में रखें। सेंपल देने के बाद बहुत से ल¨ग घूमते रहते हैं। इस पर भी नियंत्रण करना है। इससे परिवार क¨ संक्रमित ह¨ने से बचाया जा सकेगा। यदि घर छ¨टा है त¨ क¨विड केयर सेंटर जाकर व्यवस्था का लाभ लेना चाहिए।   वित्तीय समस्या नहीं ह¨गी कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले स्थानीय प्रबंध में वित्तीय समस्या नहीं...

नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में फोग मशीन चलाकर मच्छर नष्ट करने का अभियान जारी

चित्र
कोविड-19 के मरीजो के घर पहुंच कर सेनिटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी  मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता की टीम द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों में फोग मशीन चलाकर मच्छर मारने का कार्य बिस्तार से वार्डों में चल रहा है । इसके साथ जो लोग कोविड मरीज होमक्वारिनटाम है । उनके घर पहुंच कर मशीन सैनेटाइजर का काम तीव्र गति से चल रहा हैं ।

सफलता की कहानी :सेन्ट आर सेटी, मुरैना में संपन्न हुआ ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
  मुरैना 13 अप्रैल 2021/ श्रीमती अनीता जादौन पत्नि श्री शैलेन्द्र जादौन निवासी घुरघान पोस्ट मिरघान, जिला मुरैना जागरूकता शिविर के माध्यम से आरसेटी, मुरैना में सम्पर्क किया एवं महिला ब्यूटीपार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण दिनांक 8 मई 2018 से 14 जून 2018 तक प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरान्त उन्होने स्वयं के खर्चे पर एक दुकान प्रारम्भ की एवं दुकान में उन्होने महिलाओं को ब्यूटीपार्लर करना एवं सिखाने का कार्य कर रहीं है। उनकी मेहनत एवं लगन से दुकान अच्छी तरह चल रही है एवं अभी वह लगभग 35 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रहीं है। परिवार का खर्च अब आसानी से चल जाता है। श्रीमती जादौन का कहना है कि वह आर-सेटी मुरैना द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने से व्यवसाय किस तरह किया जाता है एवं व्यवसाय करने की बारीकीयां समझ सकीं। श्रीमती जादौन आरसेटी के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। श्रीमती जादौन प्रशिक्षण सेन्टर के बहुत आभारी है एवं प्रशिक्षण के गुणवत्ता की सराहना करती है एवं अन्य लागों को प्रशिक्षण लेने की सलाह देती है।  बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती पर जुलूस चल समारोह नहीं होंगे मुरैन...

अखिल भारतीय किसान सभा का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस मनाया

चित्र
  14 अप्रैल को मनाई जाएगी, अंबेडकर जयंती कैलारस।  अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 11 अप्रैल 1936 को लखनऊ में हुआ । तत्समय अंग्रेजी राज को समाप्त करने, सामंतवाद के खात्मे, जमीन जोतने वालों की, लगान माफी, बेगार समाप्त करने जैसे मुद्दों को लेकर किसानों ने देश में जुझारू और निर्णायक आंदोलन किए। जिसमें तेलंगाना का सशस्त्र विद्रोह, तेभागा आंदोलन, दक्षिण में पुन्नप्र वायलर आंदोलन, सुरमा घाटी विद्रोह, वर्ली आदिवासी विद्रोह जैसे ऐतिहासिक आंदोलन हुए। जिन्होंने अंग्रेजी राज की चूलें हिला दी। अंग्रेजों को अंततः भारत देश छोड़ना पड़ा। देश आजाद हुआ। आजादी तो मिली। लेकिन पूंजीपति भूस्वामी गठबंधन ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। जिसके चलते किसानों की समस्याएं पूरी तरह से हल नहीं हुई। आज भी किसान 4 माह से ज्यादा समय होने के बाद, कृषि कानूनों को वापिस लेने, बिजली कानून समाप्त करने, समर्थन मूल्य पर खरीदी का बाध्यकारी कानून बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  325 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। लेकिन सरकार कॉरपोरेट परस्ती छोड़ने को तैयार नहीं है। किसानों का संघर्ष जारी है। इसी क्रम में आज देश भर में 11...

निगम के विभिन्न भागों में 18 कर्मचारी अनुपस्थित, कटेगा एक दिन का वेतन

मुरैना 7 अप्रैल 2021/ नगर निगम कमिश्नर श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के हैल्थ ऑफिसर डॉक्टर जगदीश टेगोर ने विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है ।        बुधवार को निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश टैगोर, एसआई कुमारी सिम्मी के द्वारा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 1 में जसवंत, वीरेंद्र, गुड्डी, रामविलास, डब्बू, अनुपस्थित पाये। वार्ड क्रमांक 30 में बल्लू, किशोर, उत्तम अनुपस्थित पाये गये। वार्ड क्रमांक 2 में जण्डेल, पदम मीना, श्याम , करण दीपक , वार्ड क्रमांक 26 में राधा , वार्ड क्रमांक 12 में राकेश और वर्तमान 25 में दीपू और बृजेश अनुपस्थित पाये गये। इन सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सबलगढ़ में कोविड गाइडलाइन का किया निरीक्षण

चित्र
मुरैना 07 अप्रैल 2021/ जिले में कोविड नहीं फैले, इसकेे लिये जिले के समस्त अनुविभाग स्तर पर रोटो-टोको अभियान जारी है। रोको-टोको अभियान का कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को सबलगढ़ मुख्यालय पर पहुंचकर कोविड गाईडलाइन के तहत किये जा रहे रोको-टोको अभियान का अवलोकन किया। कलेक्टर ने समस्त सबलगढ़ स्थित चैराहों पर पहुंचकर दुकानदारों से आग्रह किया कि गोले बनवायें, मास्क का उपयोग करें, बिना मास्क वाले दुकानदारों की दुकान बंद कराई जायेगी। अभी चेतावनी के रूप में आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद कानूनी कार्रवाही होगी।   कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अनुविभाग स्तर के अधिकारियों को दिये निर्देश   कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने एसडीएम कार्यालय में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना काल में जिस अधिकारी, कर्मचारी की जहां ड्यूटी लगाई है, वे अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जो कर्मचारी कोविड काल में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी।   पुलिस अधीक्षक श्री सुन...

पिछले वर्ष की कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुये भविष्य की चुनौतियों को गंभीरता से लें: अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव

चित्र
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने दिये अधिकारियों को कडे निर्देश  कोविड 19 को रोकने के लिए वेहत्तर से वेहत्तर उपाय होना चाहिए  मुरैना 04 अप्रैल 2021/ जिले में लगातार कोरोना के केस निकल रहे हैं पिछले दिनों लगातार तीन दिनों का आंकडा देखा जाये तो गुरूवार को 3, शुक्रवार को 6 और शनिवार 10 केस लगातार निकलकर आये है। भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुये हमें बेहतर पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह निर्देश मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुरैना जिले के प्रभारी सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने दिये । श्री श्रीवरस्तव रविवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोरा की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे । इस अवसर पर चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, आईजी चंबल रेंज श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, जिले के समस्त एसडीएम, कोरोना से जुडे संबंधित अधिकारी और सीएमएचओ, सिविल ...

डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया को जौरा एसडीएम बनाया

चित्र
मुरैना 3 अप्रेल 2021/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन मंत्रालय के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा का स्थानांतरण मुरैना से श्योपुर कर दिया था। आदेश के तारतम्य में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा को तत्काल प्रभाव श्योपुर के लिये भारमुक्त कर दिया है। अब जौरा एसडीएम डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश कुमार वरहादिया को आगामी आदेश तक एसडीएम जौरा नियुक्त किया है। श्री वरहादिया शीघ्र ही जौरा एसडीएम का प्रभार संभालेंगे। सिविल सर्जन के साथ आयुक्त नगर निगम, एसडीएम, महिला एवं बाल विकास विभाग कोविड में करेंगे सहयोग  मुरैना 3 अप्रेल 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने आदेश जारी कर बताया है कि कोविड 19 टीकाकरण की प्रतिदिन माॅनिटरिंग व मुरैना शहरी क्षेत्र में अच्छी तरह से टीकाकरण के लिये सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मुरैना को अधिकृत किया गया है। सिविल सर्जन टीकाकरण कार्य में आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनियोजित त...

होलीया में उडे रे गुलाला कहीयो रे मंगेतर से.......गाने पर किया महिलाओं ने डाॅस

चित्र
 मुनिसुव्रतनाथ महिला मण्डल की महिलाओ ने किया होली मिलन समारोह आयोजित     ग्वालियर- होली आई रे देखो होली आई रे....होलीया में उडे रे गुलाला कहीयो मंगेतर से.....होली के दिन मिल जाते है रंगो मे दिल खिल जाते है.... जैसे होली के गीतो व तालियों गडगडहाट के साथ गुलाबी ड्रेसकोट में महिलाओ माॅक्स पहनकर ने एक दूजे को गुलाला लगते हुए डाॅस किया। यह मौक था मुनिसुव्रतनाथ महिला मंडल शिंदे कि छावनी के तत्वाधान मे आज शुक्रवार को गस्त का ताजिया स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला में होली मिलन समारोह में रंगरंगा कार्यकम आयोजित किया गये    जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमति अनुजा बाकलीवाल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष श्रीमति मंन्जू पाटनी ने कि। कार्यकाम का शुभारंम मुख्य अतिथिओ के द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया गया। सचिव सुषमा जैन ने अतिथिओ को तिलक लगकर स्वागत किया। संस्था की अध्यक्ष मंन्जू पाटनी एवं सचिव सुषमा जैन ने मुख्य अथितिओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वही कार्यकम का संचालन श्री मति रक्षा प...