किल कोरोना अभियान: ग्राम पंचायत-साकरा में दीदीयों ने चलाया जागरूकता अभियान
जौरा। आज जौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत साकरा में समूह की दीदियों एवं चंबल संकुल स्तरीय आजीविका संगठन सदस्य तथा ग्राम नोडल श्री जगभान प्रजापति एवं एन आर एल एम की टीम द्वारा किल कोरॉनाअभियान के तहत रोको टोको गतिविधि, हाथों की साबुन से नियमित सफाई, मास्क पहनना, घर में रहना, संक्रमण की स्थिति में उचित उपचार समय पर करना, इसी के साथ अन्य क्षेत्रों से ग्राम में प्रवेश व्यक्तियों पर नजर रखना इत्यादि महत्वपूर्ण गतिविधियों को कर ग्रामीण समुदाय को जागरूक किया गया। जोरा विकासखंड में स्व सहायता समूह की दीदियोंं द्वारा यह कार्य कोरोना काल में यह कार्य समूह द्वारा विगत काफी समय से यह जा रहा है जिससे पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रोंं मे बाहरीी व्यक्ति प्रवेेश ना करें और कोई व्यक्ति अगर आता है तोो उसे समझाइश देती हैं की मास्कक पहनना चाहिए सैनिटाइज का उपयोग करना चाहिए 2 गज की दूरी बनाए रखना चाहिए एवं बार-बार हाथ धोना जरूरी बताया है स्व सहायतााा समूह द्वारा यह कार्यय निरंत सभी पंचायतों में चल रहा है एवं एस आर एल एम विभाग द्वारा निरंतर इसकी समीक्षा की जा रही है समूहों को निर्देशित किया जा रहा है कोर्णाक आल में वह आमजन के साथ-साथ स्वयंं का भी ख्याल रखें और शासन के नियमों का पालन करें।