कोविड-19 टीका लगवाने व कोरोना काल मे हर संभव मदद् के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को समझाइश दे रहे हैं अंबाह विधायक पुत्र युवा नेता डॉक्टर गिर्राज गौर



बसैया माँ न्यूज़@ शैलेंद्र श्रीवास (एडिटर- इन- चीफ) अम्बाह। कोरोनावायरस कोविड-19 का टीका आज 5 मई से पूरे मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में लगना शुरू हो गया है। अंबाह विधायक कमलेश गौर के पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कोरोनावायरस कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं व कोरोना काल हर संभव मदद् व पोस्टरो के माध्यम से लोगो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से वे इन दिनों युवाओं से चर्चा कर रहे हैं, चर्चा के दौरान अंबाह विधायक डॉक्टर गौर कोरोनावायरस बीमारी से बचने के लिए देश में बनाई गई कोविड-19 का टीका जिला चिकित्सालय एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क लगाया जा रहा है। यह टीका देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह जी व मध्यप्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी व राज्यसभा सांसद महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सहित सभी ने कोविड-19 का टीका लगवाया है, यह वेक्सीन अपने देश के योग्य अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई है, यह पूर्ण तरह सुरक्षित है इससे पहले यह वेक्सीन 60 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुषों को लगाई गई थी, जिससे वह सभी पूर्णतः स्वस्थ हैं उसके बाद यह वेक्सीन का टीका 45 वर्ष की आयु से अधिक महिला एवं पुरुषों को लगाया गया है जिसमें ज्यादातर लोगों ने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय पर पहुंचकर या कोविड-19 का टीका लगवाया है इसे लगवाने के बाद ज्यादातर लोगों ने राहत की सांस ली है अब समय आ गया है युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना एवं कोरोनावायरस को हराना है कोविड-19 का टीका लगवाना आवश्यक है या टीका 18 वर्ष के आयु से अधिक युवाओं को लगाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित टीम के द्वारा या टीका कंधे पर लगाया जाता है जिससे फेलने वाली कोरोनावायरस बीमारी से राहत की सांस ली जा सकती है आने वाले समय में कोरोनावायरस से जीतने के लिए यह कोविड-19 टीका मील का पत्थर साबित होगा। हम सभी युवाओं को इस टीके को लगवाना चाहिए या टीका आने वाली पीढ़ी को बीमारी से बचाने के लिए प्रेरित एवं उत्साहवर्धन करेगा । आज का युवा समझदार एवं पढ़ा-लिखा होने के कारण कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनना 2 गज की दूरी बनाए रखना एवं हाथ सैनिटाइज करना बेहद आवश्यक हो गया है, आज इस महामारी के दौर में स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में भगवान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज सफाई कर्मी एवं एंबुलेंस चालक सहित शासन प्रशासन एवं पुलिस के कर्मचारियों की अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह सभी कोरोना योद्धा है इनसे कभी भी दुर्व्यवहार न करें, इनका सम्मान करें, कोरोना काल के समय यदि कोई व्यक्ति राशन या अन्य वस्तु से परेशान है तो उसकी मदद अवश्य करें, यह समय एक दूसरे की मदद का है चाहे वह छोटा हो या बड़ा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हमें एक दूसरे की मदद करना जरूरी है अंत में मैं सभी युवाओं से पुनः निवेदन करता हूं कि आप सभी युवा जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरना वायरस को हराने के लिए कोविड-19 के टीके को आवश्यक रूप से लगवाए कोरोना को हराये ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर