कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह परमार ने दिया भाजपा के खिलाफ सरायछौला थाना प्रभारी को ज्ञापन
बसैया माँ न्यूज़@(स.)मुरैना। आज थाना सरायछोला मुरैना में मप्र की सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व् प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी द्वारा धोखादड़ी झूट बोलने फर्जी कोरोना आंकड़े व् सिस्टम की लापरवाही एवं सही सेवा न देने से हुई हजारो लाखोोंों मोतोोंो को लेकर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR हेतु राकेश सिंह परमार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (विधानसभा सुमावली 05) ने कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप तोमर, सुनील परमार, अमित सिकरवार, रामकुमार परमार, पातीराम तोमर, कृष्ण कुशवाह, राजकुमार व् कई कांग्रेस साथियो के साथ तथ्यात्मक प्रमाणित सबूत दस्तावेजों के साथ ज्ञापन दिया।