होलीया में उडे रे गुलाला कहीयो रे मंगेतर से.......गाने पर किया महिलाओं ने डाॅस
मुनिसुव्रतनाथ महिला मण्डल की महिलाओ ने किया होली मिलन समारोह आयोजित
ग्वालियर- होली आई रे देखो होली आई रे....होलीया में उडे रे गुलाला कहीयो मंगेतर से.....होली के दिन मिल जाते है रंगो मे दिल खिल जाते है.... जैसे होली के गीतो व तालियों गडगडहाट के साथ गुलाबी ड्रेसकोट में महिलाओ माॅक्स पहनकर ने एक दूजे को गुलाला लगते हुए डाॅस किया। यह मौक था मुनिसुव्रतनाथ महिला मंडल शिंदे कि छावनी के तत्वाधान मे आज शुक्रवार को गस्त का ताजिया स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला में होली मिलन समारोह में रंगरंगा कार्यकम आयोजित किया गये
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमति अनुजा बाकलीवाल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष श्रीमति मंन्जू पाटनी ने कि। कार्यकाम का शुभारंम मुख्य अतिथिओ के द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया गया। सचिव सुषमा जैन ने अतिथिओ को तिलक लगकर स्वागत किया। संस्था की अध्यक्ष मंन्जू पाटनी एवं सचिव सुषमा जैन ने मुख्य अथितिओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वही कार्यकम का संचालन श्री मति रक्षा पाटनी व आभार संस्था की सचिव सुषमा जैन ने किया। वही कार्यकम की संयोजिक वंदना जैन, बेबी जैन, सरिता जैन,रक्षा पाटनी, रेनू जैन, मंजू जैन, सुनीता गोधा एवं जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
मिलन समारोह में यह रहे रंगरगा कार्यकम-ः
होली मिलन समारोह में महिलाओं ने होली की रंग बिरागी पंचअल्टी हाऊजी खेल कर अंन्नद उठाया। महिलाओ ने सस्पेंस गेम्स, होली गीत प्रश्न उत्तर, मनोरंजक गेम्स मे बाढ़चढा़कर हिस्सा लिया। साथ ही महिलाओ ने एक दूजे को गुलाला लगकर होली की शुभकामनाऐं दी।
प्रतियोगिता में ये रही विजेता
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि नृत्य प्रतियोगित में प्रथम मोनिका जैन, दूसरे स्थान पर स्नेहलात जैन, तीसरे नेहा जैन, एवं सत्वना में खुशबू जैन, सुनीता जैन, वंदना जैन, रोमा जैन रही। होली गीतो में प्रथम किरण जैन, दूसरे स्थान पर नीलम पाटनी, तीसरे सुनीत जैन, एवं चौथे स्थान पर किरण जैन रही। होली ड्रेस में मनीषा जैन वं पंचअल्टी हाऊजी में सुनीत जैन विनर रही।