कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सबलगढ़ में कोविड गाइडलाइन का किया निरीक्षण



मुरैना 07 अप्रैल 2021/ जिले में कोविड नहीं फैले, इसकेे लिये जिले के समस्त अनुविभाग स्तर पर रोटो-टोको अभियान जारी है। रोको-टोको अभियान का कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को सबलगढ़ मुख्यालय पर पहुंचकर कोविड गाईडलाइन के तहत किये जा रहे रोको-टोको अभियान का अवलोकन किया। कलेक्टर ने समस्त सबलगढ़ स्थित चैराहों पर पहुंचकर दुकानदारों से आग्रह किया कि गोले बनवायें, मास्क का उपयोग करें, बिना मास्क वाले दुकानदारों की दुकान बंद कराई जायेगी। अभी चेतावनी के रूप में आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद कानूनी कार्रवाही होगी।  

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अनुविभाग स्तर के अधिकारियों को दिये निर्देश 

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने एसडीएम कार्यालय में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना काल में जिस अधिकारी, कर्मचारी की जहां ड्यूटी लगाई है, वे अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जो कर्मचारी कोविड काल में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। 

 पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा है कि पुलिस बल की कहीं कमी नहीं है, राजस्व व पुलिस अधिकारी सांमज्य बिठाकर ड्यूटी के उत्तरदायित्वों को जिम्मेदारियों के साथ निभायें। कोविड के केस बढ़ना नहीं चाहिये। पुलिस और राजस्व विभाग को मिलकर इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करनी है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कैलारस पहुंचकर शहर के प्रमुख मार्गो का जायजा भी लिया। 

बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को राज्य मंत्री ने किया सम्मानित 

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्रों का परिणाम 90 प्रतिशत होने पर जिले के 5 शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। जिन्हें स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा 6 अप्रैल को वर्चुअल काॅन्फे्रस के माध्यम से सम्मान किया गया। जिसमें न्यू कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी कक्ष में वर्चुअल काॅन्फ्रेस के माध्यम से भोपाल से जुड़े स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत उपस्थित थीं। 

 मुरैना एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा उपस्थित थे। 

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान 

 सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री गोपाल परमार, शा. माॅडल उ.मा.वि. कैलारस के तत्कालीन प्राचार्य श्री एसके दीक्षित, माॅडल स्कूल कैलारस के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश्वर व्यास, गोठ के प्राचार्य श्री संजय सिंह तोमर और भैंसरौली के तत्कालीन प्राचार्य श्री रवीन्द्र सिंह सिकरवार को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर के निर्देशन में पीएचई विभाग ने चलाया रोको-टोको अभियान 



मुरैना 07 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में पीएचई विभाग ने रूई की मंडी में रोको-टोको अभियान चलाया। जिसके तहत कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया एवं आने-जाने वालों लोगो का मास्क लगाने, दुकानो के सामने गोले बनवाने की समझाईश दी। जिसके चलते कई लोगो पर जुर्माने भी किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं रूई की मंडी क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर श्री आर.एन करैया, जिला केमिस्ट श्री पवन वाष्र्णेय, श्री विष्णु प्रजापति और श्री रामदास दौदेरिया उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री आज करेंगे प्रदेश के उद्योंगो का वर्चुअल काॅन्फ्रेस के माध्यम से लोकार्पण 



मुरैना 07 अप्रैल 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान गुरूवार 08 अप्रेल 2021 को भोपाल से प्रदेश में उद्योगों का लोकार्पण करेगें। जिले में आगामी समय में 20 उद्योग स्थापित होने जा रहे है। इन उद्योगों में 101.71 करोड़ का पूंजी निवेश होकर 567 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।     

 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अरविंद विश्वरूप ने बताया कि जिले में स्थापित हो रहे 03 उद्योगों का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा, जिनमें मै. महाकालेश्वर आॅयल प्रा.लि. ग्राम करूआ में 470 लाख का पूंजी निवेश एवं 35 व्यक्तियों को रोजगार, मै. तिरूपति पी.व्ही.केमीकल एण्ड औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना में 335 लाख का पूंजी निवेश एवं 18 व्यक्तियों को रोजगार एवं मै. हिन्दुस्तान केन मैन्यूफेक्चरिंग कम्पनी औद्यौगिक क्षेत्र बानमोर में 71 लाख रूपये का पूंजी निवेश एवं 13 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘‘टाउनहाॅल‘‘ जीवाजीगंज मुरैना में समय सुबह 10 बजे से प्रारंम्भ होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के इंजन के रूप में जाना जाता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को विकास के लिये शासन द्वारा बनाई गयी नीतियों का क्रियान्वयन जिले स्तर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जाता है। 

 जिले में उद्योग स्थापना के लिये 07 औद्यौगिक क्षेत्र विकसित किये गये है, इनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिपत्य में औधोगिक क्षेत्र मुरैना एवं औद्यौगिक क्षेत्र कुटरावली कैलारस में है। एम.पी.आई.डी ग्वालियर के अधिपत्य में औद्यौगिक क्षेत्र, बानमोर, सीतापुर, जडेरूआ, एवं पिपरसेवा है। इन औद्यौगिक क्षेत्रो में सड़क, बिजली आदि की उत्कृष्ट अधोसरंचना उधोगो के लिये विकसित की गई है। इन औद्यौगिक क्षेत्रो में स्थापित होने वाले उद्योगों को रियायती दरो पर विकसित भूमि की सुविधा दी जा रही है। साथ ही औद्यौगिक क्षेत्रो में स्थापित औद्यौगिक इकाईयों को शासन नीति अनुसार अन्य वित्तीय सुविधायें भी दी जा रही है। जिले में एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत शहद, गजक एवं सरसों का तेल का चयन किया गया है। इनके संवर्धन हेतु कार्यवाही प्रचलित है।

बस स्टेण्ड पर आगुन्तकों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग 

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश व अन्य जिलों से आने वाली बसों से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किये जाने के लिये टीम गठित कर दी गई है। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने 8-8 घंटे की पाली के हिसाब से अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ये कर्मचारी आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य करेंगे। 

 प्रथम पाली रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक रहेगी। जिसमें शिक्षक श्री रामदास सिंह, बीधाराम माहौर, विश्वनाथ सिंह तोमर, संजय मिश्रा रहेंगे। द्वितीय पाली प्रातः 8 से 4 बजे तक रहेगी। जिसमें रामवरण सिंह गुर्जर, अनुज सिंघल, मनोज शर्मा, ऋतुराज यादव रहेंगे। तृतीय पाली सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी। जिसमें दिलीप सिंह राठौर, विनय कुमार बैस्य, मोहर सिंह आर्य और रविन्द्र कथुरिया उपस्थित रहेंगे। जिस व्यक्ति में कोविड के लक्षण प्रतीत होते है, वह व्यक्ति कोविड जांच करायें और 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहें। 

 अपर कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले यात्रियों के नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में संधारित करें। तथा स्थान भी अंकित कहां से मुरैना में आयें है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बस संचालक बिना मास्क वाले व्यक्तियों को बस में प्रवेश न दें। निर्धारित प्रोफार्मा में प्रतिदिन की संपूर्ण जानकारी संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग अवश्य कराएँ टीकाकरण

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले के निवासियों से की अपील



मुरैना 07 अप्रैल 2021/कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ महाटीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में 39 केन्द्रों पर टीकाकरण के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी का टीकाकरण आवश्यक है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार अभी जिन चिन्हित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है वे सभी लोग केन्द्र पर पहुँचकर अपना टीकाकरण कराएँ।       

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले में महाटीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक वार्ड की जिम्मेदारी सौंपते हुए अपनी-अपनी टीम के साथ जन जागरूकता कार्य करने के निर्देश भी प्रसारित किए हैं। प्रभारी अधिकारी अपने-अपने वार्डों में जन जागरूकता का कार्य भी कर रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों के माध्यम से भी जन जागृति कर अधिक से अधिक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।   

 कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने टीकाकरण के साथ-साथ कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये भी इंसीडेंट कमाण्डरों के नेतृत्व में दल गठित कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। मोहल्ला समितियों के सदस्यों का सहयोग लेकर भी संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के कार्य को तेजी के साथ किया जा रहा है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से भी लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराने के साथ-साथ होम क्वारंटाइन करने का कार्य जिले में प्राथमिकता से किया जा रहा है। होम क्वारंटाइन लोगों की मॉनीटरिंग और उन्हें दवा उपलब्ध कराने के लिये भी दल गठित कर कार्रवाई की जा रही है।     

निगम की सीमा के अन्तर्गत कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति के लिये हेल्पलाइन नंबर 18001201664

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम ने नगर निगम की सीमा के लिये कंट्राॅल रूम पर हेल्पलाइन नंबर 18001201664 जारी किया है। इस नंबर पर कोविड व्यक्ति अपने घर में होम क्वारंटाइन का लाभ ले रहा है तो उस व्यक्ति के परिजन निगम की सुविधायें लेने के लिये हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करें। जैसे कि सैनेटाइजर या अन्य कोई आवश्यक कार्य हेतु। इस टीम के नोडल अधिकारी श्री शेलेन्द्र श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9174009245, श्री केशव सिंह का मोबाइल नंबर 9827308686, वाहन चालक श्री राकेश पाठक का मोबाइल नंबर 9989318879 और महेश शर्मा का मोबाइल नंबर 997730697 है। किन्तु निगम की सेवायें प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। 

कोविड व्यक्ति के परिजनों को दूध, फल, सब्जी, राशन की सुविधा होम डिलेवरी होगी 

 नगर निगम की सीमा के अंतर्गत कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति एवं परिवार को खाद्य आवश्यक सामग्री दूध, फल, सब्जी एवं राशन आदि कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति के घर पहुंचाने के लिये अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किये है। जिसमें श्री रहीम चैहान, श्री विवेक पाराशर, श्री सोनू शर्मा, श्री राहुल और अभिषेक घुरैया रहेंगे। निगम के हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करके सूचित करें, ये व्यक्ति प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक आॅन पेमेन्ट उपलब्ध करायेंगे। 

दिन के समय काटता है डेंगू व चिकनगुनिया का मच्छर

मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिये मच्छरों को न पनपने दें

मुरैना 07 अप्रैल 2021/डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। दिन के समय इन मच्छरों के काटने से डेंगू और चिकुनगुनिया फैलता है। इसलिये अपने घर में और आस-पास साफ-सफाई रखें। साथ ही पानी जमा न होने दें। कूलर एवं पानी की टंकियों को सप्ताह में एक बार खाली कर अच्छी तरह सुखाना चाहिए। साथ ही इसके बाद पानी की टंकी का ढक्कन बंद कर उसे उपयोग में लें।  

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आसी बांदिल ने कहा कि मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये गमलों के नीचे रखे बर्तनों के पानी को निरंतर सुखाते रहें। पुराने टायरों व बर्तनों इत्यादि में पानी जमा न होने दें। घर के दरवाजों व खिड़कियों पर मच्छर जाली लगवाना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। मच्छरों से बचाव के लिये क्रीम, स्प्रे या अगरबत्ती का उपयोग भी किया जा सकता है। इन सावधानियों व उपायों के साथ-साथ समय पर जाँच उपचार एवं सावधानियाँ बरतने से डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया से बचा जा सकता है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाला जा सकता है। साथ ही मच्छरों को भगाने के लिये नीम की पत्ती का धुँआ भी कारगर उपाय है।  

डेंगू के लक्षण 

 उन्होंने बताया कि तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, माँसपेशियों, मसूड़ों व नाक से खून बहना तथा शरीर पर लाल चकत्ते होना डेंगू के लक्षण हैं।  

चिकनगुनिया के लक्षण

 उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में असामान्य दर्द और लाल चकत्ते चिकनगुनिया के प्रमुख लक्षण हैं। डेंगू व चिकनगुनिया के इस प्रकार के लक्षण पाए जाने पर शासकीय चिकित्सालयों में पहुँचकर अपना इलाज कराएँ। अस्पतालों में खून की निःशुल्क जाँच की जाती है। साथ ही दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध रहती हैं। डेंगू रेपिड कार्ड की एलायजा आधारित जाँच की प्रमाणिकता संदेहास्पद रहती है। इसलिये ग्वालियर जिले में जिला चिकित्सालय एवं जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की जाँचें प्रमाणिक मानी जाती हैं।   

मलेरिया के लक्षण

 सीएमएचओ ने बताया कि सर्दी व कपकपी के साथ बुखार व पसीना, उल्टियाँ होना, तिल्ली में सूजन व सिरदर्द होना, बुखार उतरने के बाद थकावट महसूस होना और खून की कमी होना। किसी भी तरह का बुखार मलेरिया हो सकता है। इसलिये बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराना चाहिए। चिकित्सकों की सलाह से दवा की पूरी खुराक लें और दूध के साथ मलेरिया की दवायें लेना बेहतर रहता है। 

जिले की भंाग दुकानों के लिये टेण्डर प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल  

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार भांग समूह मुरैना की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंस का, वर्ष 2021-22 के लिये अर्थात 7 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिये कलेक्टोरेट, मुरैना में 9 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार को 10.30 बजे से टेण्डर आमंत्रित कर निष्पादन किया जायेगा। जो व्यक्ति भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों के टेण्डर में भाग लेना चाहे वे नियत तिथि 9 अप्रेल 2021 को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष, मुरैना में उपस्थित होकर नियमानुसार टेण्डर खरीद सकते हैं और दोपहर 2.30 बजे तक टेण्डर जमा कर सकते है। जमा टेण्डर 9 अप्रैल को अपरान्ह 3.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन में खोले जावेंगे। संबंधित नियमों, भांग की खपत, डयूटी की दर आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय मुरैना से अवकाश के दिनों सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। निष्पादन की शर्तें एवं निर्बन्धन, निष्पादन के समय निष्पादन स्थल पर भी पढकर सुनाये जायेंगे। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने निर्देशन में निष्पादन की कार्यवाही यदि किसी कारणवश उपरोक्त दिनांक को पूरी नहीं हुई, तो टेण्डर की कार्यवाही कलेक्टर जिला मुरैना द्वारा अन्य घोषित किसी भी दिन व समय पर की जा सकेगी।

जिले की 3 भंाग दुकानों के लिये आवेदन 9 अप्रैल तक आमंत्रित 

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु घोषित आबकारी नीति अनुसार नवीनीकरण के अभाव में भांग दुकानों का निष्पादन टेण्डर के माध्यम से किया जायेगा। मुरैना जिले की 03 भांग दुकानों के नवीनीकरण के अभाव में भांग दुकानों का निष्पादन एकल समूह में टेण्डर के माध्यम से किया जाना है। मुरैना जिले की 03 भांग दुकानों का आरक्षित मूल्य 10 लाख 27 हजार 292 रूपये है।       

      कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने टेण्डर प्रक्रिया में भाग लेेने हेतु इच्छुक आवेदक, टेण्डरदाता 7 अप्रेल 2021 प्रातः 10.30 बजे से 9 अप्रैल को दोपहर 2 तक टेण्डर फार्म खरीदे जा सकेंगे। दोपहर 2ः30 बजे तक जिला आबकारी कार्यालय मुरैना, नवीन कलेक्ट्रेट भवन में टेण्डर फाॅर्म जमा किये जा सकेंगे। प्राप्त टेण्डर आवेदनों को नवीन कलेक्ट्रेट, मुरैना के सभाकक्ष में दोपहर 3ः30 बजे से कलेक्टर मुरैना की उपस्थिति में खोले जायेंगे। भांग की खपत एवं लायसेंस फीस की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, जिला मुरैना से कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है। नियम एवं शर्तों के लिये हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है।    

कक्षा 9वी से 12वीं तक की वार्षिक एवं प्री-ब¨र्ड परीक्षाअ¨ं संबंधी निर्देश जारी 

परीक्षा आय¨जन के लिए ह¨ंगे द¨ विकल्प 

मुरैना 07 अप्रैल 2021/स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) अ©र सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर क¨र¨ना वायरस संकमण के दृष्टिगत परीक्षाअ¨ं के आय¨जन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। परीक्षाअ¨ं के आय¨जन के संबंध में सभी जिल¨ं के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी अ©र सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग क¨ जिम्मेदारी स©ंपी गई है। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक परीक्षा तथा प्री-ब¨र्ड परीक्षाअ¨ं के लिये द¨ विकल्प दिये गये हैं। विकल्प एक अनुसार आॅनलाईन परीक्षा का आय¨जन ह¨गा। विकल्प द¨ अनुसार विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रश्न पत्र विद्यालय¨ं से वितरित ह¨ंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालय¨ं में कक्षा 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-ब¨र्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र विद्यालय¨ं से वितरित ह¨ंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। जबकि अशासकीय विद्यालय¨ं क¨ यह छूट ह¨गी की वे या त¨ आॅनलाइन परीक्षाएं संचालित कर ले या फिर शासकीय विद्यालय¨ं की तरह विद्यार्थिय¨ं से घर पर प्रश्न पत्र हल कराकर विद्यालय में जमा कराके मूल्यांकन करें। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्राय¨गिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित ब¨र्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आय¨जित की जायेंगी।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी टोलफ्री नंबर 14555 पर करें संपर्क 

आयुष्मान कार्ड बनने से चिन्हित निजी नर्सिंग होम में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस होगा ईलाज 

मुरैना 07 अप्रैल 2021/ आयुष्मान भारत निरायम योजना के तहत 30 अप्रैल 2021 तक कार्ड निःशुल्क बनाये जायेंगे। ये कार्ड बनवाने के लिये टोलफ्री नंबर 14555 पर काॅल कर परिवार आईडी प्रस्ततु करने पर आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा। आयुष्मान कार्ड से प्रदेश के चिन्हित हाॅस्पीटलों में 5 लाख रूपये तक का ईलाज एक वर्ष में निःशुल्क प्राप्त होगा। लोग अधिक से अधिक कार्ड बनवाकर योजना से लाभ उठायें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर