घर पर माँ की तबियत खराब, फिर भी सेवा में निरंतर कार्यरत मुरैना के डॉक्टर







चारों डॉक्टरों की होशला हफजाई करना इसलिए जरूरी है कि वे मुरैना जिला चिकित्सालय मरीजों को जीवनदान दे रहे हैं

मुरैना। कोविड-19 कोरोना काल में पूरे दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है वही मुरैना जिला चिकित्सालय  में पदस्त डॉ. राघवेंद्र यागेश तिवारी जी, डॉक्टर पवन उपाध्याय जीी, डॉक्टर अनूप यादव जी यहां चारों डॉक्टरों की टीम बहुत ही अच्छा काम कर रही है रात दिन मरीजों के साथ लगी हुई है उनको बचाने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है जिसमें डॉ योगेश तिवारी जी की माता जी को कॉरोना होने के बावजूद भी रात दिन मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं डॉक्टर पवन उपाध्याय जी सबलगढ़ के रहने वाले हैं मुरैना अटैचमेंट है वहां उनकी माता जी की भी तबीयत बहुत खराब है फिर भी मरीजों के साथ अपना पूरा योगदान एवम् पूरा समय देकर उनको बचाने का यह प्रयास कर रहे हैं डॉ अनूप यादव मुरैना के रहने वाले हैं यहां भी बहुत ही मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं...... अगर हो सके तो यह खबर प्रकाशित करें आपकी अति कृपा होगी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर