मुरैना जिले के उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा - कलेक्टर
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना जिले के ग्राम¨ं में भी संक्रमण बढ़ने से र¨कना है। ग्राम¨ं में ज¨ सुरक्षित हैं, वे सुरक्षित रहें अ©र बाहर न निकलें। जहाँ अधिक संक्रमित र¨गी हैं वहाँ कन्टेनमेंट ज¨न बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें। हर स्थिति में संक्रमण की चेन त¨ड़ना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र निर्धन उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ उचित मूल्य की दुकान¨ं से एक साथ तीन माह का राशन निःशुल्क मिलेगा।
हर व्यक्ति शंका ह¨ने पर टेस्ट अवश्य कराएँ
उन्होंने ने कहा कि आइस¨लेशन से जुड़ी पूरी व्यवस्थाएँ जिले में सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तिय¨ं क¨ सर्दी-खाँसी, बुखार है, वे तत्काल जाँच करवाएँ, जाँच की रिप¨र्ट आने तक स्वयं क¨ आइस¨लेशन में रखें। सेंपल देने के बाद बहुत से ल¨ग घूमते रहते हैं। इस पर भी नियंत्रण करना है। इससे परिवार क¨ संक्रमित ह¨ने से बचाया जा सकेगा। यदि घर छ¨टा है त¨ क¨विड केयर सेंटर जाकर व्यवस्था का लाभ लेना चाहिए।
वित्तीय समस्या नहीं ह¨गी
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले स्थानीय प्रबंध में वित्तीय समस्या नहीं आने दी जाएगी। राज्य शासन स्तर से धन राशि की कमी नहीं ह¨गी। कम से कम र¨गी अस्पताल पहुँचे। ह¨म आइस¨लेशन व्यवस्था का अधिकतम प्रयास ह¨। सामाजिक संगठन सरकार के प्रयास¨ं क¨ मजबूत करें। निश्चित ही इस महामारी क¨ हम सभी मिलकर हरा देंगे।
सभी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर में पूजा अर्चना एवं दर्शन लगा प्रतिबंध
मुरैना 20 अप्रेल 2021/ कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिये मुरैना नगरनिगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त धार्मिक स्थल (मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि) एवं तहसील बानमौर अंतर्गत शनि मंदिर गाम एंती, को आमजन के लिए दर्शन एवं पूर्जा अर्चना हेतु आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया था। वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप जिला मुरैना के ग्रामीण अंचल में भी फैल रहा है।
आदेश के क्रम में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जन-सामान्य के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुरैना अंतर्गत मंदिरों को आगामी आदेश तक दर्शन हेतु प्रतिबंधित किया जाता है तथा नियमित सेवा पूजा अर्चना यथावत् रहेगी। श्री घिरौना हनुमान मंदिर, मुरैना, राधाकृष्ण मंदिर शहरी क्षेत्र, पोरसा, श्री करह धाम आश्रम, मुरैना, नागाजी मंदिर शहरी क्षेत्र, पोरसा, निरार माता, पहाडगढ़, जौरा, आसमानी माता मंदिर (औरेठी) ग्रामीण क्षेत्र, कटीवरी हनुमान मेला, जौरा पोरसा, सती माता, मानपुर गाँव, जौरा, पूठा वाली माता कौंथरकलॉ ग्रामीण क्षेत्र,पोरसा, हीराभूमियाँ मेला, कन्हाररेतकी, बहरारा माता मंदिर, कैलारस पहाडगढ़ जौरा, अलोपी शंकर, कैलारस, मुटमुटो माता, जौरा, राममंदिर सबलगढ़, हीरो माता मंदिर, अम्बाह, दाऊजी मंदिर, सबलगढ़, बीरबल का पुरा (कुकथरी), अम्बाह, कलंगी मंदिर, सबलगढ़, श्यामपुर वाली माता मंदिर, अम्बाह, धर्मगढ़ माता मंदिर, पोरसा उक्त आदेश के उल्लघन करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से धारा 60 एवं भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 188 के अधीन पृथक-पृथक कार्यवाही की जा सकेंगी।
हरिद्वार कंुभ से लौटे श्रद्धालुओं की जानकारी एकत्रित करने के लिये हेल्पलाइन डेडीकेट्ड नंबर 07532-226985 स्थापित
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को अपने निवास, ग्राम नगर में पहुंचने की जानकारी जिला कलेक्टर द्वारा जारी डेडीकेट्ड नंबर पर देने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है।
निर्देशों के पालन में कार्यालय कलेक्टर परिसर में हरिद्वार कंुभ से लौटे व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने एवं उन्हें होम आईसोलेट कर आवश्यक सुविधायें प्रदान करने हेतु हेल्पलाइन, डेडीकेट्ड नंबर 07532-226985 की स्थापना की गई है।
यह हेल्पलाइन, डेडीकेट्ड सेंटर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय जिनका मोबाइल नंबर 9893381325 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सिरोमणि कुशवाह सहायक प्रभारी हेल्पलाइन, डेडीकेट्ड सेंटर के रूप में कार्य करेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9039074457 है। यह सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। हेल्पलाइन सेंटर संचालन के लिये 9 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिन 9 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें सेन्टर पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक प्रा.शि.शा.प्रा.वि. कटेलापुरा के श्री विनोद कुमार गुप्ता रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9993282770 है। प्रा.शि.,शा.प्रा.वि. परसाका पुरा के श्री जितेन्द्र सिंह रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 8839950524 है। दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक प्रा.शि.शा.प्रा.वि. बांगवान का पुरा के श्री महेश कुशवाह रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 8602704843 है। इसी प्रकार प्रा.शि.शा.मा.वि. उम्मेदगढ़ वांसी के श्री श्रीनिवास शाक्य रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 8964948615 है। रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक प्रा.शि.शा.प्रा.वि. चेटीवारी का पुरा के श्री अरविन्द अवस्थी रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 8409522849 है। प्रा.शि.शा.प्रा.वि. सांटा के श्री प्रेमनारायण शाक्य रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 7999460147 है। रिजर्व दल में प्रा.शि.शा.प्रा.वि. झीलका पुरा के श्री बृजकिशोर रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9329302321 है। श्री गजेन्द्र त्यागी रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9074611213 है। प्रा.शि.शा.प्रा.वि. छत्री का पुरा के श्री नीकेश शर्मा रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9691647830 है।
तेनात कर्मचारी पंजी संधारित कर हरिद्वार कंुभ से लौटे श्रद्धालुओं की जानकारी निर्धारित संलग्न प्रारूप पर एकत्रित कर प्रतिदिन कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
आजीविका मिशन के समस्त ग्राम संगठनों व समूहों में कोरोना व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाई
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कोविड़ व्यवहार परिवर्तन पर 16 से 20 अप्रेल 2021 तक कोरोना काल मे व्यवहार परिवर्तन पर प्रशिक्षण दिये गये। कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के सरंक्षण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुरैना में मंगलवार को आजीविका मिशन के समस्त ग्राम संघठनो व समूहों में कोरोना व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाई गई।
प्रशिक्षण में 332 ग्राम संघ्गठनों, 4 हजार 550 समूहों के कुल 49 हजार परिवारों ने एक साथ कोरोना मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कर कोरोना काल मे जीवन शैली के बदलाव की शपथ ली। शपथ में कहा कि सामाजिक आयोजनों में भीड़ भाड़ न करना, सामाजिक दूरी का पालन, हाथो को साफ रखना, मास्क का उपयोग, टीकाकरण करवाना आदि सभी प्रमुख विषयो के लिये कार्य करने के लिये विगत 16 अप्रेल से 20 अप्रेल तक ग्रामो में कुल 167 सामुदायिक प्रशिक्षको व सम्पूर्ण ब्लॉक स्टाफ द्वारा सतत ड्राइव मोड़ में कार्य कर कोरोना व्यवहार के प्रति जनजागरूकता के कार्यक्रम व प्रशिक्षण किये गए है। इनमे नारा लेखन, डेमो, नाटक, गीत व मीटिंग की गई है।
ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ताओं से घर-घर सर्वे करायें
प्रभारी सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने गूगल मीट पर दिये निर्देश
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव एवं मुरैना जिले के प्रभारी सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने मुरैना जिले के कलेक्टर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मझले, टोलों में कोविड के मरीज निकल रहें या नगरीय क्षेत्र के वार्डो में मरीज निकल रहे है, ऐसे क्षेत्रों में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर सर्वे करायें, उन्हें चिन्हित करें। श्री मलय श्रीवास्तव मंगलवार को गूगल मीट के दौरान मुरैना में फैल रहे कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।
प्रभारी सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने निर्देश देते हुये कहा है कि जिस घर पर पांच से अधिक कोविड के मरीज है, उन क्षेत्रों के घरों को भी चिन्हित किया जाये। अगर उनके घरों में जगह कम है, तो ऐसे घरों के मरीजों को आईसोलेशन वार्ड (छात्रावास) में शिफ्ट कर उचित उपचार करें। जिन मरीजों को वास्तविक आॅक्सीजन की आवश्यकता है, उस व्यक्ति को आॅक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चिित की जाये। आॅक्सीजन का पर्याप्त स्टाक बनाकर रखें। 30 अप्रैल तक जनता कफ्र्यू लगा हुआ है। इसका पालन सुनिश्चित हो। शहरों में लाउडस्पीकर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाकर इसकी सूचना जन-जन तक दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये समाजसेवियों की हर संभव मदद लें। जिला स्तर पर कलेक्टर निजी चिकित्सकों से चर्चा करके उनका भरपूर सहयोग लें। बनाये गये वालेंटियरों का उपयोग भी मास्क वितरण, जन जागरूकता सहित अन्य कार्यो में लिया जाये। लोंगो को यह समझाईश दी जाये कि 30 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें। हम अपने घर, गांव, मोहल्ले व काॅलोनी से बाहर नहीं निकलेंगे। स्वयं पर यह नियंत्रण लगाकर और प्रण करके कोरोना के विरूद्ध युद्ध में अपना सहयोग देंगे। उनहोंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिये जनता का सहयोग जरूरी है।
प्रभारी सचिव ने कहा कि जिलें में व्यापक स्तर पर टेस्ट की व्यवस्था रहे। टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में आये, यह भी सुनिश्चित किया जाये। टेस्ट का सैम्पल देने के बाद स्वयं को आइसोलेट करना और परिवार के सदस्यों से मिलना आवश्यक नहीं है। टेस्ट की रिपोर्ट यदि पाॅजीटिव आती है तो स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना बेहतर है। होम आइसोलेशन में रहते हुये डाॅक्टर की निगरानी की व्यवस्था की जाये। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों को मेडीकल किट उपलब्ध कराने तथा टेली मेडिसिन के द्वारा डाॅक्टर्स के संपर्क में रहने की व्यवस्था करने पर जोर दिया।
गूगल मीट के दौरान चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कोरोना की रोकथाम के लिये मुरैना जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कोरोना की रोकथाम के लिये जिले में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुये कहा कि जिला क्राइसेस मैनेजमेन्ट की बैठक में सोमवार को निर्णय लेते हुये 30 अप्रैल तक जनता कफ्र्यू लगाने का निर्णय लेकर आदेश जारी किये गये है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कफ्र्यू लगाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनता कफ्र्यू में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी और न ही किराने की दुकान खुलेंगी। सभी को होम डिलेवरी की सुविधा दी गई है। शादी विवाह के लिये 50-50 लोंगो की सशर्त अनुमति देने के लिये संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया गया है।
कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त
रिवीजन टेस्ट अ©र अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ह¨गा मूल्यांकन
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ प्रदेश के विद्यालय¨ं में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। विद्यार्थिय¨ं का मूल्यांकन अकादमिक सत्र के द©रान लिए गए रिवीजन टेस्ट अ©र अदर््धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान क¨र¨ना संक्रमण के विस्तार अ©र जिल¨ं में क¨र¨ना कफ्र्यू की स्थिति के दृष्टिगत स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी किए है। सभी शालाअ¨ं क¨ 30 अप्रैल 2021 तक परीक्षा परिणाम घ¨षित कर विद्यार्थिय¨ं के लिए विमर्श प¨र्टल पर आॅनलाइन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
आयुक्त ल¨क शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि विभाग द्वारा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट अ©र एक फरवरी से 9 फरवरी तक आय¨जित अदर््धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थिय¨ं द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए ह¨, उसके आधार पर कक्षा न©वीं एवं 11वीं के विद्यार्थिय¨ं का परीक्षा परिणाम घ¨षित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट फाइव के आधार पर की जाएगी, यदि विद्यार्थी छह में से पाँच विषय में पास है अ©र एक विषय में न्यूनतम निर्धारित 33 अंक प्राप्त नहीं कर सका ह¨, त¨ भी उसे पास घ¨षित किया जाएगा। एक से अधिक विषय¨ं में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिय¨ं के लिए अधिकतम 10 अंक कृपांक के रूप में प्रदान किए जा सकेंगे। कृपांक के अधिकतम 10 अंक आवश्यकता अनुसार एक से अधिक विषय¨ं में भी आवंटित किए जा सकेंगे। श्रीमती कियावत ने बताया कि यदि विद्यार्थी क¨ द¨ अथवा अधिक विषय¨ं में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए ह¨, त¨ उसे परीक्षा के लिए द्वितीय अवसर प्रदान किया जाएगा। ऐसे विषय, जिनमें विद्यार्थी द्वारा पूर्व परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं किए गए थे, उन्हें उन विषय¨ं में पुनः परीक्षा देनी ह¨गी। द्वितीय अवसर उन विद्यार्थिय¨ं क¨ भी दिया जाएगा, ज¨ रिवीजन टेस्ट एवं अदर््धवार्षिक परीक्षा द¨न¨ं में से किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे लेकिन उन्ह¨ंने सत्र 2020-21 में शासकीय विद्यालय में प्रवेश लिया था।
मैरिज गार्डनों, होटल, अन्य संस्थानों में विवाह समारोह के लिये शर्तों के अधीन अनुमति दी जायेगी
मुरैना 20 अप्रेल 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से उत्पन्न आपदा की स्थिति के नियंत्रण हेतु जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह (काइसेस मेनेजमेंट ग्रुप) की बैठक सोमवार को दोपहर 02.00 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन मुरैना सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वसम्मात से जिला मुरैना अंतर्गत मैरिज गार्डनों, होटल, अन्य संस्थानों में विवाह समारोह आदि आयोजित करने हेतु कुछ शर्तो के अधीन अनुमति प्रदान दी जायेगी।
मैरिज गार्डन, होटल में विवाह आदि समारोह आयोजित करने से पूर्व वर, वधु दोंनो पक्षों को संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेना आनिवार्य रहेगा, विवाह समारोह हेतु वर-वधु दोनों पक्षो को मिलाकर अधिकतम कुल 50 व्यक्तियों (जिसमें रिश्तेदार, बैड, घोडी वाला आदि शामिल होगे) की ही अनुमति प्रदान की जावेगी। विवाह समारोह में सम्मिलित व्यक्तियों की सूची को अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार द्वारा सत्यापित किया जावेगा, मैरिज, गार्डनों, होटल के सचालकों को विवाह समारोह आदि में कोविड गाइडलाइन का पालन करने का शपथ-पत्र संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। गार्डन परिसर में कोविड नियमों के पालन की निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी कैमरा लगवाना अनिवार्य रहेगा एवं वीडियों रिकार्डिग संबंधित एस.डी.एम. को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मैरिज गार्डन संचालक कुल समस्त स्टाफ (जिसमें वेटर, हलवाई, सफाईकर्मी, डेकोरेशन तथा अन्य सहयोंगी) की सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को सौंपने के लिये कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश शासन और जिला प्रशासन से जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा। निर्देशों का उल्लघंन करते पाये जाने पर मैरिज गार्डन-होटल संचालकों तथा संबंधित वर-वधु पक्षो के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से धारा 60 एवं भारतीय दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 188 के अधीन पृथक-पृथक कार्यवाही की जावेगी।
क¨विड संकटकाल का सामना सरकार अ©र समाज के सहय¨ग से ही संभव- मुख्यमंत्री श्री च©हान
भ¨पाल में सागर ग्रुप 500, इन्द©र में राधास्वामी संस्थान 6 हजार 200, उज्जैन सिटीजन फ¨रम 700 बिस्तर की कर रहा है व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने स्वयंसेवी संगठन¨ं अ©र चिकित्सक¨ं का आभार माना
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि क¨विड संकटकाल का सामना सरकार अ©र समाज के परस्पर सहय¨ग से संभव है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रदेश में स्वयंसेवी संगठन¨ं द्वारा क¨विड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए की जा रही व्यवस्था तथा अन्य नवाचार¨ं के लिए आभार माना। इस प्रकार की अभिनव पहल से क¨विड की विकट परिस्थितिय¨ं का सामना करने में मदद मिलेगी अ©र समाज में सकारात्मकता के भाव का विस्तार ह¨गा। राज्य शासन इन संस्थाअ¨ं क¨ हर संभव सहय¨ग देने के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि चिकित्सक¨ं अ©र उनकी टीम ने क¨विड संक्रमण का सामना हिम्मत, सेवाभाव अ©र सहय¨ग से किया है। इससे ल¨ग¨ं का विश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री च©हान निवास से स्वयंसेवी संगठन¨ं अ©र वरिष्ठ चिकित्सक¨ं से वर्चुअली संवाद कर रहे थे।
चिकित्सक¨ं से किया संवाद
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने राधास्वामी सत्संग व्यास अ©र अन्य संगठन¨ं की पहल से इन्द©र से विकसित हुए माँ अहिल्याबाई क¨विड केयर सेंटर, उज्जैन में सिटीजन फ¨रम फाॅर क¨विड रिस्पांस द्वारा संचालित क¨विड केयर सेंटर, जबलपुर में दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान द्वारा संचालित क¨विड चिकित्सालय अ©र भ¨पाल में सागर समूह द्वारा विकसित किए जा रहे क¨विड केयर सेंटर के लिए इन संस्थाअ¨ं का आभार माना। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने इन संस्थाअ¨ं के पदाधिकारिय¨ं तथा श्री अरविन्द¨ं इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस इन्द©र के डाॅ. रवि द¨षी, नेशनल हास्पिटल भ¨पाल के डाॅ. पी.के. पाण्डे अ©र मेट्र¨ हास्पिटल जबलपुर के डाॅ. शैलेन्द्र व्यास से बातचीत की।
जनसहय¨ग से मिले 125 आॅक्सीजन कांसेंट्रेटर
इन्द©र में राधास्वामी सत्संग व्यास एवं अन्य सगठन¨ं की पहल पर स्थापित किए जा रहे माँ आहिल्या बाई क¨विड केयर सेंटर के संबंध में डाॅ. एच.एस. पटेल अ©र डाॅ. निशांत खरे ने बताया कि कम समय में इस सेंटर क¨ स्थापित करना सरकार अ©र समाज की एकजुटता के परिणाम स्वरूप ही संभव ह¨ पाया है। दस फेस के इस केन्द्र में 6 हजार 200 बिस्तर ह¨ंगे, प्रथम चरण में 600 बिस्तर की सुविधा कल से आरंभ ह¨ रही है। बाम्बे हास्पिटल, मेदांता, अप¨ल¨ अ©र च©इथराम हास्पिटल इस केन्द्र क¨ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। जनसहय¨ग से 125 आॅक्सीजन कांन्सेंट्रेटर, आॅक्सीजन प्लांट, एक्स-रे मशीन अ©र लैब स्थापित की जा रही है।
मरीज¨ं क¨ सकारात्मक अ©र आशावादी बनाएं रखने ह¨ंगे विशेष प्रयास
भ¨पाल के सागर समूह के श्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उनके समूह द्वारा इंजीनियरिंग काॅलेज में 12 एकड़ क्षेत्र में 500 बिस्तर का क¨विड केयर सेंटर आरंभ किया जा रहा है। इस सेंटर में इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ मरीज¨ं क¨ सकारात्मक अ©र आशावादी बनाएं रखने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस प्रशिक्षण शाला में बनेगा क¨विड केयर सेंटर
उज्जैन सिटीजन फ¨रम फाॅर क¨विड रिस्पांस से जुड़े उज्जैन सेवा भारती के अध्यक्ष श्री रवि स¨लंकी अ©र भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डाॅ. कात्यायन मिश्रा ने बताया कि उज्जैन के पुलिस प्रशिक्षण शाला में 200 बिस्तर के क¨विड केयर सेंटर की तत्काल व्यवस्था की जा रही है। जिसे 700 बिस्तर तक बढ़ाया जाएगा। यहां उज्जैन के भारतीय चिकित्सा संघ के सहय¨ग से चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। शासकीय विभाग¨ं अ©र स्वयंसेवी संस्थाअ¨ं के सहय¨ग से अन्य व्यवस्थाएं संचालित ह¨ंग
200 आॅक्सीजन बेड की व्यवस्था
जबलपुर में दादा वीरेन्द्र पुरी नेत्र संस्थान द्वारा संचालित क¨विड चिकित्सालय के डाॅ. पवन स्थापक ने बताया कि देवश्री नेत्रालय में 250 बिस्तर में से 200 आॅक्सीजन बेड क¨विड प्रभावित¨ं के लिए रखे गए हैं। इनमें से 10 आईसीयू बैड हैं। रेडक्रास तथा अन्य संगठन आवश्यक सहय¨ग कर रहे हैं।
परिजन¨ं के अस्पताल आने पर प्रतिबंध आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री च©हान से चिकित्सक¨ं ने संवाद के द©रान क¨विड संक्रमण प्रबंधन अ©र उपचार के संबंद्ध में सुझाव दिए। अरविन्द¨ं इंस्ट्टीयूट इन्द©र के डाॅ. रवि द¨षी ने कहा कि क¨र¨ना मरीज¨ं के साथ उनके परिजन¨ं के अस्पताल में आने से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ती है। इन परिजन¨ं के बाजार तथा अपने रहवासी क्षेत्र¨ं में जाने से संक्रमण अ©र अधिक फैलता है। अतरू क¨र¨ना मरीज¨ं के अस्पताल¨ं में आने पर र¨क लगाना आवश्यक है।
म¨हल्ल¨ं व काल¨निय¨ं में कराया जाए टीकाकरण
नेशनल हास्पिटल भ¨पाल के डाॅ. पी.के. पाण्डे ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताअ¨ं की संक्रमण से सुरक्षा के लिए व्यवस्था करना आवश्यक है। डाॅ. पाण्डे ने टीकाकरण कार्यक्रम क¨ म¨बाइल वेन के माध्यम से म¨हल्ल¨ं अ©र काल¨निय¨ं में कराने की आवश्यकता बताई। उन्ह¨ंने कहा कि इससे टीकाकरण के लिए अस्पताल आने वाले व्यक्तिय¨ं में संक्रमण की संभावनाअ¨ं क¨ कम किया जा सकता है। डाॅ. पाण्डे ने कहा कि अगले तीन-चार हफ्ते विशेष सतर्कता बनाये रखना आवश्यक है।
एमबीबीएस व नर्सिंग विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रशिक्षित कर उनकी सेवाएँ ली जाएं
मेट्र¨ हास्पिटल जबलपुर के डाॅ. शैलेंद्र राजपूत ने कहा कि महामारी युद्ध की तरह है। राज्य शासन द्वारा इस युद्ध के लिए की गई तैयारिय¨ं की सराहना करते हुए डाॅ. राजपूत ने कहा कि एमबीबीएस अ©र नर्सिंग के छात्र¨ं क¨ 10-15 दिन का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उनकी सेवाएँ क¨र¨ना संक्रमण के प्रबंधन में लेनी चाहिए। उन्ह¨ंने विकिन्द्रीकृत प्रशिक्षण व्यवस्था करने की आवश्यकता भी बताई।
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि क¨र¨ना मरीज¨ं के परिजन¨ं क¨ घर बैठे ही अपने मरीज की स्थिति अ©र इलाज के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
अम्बाह कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में अम्बाह एसडीएम कार्यालय में बनाये गये कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष 8349613628 नंबर है। सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के मरीजों, होम कोरोन टाइन में रह रहे व्यक्तियों के संबंध में अथवा कोरोना कर्फ्यू के संबंध में कोई शिकायत, जानकारी अथवा सुझाव है तो कृपया इस नंबर पर शेयर करें।
क¨र¨ना के विरूद्ध मैदान में उतरने के अलावा क¨ई विकल्प शेष नहीं - मुख्यमंत्री श्री च©हान
संक्रमण तेजी से फैल रहा है, सावधानी अ©र सहय¨ग जरूरी
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रभारी मंत्रिय¨ं के साथ की वीडिय¨ काॅन्फ्रेंस
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने प्रदेश में बढ़ रहे क¨र¨ना संक्रमण के संदर्भ में कहा है कि क¨र¨ना केविरूद्ध यह युद्ध है अ©र मैदान में उतरने के अलावा हमारे सामने क¨ई अ©र रास्ता शेष नहीं है। हम सब मिलकर इस चुन©ती का सामना करें। स्वयं पर संयम अ©र सकारात्मक रहते हुए लगातार अपने प्रयास¨ं में जुटे रहें। हमारी विजय निश्चित है। मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨र¨ना संक्रमण नियंत्रण के संबंध में निवास से आय¨जित वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्रिय¨ं से चर्चा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य अधिकारी मंत्रालय से सम्मिलित हुए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री म¨हम्मद सुलेमान ने क¨र¨ना की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि जन-जन का सहय¨ग लेने के साथ सेना का सहय¨ग भी लिया जा रहा है। आज सेना के अधिकारिय¨ं ने सेना के अस्पताल¨ं क¨ उपलब्ध कराने अ©र मरीज¨ं के आवागमन के लिए वाहन¨ं का सहय¨ग देने पर सहमति दी।
30 अप्रैल तक सीमित रखें गतिविधियाँ
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि 30 अप्रैल तक एक लाख ल¨ग¨ं में संक्रमण फैलने का अनुमान था, पर एक लाख की संख्या प्रदेश में अभी ही ह¨ रही है। हमारा स्वास्थ्य अमला, पुलिस प्रशासन के ल¨ग, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर संक्रमित ह¨ रहे हैं। अतरू स्वयं क¨ अ©र प्रदेश क¨ बचाने के लिए क¨र¨ना संक्रमण की चेन क¨ त¨ड़ना आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश की जनता क¨ यह फैसला लेना ह¨गा कि 30 अप्रैल तक हम अपने घर, गाँव, म¨हल्ले, काॅल¨नी से बाहर नहीं निकलेंगे। स्वयं पर यह नियंत्रण लगाकर अ©र प्रण करके हम क¨र¨ना के विरूद्ध युद्ध में अपना सहय¨ग दे सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने जिल¨ं के प्रभारी मंत्रिय¨ं क¨ कहा कि वे अपने-अपने जिल¨ं में जन-सामान्य क¨ इस संबंध में जागरूक अ©र प्रेरित करें।
ह¨म आयस¨लेशन के लिए जागरूक अ©र प्रेरित करना आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि राज्य शासन व्यापक स्तर पर टेस्ट की व्यवस्था कर रहा है। टेस्ट की रिप¨र्ट 24 घंटे में आए यह सुनिश्चित किया जा रहा है। टेस्ट का सैम्पल देने के बाद स्वयं क¨ आयस¨लेट करना अ©र परिवार के सदस्य¨ं से भी नहीं मिलना आवश्यक है। टेस्ट की रिप¨र्ट यदि पाॅजिटिव आती है त¨ स्वयं क¨ ह¨म आयस¨लेशन में रखना बेहतर है। ह¨म आयस¨लेशन में रहते हुए डाॅक्टर की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित व्यक्तिय¨ं क¨ मेडिकल किट उपलब्ध कराने अ©र टेलीमेडिसिन के द्वारा डाॅक्टर¨ं के सम्पर्क में रहने की व्यवस्था है। जिन व्यक्तिय¨ं के घर छ¨टे हैं अ©र आयस¨लेशन की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है, उनके लिए क¨विड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है। सभी जिल¨ं में क¨विड केयर सेंटर संचालित ह¨ रहे हैं।
पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करें कलेक्टर
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रभारी मंत्रिय¨ं क¨ ह¨म आयस¨लेशन व्यवस्था क¨ प्र¨त्साहित करने अ©र कमाण्ड एण्ड कंट्र¨ल सेंटर के माध्यम से स्वयं भी मरीज¨ं के टेलीफ¨निक सम्पर्क में बने रहने का सुझाव दिया। उन्ह¨ंने कहा कि ह¨म आयस¨लेशन व्यवस्था से अस्पताल¨ं पर दबाव क¨ कम करने में मदद मिलेगी। जिल¨ं में क¨विड केयर सेंटर तथा अन्य व्यवस्थाअ¨ं केलिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर¨ं क¨ आवश्यक आवंटन उपलब्ध कराया गया है। इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाए।
आॅक्सीजन की उपलब्धता सबसे बड़ी चुनोती
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहाकि आॅक्सीजन की उपलब्धता सबसे बड़ी चुन©ती है। भारत सरकार के सहय¨ग से राज्य क¨ पर्याप्त आॅक्सीजन आवंटित हुई है। विभिन्न राज्य¨ं से समन्वय अ©र विशेष व्यवस्था कर आॅक्सीजन के टैंकर लाए जा रहे हैं। टैंकर¨ं के आवागमन में विभिन्न राज्य¨ं से आवश्यक समन्वय के लिए सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भद©रिया क¨ दायित्व स©ंपा गया है। आगामी 30 अप्रैल तक 700 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति के लिए 105 टैंकर¨ं की आवश्यकता ह¨गी, जिनमें से 53 टैंकर¨ं की व्यवस्था ह¨ गई है। शेष के लिए प्रयास जारी हैं। प्रदेश में अगले तीन सप्ताह से तीन महीने में आॅक्सीजन के 37 प्लांट स्थापित कर दिए जाएंगे। सारणी अ©र खण्डवा के ताप विद्युत गृह¨ं से 200 सिलेंडर प्रतिमाह आॅक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। आॅक्सीजन के लिए जिला स्तर पर कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की जा रही है। इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाल¨ं क¨ बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरूद्ध रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
पुनरू आरंभ ह¨गा काढ़ा वितरण
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि भ¨पाल, इंद©र, जबलपुर जैसे शहर¨ं में द¨-द¨ हजार बिस्तर¨ं अ©र बाकी बड़े शहर¨ं में एक-एक हजार बिस्तर¨ं की व्यवस्था की जा रही है। प्रभारी मंत्री, क¨र¨ना वाॅलेंटियर्स अ©र स्वयंसेवी संस्थाअ¨ं के सहय¨ग से आवश्यक व्यवस्थाअ¨ं क¨ सुनिश्चित करें। र¨ग प्रतिर¨धक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण का कार्य पुनरू आरंभ किया जाएगा। इसके साथ ही जन-जन क¨ प्राणायाम अ©र य¨ग के लिए प्रेरित किया जाए। इसमें नवीनतम तकनीक का सहय¨ग भी लेना ह¨गा।
रेलवे भी कर रहा है बिस्तर¨ं की व्यवस्था
वीडिय¨ काॅन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश के 407 निजी अस्पताल¨ं में बिस्तर¨ं की उपलब्धता अ©र फीस आदि संबंधित पैकेज की जानकारी अस्पताल में प्रदर्शित की जा रही है। यह जानकारी सार्थक एप पर भी उपलब्ध है। बैठक में जानकारी दी गई कि पश्चिमी रेलवे 50 ब¨गिय¨ं में आई.सी.यू. बेड बनाकर उपलब्ध करा रही है, ज¨ बड़े स्टेशन¨ं पर रखे जाएंगे।
कुंभ से आने वाल¨ं क¨ आयस¨लेट करें
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि हरिद्वार कुंभ से आने वाले ल¨ग¨ं अ©र विभिन्न प्रदेश¨ं से आ रहे श्रमिक¨ं तथा अन्य व्यक्तिय¨ं क¨ ग्राम¨ं में आयस¨लेट करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन व्यवस्थाअ¨ं के लिए कलेक्टर¨ं क¨ तीन-तीन कर¨ड़ रूपए उपलब्ध कराए गए हैं।
बीना में बनेगा एक हजार बिस्तर का अस्थाई अस्पताल
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि बुंदेलखण्ड के जिल¨ं के लिए बीना रिफायनरी के पास एक हजार बिस्तर¨ं का अस्थाई अस्पताल विकसित किया जाएगा।
झूठी अफवाह¨ं का तत्काल खंडन आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहाकि संक्रमण र¨कने केलिए छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खण्डवा जिल¨ं द्वारा किए गए नवाचार प्रभावी रहे हैं। अन्य जिले भी अपने स्तर पर स्थानीय परिस्थितिय¨ं के अनुसार पहल करें। उन्ह¨ंने कहा कि प्रभारी मंत्री क¨र¨ना संक्रमण से बचाव की पूरी सावधानी बरतते हुए जनता से निरंतर सम्पर्क में अ©र संवाद में रहें। इससे जन-सामान्य का विश्वास बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्ह¨ंने कहा कि क¨र¨ना संक्रमण के प्रबंधन क¨ लेकर आ रही झूठी अफवाह¨ं का तत्काल खंडन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वीडिय¨ काॅन्फ्रेंस में आए बिन्दु
मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने कहा कि क¨विड अस्पताल¨ं में भर्ती मरीज¨ं की स्थिति से परिवार वाल¨ं क¨ अवगत कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि वे स्वयं कमाण्ड कंट्र¨ल सेंटर जाकर मरीज¨ं से बात कर रहे हैं। मंत्री श्रीमती यश¨धरा राजे सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी में विधायक फण्ड से आॅक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है। वी.सी. में बताया गया कि गूगल मीट के माध्यम से मरीज¨ं, उनके परिजन¨ं अ©र अधिकारिय¨ं के बीच बातचीत की व्यवस्था की गई है। इससे परस्पर विश्वास बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
(सफलता की कहानी) :डी.डी.शाक्यवार
कोरोना पॉजिटिव को डर और अवसाद से मुक्ति के लिए आचार्य आनंद क्लब ने शुरू किए ऑनलाइन उत्साह, उमंग और योग के कार्यक्रम
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ कोरोना की दूसरी लहर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बढ़ रहे भय और टेंशन को दूर करने के लिए आचार्य आनंद क्लब द्वारा उत्साह, उमंग और योग कार्यक्रम ऑनलाइन शुरू किए गए हैं। इसका लाभ मुरैना के कोविड में भार्ती पॉजिटिव मरीजों को दिलाने हेतु एडीएम नरोत्तम भार्गव ने भी प्रभावी विचार किया है।कार्यक्रम के सूत्रधार मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर डॉक्टर सुधीर आचार्य ने बताया कि इस बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जीवन को लेकर अधिक डर देखा जा रहा है। भय के असर से मरीजों को स्वस्थ होने में अधिक समय लगता है और कई बार अत्यंत डर के कारण अनहोनी भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्तालाप करके जिंदगी के प्रति उत्साह और उमंग पैदा करने का काम किया जा रहा है। कोरोना को लेकर उनकी भ्रांतियां दूर की जा रही हैं। उन्हें एक्सरसाइज योग प्राणायाम कराते हुए, कुछ मंनोरंजन करते हुए एहसास कराया जा रहा है कि वह जल्द सामान्य होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
डॉ आचार्य ने बताया कि अभी यह सब कार्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों द्वारा पेशेंट का व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराने पर भी किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोरोना पेशेंट वार्ड में टीवी स्क्रीन से जोड़कर भी सभी पेशेंट को एक साथ मोटिवेशन का काम किया जा सकता है। इस दिशा में और प्रभावी पहल के लिए एडीएम नरोत्तम भार्गव ने आचार्य आनंद क्लब और आनंद विभाग के लोगों से चर्चा की है। डॉक्टर सुधीर आचार्य ने बताया कि हम जब लगातार बीमारी की और उसके फैलाओ की चिंता करते हैं और उस चिंता को अपनी आंतरिक ऊर्जा देते हैं तो वह बीमारी ठीक होने की जगह और फैलने लगती है इसकी जगह अगर हम खुशहाल जिंदगी का चिंतन करें और सारी ऊर्जा उसको दे तो बीमारी से निजात मिलने में बहुत बड़ी मदद मिलती है। डॉ आचार्य ने बताया कि इसमें जिला नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर और आचार्य आनंद क्लब एवं आनंदक साथी बालकृष्ण शर्मा (प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग), अरविंद मावई, विश्वनाथ गुर्जर, मनोज पंडित, अंकित मिश्रा, श्याम सिकरवार,दीपक भोला, दुष्यंत सिंह तोमर, अजय जैन,बिंदुसार सिंह तोमर, कृष्ण वीर सिंह तोमर,सुजाता तोमर बिंदु सोलंकी, सरिता उपाध्याय, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र सखवार प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
कोरोना के भय को दूर करने के लिए इन मोटीवेटर काउंसलर से संपर्क कर सकते हैं
कोरोना के भय को दूर करने के लिये मोटीवेटर काउंसलरों से संपर्क किया जा सकता है, इनमें डॉ सुधीर आचार्य 9826419439, सुशील फिजियोथेरेपिस्ट 8989046898, बालकृष्ण शर्मा 826285430, अजय जैन 9754119110, अरविन्द मावई 9826475332, विश्वनाथ गुर्जर 8871151190, श्याम सिकरवार 8878913013, दुष्यंत तोमर 9300912131, मनोज पंडित 9826272994, विंदु सार सिंह तोमर 9425739667, महेंद्र 9926243812, कृष्णवीर सिंह तोमर 7987938843, दीपक भोला 8770568941, अंकित मिश्रा 9926233459, सारिका चतुर्वेदी 9411836009, सुजाता तोमर 9009905236, बिंदु सोलंकी 6260463829 है।
(खुशियों की दास्तां): टीका लगवाकर खुश हैं श्री रामनिवास राजपूत
डी.डी.शाक्यवार
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ जागरूक लोगों ने कोरोना को हराने का मन बना लिया है। वह न सिर्फ अपने परिवार को टीकाकरण केन्द्रों तक ला रहे हैं बल्कि मोहल्ले वालों की भी मदद कर रहे हैं। नतीजा यह रहा कि लगातार टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण बेशक बढ़ रहा है, लेकिन डरने से ज्यादा मुकाबला करने की जरूरत है।
नगर निगम के न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी श्री रामनिवास राजपूत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में 19 अप्रैल को टीकाकरण करवाकर बताया कि आम लोग टीकाकरण के जरिए इस महामारी का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह का माहौल है। टीका लग जाने से संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीका लगवाने के बाद श्री रामनिवास राजपूत ने खुशियों को साझा करते हुए बताया कि टीकाकरण के लिए मैं बहुत उत्साहित था। श्री राजपूत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए घातक बना कोरोना संक्रमण अभी भी देश के लोगों के लिए आफत बना है। सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाने के अलावा और कोई भी उपाय नहीं है। ऐसे में लापरवाही किए बगैर टीकाकरण का दूसरा डोज मैंने लगवा लिया है। किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हुई। कृपया कर आप सभी लोग भी टीका जरूर लगवाएं। श्री राजपूत ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की ओर से गाइडलाइन के दायरे में आने वाले लोग अनिवार्य रुप से टीका लगवाकर कोरोना से मुक्ति की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता जरूर करे।
सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना जैसे लक्षण होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ ऐसे व्यक्ति जो ब्लड प्रेसर, डायबिटीज किड़नी, अस्थमा, केंसर आदि बीमारियों से पीड़ित है। वे अपने आप में कोरोना से बचाव के लिये पूरी तरह सावधानियां बरतें। ऐसे लोग हमेशा मास्क लगाये रखें। भीड़-भाड़ में न जायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें। हाथों को सैनेटाइज करते रहना अथवा हाथों को साबुन से धोते रहना है। यही सावधानियां है।
सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. डीके गुप्ता और मीडिया आॅफीसर ने आमजनों को सलाह दी है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर वे घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते रहते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिन्हेें स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और बढ़कर जटिल हो जाती है। ऐसे लोंगो को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 की जांच पाॅजीटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है। ऐसे मरीजों को आॅक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सलाह दी है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों में आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श ले। अथवा कोविड-19 की जांच करवाकर समय रहते पूर्व उपचार लेकर स्वास्थ्य हो। जिससे वे अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।
मुरैना जिले की समस्त राजस्व न्यायालयों की न्यायालयीन कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित
मुरैना 20 अप्रैल 2021/ वर्तमान में जिला मुरैना में कोरोना वायरस गुणात्मकरूप से फैल रहा है। जन सामान्य को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिये आदेश जारी किये गये है। जिसमें मुरैना जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु मुरैना जिले के अन्तर्गत समस्त राजस्व न्यायालयों की न्यायालयीन कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित रखा गया है। यह आदेश कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने जारी किये है।