सफाई दरोगा अपने क्षेत्र में सफाई नहीं करेंगे तो कटेगी तनख्वाह







बनमोर नगर पालिका सीएमओ एस एस यादव ने किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर्मचारियों को दी है चेतावनी

बसैया माँ न्यूज़ (सं.)@ बानमोर 

मोनू श्रीवास की रिपोर्ट

 नगर परिषद बनमोर के सीएमओ एसएस यादव ने आज नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जगह जगह कचरा एवं गंदगी दिखाई दी जिस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कर्मचारियों को हिदायत दी कि समय पर वार्ड में सफाई नहीं मिली तो हाजिरी कटवाने के लिए तैयार रहें कर्मचारी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है यह जिम्मेदारी नगर के भ्रमण के दौरान बनमोर नगर परिषद के सीएमओ श्री यादव ने कही उन्होंने कहा कि वार्ड के अंदर संतोषजनक सफाई ना मिलने से आम नागरिकों के अंदर भी रोष व्याप्त है सफाई मेट एवं दरोगा समय पर पहुंच कर क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें समय पर अगर क्षेत्र में सफाई नहीं मिली तो आगामी समय में उनकी अनुपस्थिति डाली जाएगी एवं तनख्वाह भी काटी जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाना हमारी जिम्मेदारी है, आज भ्रमण के दौरान श्री सीएमओ यादव ने वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया इस दौरान सफाई मेड दरोगा नियमित अपने वार्ड में घुमते नहीं करते हैं जिस कारण नाले एवं नालियों की सफाई समय पर नहीं होती है जिससे मच्छर, डेंगू, मलेरिया, जैसी बीमारियां पनपती हैं जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है वही कोरोनावायरस की वजह से आम लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है यह बीमारी घर-घर में फैल रही है जिसके लिए हमें मास्क पहनना हाथों को सेनीटाइज करना एवं 2 गज की दूरी बनाए रखने की जरूरत है अगर सफाई दरोगा अपने क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई नहीं करेंगे तो आगामी समय में हमें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जावेगी। नगर के सभी वार्डों में साफ सफाई सुनिश्चित करना वार्ड प्रभारी वह सफाई दरोगा का कार्य है इस कार्य को वे जिम्मेदारी से करें एवं वार्ड नो साफ सुरक्षित बनाने के लिए जन मानस का सहयोग ले।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर