नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में फोग मशीन चलाकर मच्छर नष्ट करने का अभियान जारी
कोविड-19 के मरीजो के घर पहुंच कर सेनिटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता की टीम द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों में फोग मशीन चलाकर मच्छर मारने का कार्य बिस्तार से वार्डों में चल रहा है । इसके साथ जो लोग कोविड मरीज होमक्वारिनटाम है । उनके घर पहुंच कर मशीन सैनेटाइजर का काम तीव्र गति से चल रहा हैं ।