थाना बानमोर पुलिस द्वारा 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बसैया माँ न्यूज़@(सं.)
मोनू श्रीवास की खास रिपोर्ट
मुरैना पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा लॉकडाउन के दौरान चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम संबंधी अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को एसडीओपी श्रीमती दीपाली चंदेरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव को मुखबिर से सूचना मिली की कोई व्यक्ति फुल गंज बामोर में अवैध शराब लेकर जाने वाला है जिस पर पुलिस ने अपनी सक्रियता से टीम के साथ ओपन रक्षक सुभाष शर्मा प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह आरक्षक विवेक सविता कार्य प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह आरक्षक राजकुमार से आरक्षक दिलीप गुर्जर आरक्षक संजीव सिंह आरक्षक सत्येंद्र सिंह आरक्षक रोहता सिंह की टीम गठित की गई टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए आरोपी महेश पुत्र दौजीराम जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी भ गीता पुरा बामोर को 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया मौके पर अवैध शराब जप्त की गई है, थाना बानमोर पर अपराध क्रमांक 175/ 21 धारा (34)2 आबकारी एक्ट के तहत मर्ग कायम किया है पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त सर आप राजस्थान से मंगवाई जाती है एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। आरोपी आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, उप निरीक्षक सुभाष शर्मा प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक विवेक सविता, कार्या. प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक दिलीप गुर्जर, आरक्षक संजीव सिंह आरक्षक सत्येंद्र सिंह आरक्षक रोहतास सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।