प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय सहित शहर के कन्टेनमेन्ट क्षेत्रो का भ्रमण किया
मुरैना 4 मई 2021 /प्रदेश के वित्त सचिव एवं मुरैना जिले के नवीन प्रभारी सचिव श्री मुकेश चंद्र गुप्ता ने निगम मुरैना अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट क्षेत्र सहित जिला चिकित्सालय मे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर कोविड वार्ड के वाहर पहुकर अन्दर मिल रही सुविधाओं के संबंध मे जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक ऑक्सीजन, पलंग , अन्य दवाइयों आदि की जानकारी सीएमएचओ , सिविल सर्जन से ली । निरीक्षण के समय कलेक्टर श्री बी कार्तकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे , अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने निगम अन्तर्गत जीवाजीगंज स्थित कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का भी अवलोकन किया । जहा लगातार मरीजो की संख्या बढ रही है। उन्होने लोगो से भी चर्चा कर कहा कि घरो मे रहे , वाहर न निकले तभी कोरोना की चेन तोड पायेगें।