डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया को जौरा एसडीएम बनाया


मुरैना 3 अप्रेल 2021/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन मंत्रालय के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा का स्थानांतरण मुरैना से श्योपुर कर दिया था। आदेश के तारतम्य में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा को तत्काल प्रभाव श्योपुर के लिये भारमुक्त कर दिया है। अब जौरा एसडीएम डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश कुमार वरहादिया को आगामी आदेश तक एसडीएम जौरा नियुक्त किया है। श्री वरहादिया शीघ्र ही जौरा एसडीएम का प्रभार संभालेंगे।

सिविल सर्जन के साथ आयुक्त नगर निगम, एसडीएम, महिला एवं बाल विकास विभाग कोविड में करेंगे सहयोग 

मुरैना 3 अप्रेल 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने आदेश जारी कर बताया है कि कोविड 19 टीकाकरण की प्रतिदिन माॅनिटरिंग व मुरैना शहरी क्षेत्र में अच्छी तरह से टीकाकरण के लिये सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मुरैना को अधिकृत किया गया है। सिविल सर्जन टीकाकरण कार्य में आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनियोजित तरीके से शासन द्वारा लक्ष्य अनुसार कार्य करेंगे। सिविल सर्जन के सहयोग हेतु डाॅक्टर पदमेश उपाध्याय को नियुक्त किया जाता है। डाॅक्टर पदमेश उपाध्याय की जिम्मेदारी होगी कि प्रतिदिन कोविड 19 की जानकारी से कलेक्टर मुरैना को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव आज मुरैना में बैैठक लेंगे

मुरैना 3 अप्रेल 2021/ मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अतिरिक्त मुख्य सचिव  एवं प्रभारी सचिव जिला मुरैना श्री मलय श्रीवास्तव 4 अप्रेल को अपरान्ह 2 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में कोरोना संक्रमण एवं वेक्सीनेशन के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन व पुलिस अधीक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।  

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, शिक्षा, सिविल सर्जन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, जिला रोजगार अधिकारी, जनसंपर्क, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुरैना, अंबाह, जौरा सबलगढ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त बीएमओ, एपीडेमिक अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीएचओ 1 व 2 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। 

नगरीय निकायों में जल कर एवं उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित

मुरैना 03 अप्रैल 2021/नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने यह वृद्धि तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका (जल प्रदाय, मल जल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार) नियम के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

जिला स्तरीय संकटप्रबंधन  समूह की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आज



मुरैना 3 अप्रेल 2021/ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव जिला मुरैना श्री मलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 4 अप्रेल को अपरान्ह 3.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में शासकीय, राजनैतिक सदस्य, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णयों पर विचार विमर्श किया जायेगा। 

संकट प्रबंधन समूह की बैठक में राजनैतिक सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह, सुमावली विधायक श्री अजब सिंह कुशवाह, मुरैना विधायक श्री राकेश मावई, दिमनी विधायक श्री रवीन्द्र सिंह तोमर, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती गीता इंदर हर्षाना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व राज्य मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व विधायक सुमावली श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, सभापति नगर निगम श्री अनिल गोयल, पूर्व मंत्री श्री मुंशी लाल, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, श्री दीपक शर्मा, श्री विष्णू अग्रवाल, डाॅ. रमेश कुशवाह, श्री रामप्रकाश राजौरिया, श्री दिनेश सिंह गुर्जर, श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री काशी मोहम्मद असरब, सचिव रेडक्राॅस, जन अभियान परिसर, अध्यक्ष व्यापार मंडल, अध्यक्ष औद्यौगिक क्षेत्र, अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी, अध्यक्ष किराना व्यवसाय संघ उपस्थित होकर सुझाव प्रस्तुत करेंगे।  

बैठक में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

दूर से अभिवादन करें, न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिलें - सावधानी में ही सुरक्षा है

कोविड संक्रमण से बचने अनुकूल व्यवहार जरूरी



मुरैना 03 अप्रैल 2021/कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानियां रखना अतिआवश्यक है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमें अपने व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन लाना भी अति आवश्यक है।

इस संबंध में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूनें से बचें, दूर से अभिवादन करें न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिलें, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मॉस्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखें। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाईजर से हाथों को धोयें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू, गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें। बार-बार छुएं जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करें।

जल जीवन मिशन में वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल के माध्यम से मिलेगा पेयजल

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मुरैना 03 अप्रैल 2021/जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जायेगा।

जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के विकास की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्वास्थ सुविधाओं का लगातार विस्तार किया गया वहीं किसानों, गरीब परिवारों को योजना का लाभ और श्रमिकों और युवाओं को रोजगार के अवसर दिलायें गये। जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये वचनबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह का गठन कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उचित मूल्य की दुकानों के संचालन का दायित्व सौपा जा रहा है। 

आयुष्मान आपके द्वार योजनान्तर्गत 30 अप्रेल तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के दिये निर्देश

मुरैना 03 अप्रैल 2021/आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा आयुष्मान आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य सभी जिले प्राप्त कर सकें इसके लिए इस अभियान को 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया है। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले के समस्त एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आपके द्वार-आयुष्मान अभियान की निरंतर समीक्षा करने तथा सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

ग्रामीण बेेेरोजगार युवक, युवतियों को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण 5 अप्रैल से 

मुरैना 03 अप्रैल 2021/ ग्रामीण गरीब बेरोजगार युवक, युवतियों हेतु 5 अप्रैल 2021 से 30 दिवसीय निःशुल्क कम्प्यूटराइज्ड अकाउंटिंग का प्रशिक्षण प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। तत्पश्चात उसी दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों का सुबह 10ः30 बजे से चयन किया जावेगा। जिससे युवक, युवतियाॅं प्रशिक्षण पश्चात स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सके।   

      प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रायोजित होकर पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रामीण एवं बीपीएल प्रशिक्षणार्थीयों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। 

      इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो कि उपरोक्त विषय में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उनसे आग्रह है कि वह शीघ्र ही सेन्ट आरसेटी कार्यालय कमिश्नर बंगला के पास रोयल रेजीडेंसी के पीछे ए.बी. रोड़, मुरैना पर सम्पर्क करें। सीटें सीमित होने के कारण पहले आने वालों को प्राथमिकता प्रदान की जायेेगी। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जावेगी। 

अब 08 मई को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

मुरैना 03 अप्रैल 2021/मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण एवं कोविड-19 बढ़ते प्रकोप में प्री-सिटिंग निर्धारित करने में बाधाओं को दृष्टिगत रखते हुए परिवर्तन किया गया है। अब 10 अप्रैल के स्थान पर 08 मई को जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। 

बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है

बाल विवाह की सूचना टोल फ्री नंबर-1098 पर देकर इस कुप्रथा को रोकने में सहयोग करें -संदीप सेंगर 



मुरैना 03 अप्रैल 2021/ जिले में धरती संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन द्वारा  सिद्ध नगर, गल्ला मंडी में आउटरीच गतिविधि के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिस में राजा बैंड के कर्मचारियों को चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर द्वारा चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के प्रति जागरूक करते हुए चाइल्ड लाइन की कार्य पद्धति से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी समय में होने बाले विवाहों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताते हुए संदीप सेंगर द्वारा कहा गया कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए अभिशाप है और कानूनी अपराध भी है अगर आपको 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के की शादी होते हुये दिखाई देती है तो आप तुरंत चाइल्डलाइन के 1098 नंबर पर इसकी सूचना देकर इस कुप्रथा को रोकने में सहयोग कर सकते हैं। आपका नाम एवं नंबर गोपनीय रखा जाएगा। आप सब लोग अपने परिवार में भी किसी का बाल विवाह न करें और ना ही अपने आस-पड़ोस में किसी को बाल विवाह करने दें ।  

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने, कराने पर 02 वर्ष का कठोर कारावास या एक लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं तथा इस अधिनियम का उल्लंघन होने पर विवाह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को अपराधी माना जाता है चाहे वह शादी में शामिल पंडित, पुजारी, मौलवी, लड़का- लड़की के रिश्तेदार, पड़ोसी, मैरिज ब्यूरो, शादी विवाह में सेवा प्रदाता जैसे-सामूहिक विवाह कराने वाली संस्थाएं-पत्रिका-आमंत्रण पत्र छापने वाले, विवाह घर, टेंट हाउस, रसोईया, बैंड बाजे वाले, आदि। इसलिए हम सबको मिलकर समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने हेतु आगे आना होगा। इस इस अवसर पर उपस्थित बैंड के कर्मचारियों ने अपने घर परिवार एवं आस पड़ोस में बाल श्रम, बाल विवाह को रोकने का संकल्प लिया।  

बीएसडब्ल्यू छात्रा द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक  

मुरैना 3 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग मुरैना द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना के माध्यम से बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष की प्रतिभागी छात्रा अनुराधा कुशवाह द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 247 पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित हुई। उपस्थित महिलाओं को छात्रा अनुराधा कुशवाहा द्वारा महिलाओं के कल्याण व स्वरोजगार हेतु  मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, पंचायती राज व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।

45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते है 

मुरैना 03 अप्रैल 2021/ कोविड-19 टीकाकरण के अतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को 1 अप्रेल से टीकाकरण प्रारंभ किया जा चुका है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने तथा चिकित्सीय प्रमाण पत्र के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। 1 अप्रेल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महामाया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामनगर शहरी क्षेत्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर सी बांदिल ने आम लोगों से अपील की है कि कोविड-19 वेक्सीनेशन कराये स्वयं और परिवार को संक्रमण से बचायें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुये मरीजों के कारण मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाये रखना और हाथों को साबुन-पानी से बार-बार अवश्य धोंये या सेेनेटाइजर का उपयोग करें, जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हो सके। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर