सफलता की कहानी :सेन्ट आर सेटी, मुरैना में संपन्न हुआ ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम



 मुरैना 13 अप्रैल 2021/ श्रीमती अनीता जादौन पत्नि श्री शैलेन्द्र जादौन निवासी घुरघान पोस्ट मिरघान, जिला मुरैना जागरूकता शिविर के माध्यम से आरसेटी, मुरैना में सम्पर्क किया एवं महिला ब्यूटीपार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण दिनांक 8 मई 2018 से 14 जून 2018 तक प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरान्त उन्होने स्वयं के खर्चे पर एक दुकान प्रारम्भ की एवं दुकान में उन्होने महिलाओं को ब्यूटीपार्लर करना एवं सिखाने का कार्य कर रहीं है। उनकी मेहनत एवं लगन से दुकान अच्छी तरह चल रही है एवं अभी वह लगभग 35 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रहीं है। परिवार का खर्च अब आसानी से चल जाता है। श्रीमती जादौन का कहना है कि वह आर-सेटी मुरैना द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने से व्यवसाय किस तरह किया जाता है एवं व्यवसाय करने की बारीकीयां समझ सकीं। श्रीमती जादौन आरसेटी के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। श्रीमती जादौन प्रशिक्षण सेन्टर के बहुत आभारी है एवं प्रशिक्षण के गुणवत्ता की सराहना करती है एवं अन्य लागों को प्रशिक्षण लेने की सलाह देती है। 

बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती पर जुलूस चल समारोह नहीं होंगे

मुरैना 13 अप्रेल 2021/ 14 अप्रेल 2021 को बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डाॅ भीमराव अंबेडकर समन्वय समिति के पदाधिकारियों द्वारा चल समारोह एवं जुलूस की अनुमति चाही गयी थी। चुंकि जिले में लगातार कोविड मरीज बढते जा रहे हैं इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी कार्तिकेयन ने जिले में धारा 144 लागू की है। धारा 144 लागू होने के दिनांक से अधिकतम 5 व्यक्तियों से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकते। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री आरएस बाकना ने डाॅ भीमराव अंबेडकर समन्वय समिति के पदाधिकारियों को 14 अप्रेल बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चल समारोह की अनुमति नहीं दी है। 

प्रदेश में राजस्व वसूली में मुरैना जिला छटवें स्थान पर आया

मुरैना 13 अप्रेल 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन आईएएस के निर्देशानुसार कार्य करते हुये खनिज अधिकारी श्री एसके निर्मल एवं खनिज टीम द्वारा कोरोना कोविड 19 की महामारी जैसी वैश्विक समस्या एवं लाॅकडाउन के बाद भी खनिज राजस्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करते हुये पिछले साल वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त राजस्व 9 करोड 42 लाख 20 हजार 393 रूपये की अपेक्षा इस वर्ष वर्ष 2020-21 में 16 करोड 63 लाख 59 हजार 383 रूपये का खनिज राजस्व प्राप्त किया गया जो कि पिछले वर्ष से 7 करोड 21 लाख 38 हजार 990 रूपये अधिक है। यह खनिज राजस्व प्राप्त अभूतपूर्व है।

 खनिज अधिकारी श्री एसके निर्मल द्वारा लगातार पिछले दो वर्षों में अच्छा खनिज राजस्व संग्रहण किया जा रहा है। कम खनिज स्टाफ एवं कम संसाधनों के बावजूद भी खनिज राजस्व संग्रहण किया गया। मुरैना जिला खनिज राजस्व के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पिछले साल सामान्य परिस्थितियों में अप्रेल 2019 में मार्च 2020 तक कुल 9 करोड 42 लाख 20 हजार 393 रूपये का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ था जो पिछले वर्ष का बेहतर खनिज राजस्व था। वर्तमान में वित्तीय वर्ष 20-21 में अप्रेल 2020 से मार्च 2021 तक 16 करोड 63 लाख 59 हजार 383 रूपये का खनिज राजस्व वसूल किया गया जो पिछले वर्ष से 7 करोड 21 लाख 38 हजार 990 रूपये से अधिक होकर पिछले वर्ष की तुलना में 177 प्रतिशत अधिक है। 19 मार्च को विभागीय विडियो काॅन्फ्रेंस के अनुसार मुरैना प्रदेश में छटवें स्थान पर आया हुआ है। जो मुरैना जिले के लिये एक उत्कृष्ट कार्य है। पिछले वर्षों की अपेक्षा बकाया राशि वसूली एवं वित्तीय वर्ष 2021 के डेडरेंट राशि समय सीमा में जमा करने से कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन द्वारा बकाया राजस्व वसूली व डेडरेंट वसूली पर विशेष ध्यान दिया गया। जिससे मध्यप्रदेश शासन के खनिज राजस्व में वृद्धि हुई है।

मुरैना जिला प्रदेश में राजस्व वसूली में अच्छे स्थान पर रहा है। यह सब कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व के कारण खनिज अधिकारी श्री एस के निर्मल द्वारा खनिज राजस्व वसूली की गई है।

डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित 

मुरैना 13 अप्रेल 2021/ वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्अर श्री बी कार्तिकेयन ने जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड सेंटर स्थापित किया है। कोविड कमांड सेंटर के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री एल के पांडे और प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा को नियुक्त किया है। कंट्रोल संेंटर में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य हेतु प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री मनीष शर्मा एवं अन्य कर्मचारिायों के साथ उक्त कार्य को संपादित करेंगे। डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल प्रभारी प्रतिदिन की जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेंगे। इस कार्य में नगर निगम के कंप्यूटर आॅपरेटर श्री पवन दौनेरिया श्री हरिओम बरैया, श्री राजपाल यादव और मनीष यह कार्य करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर