कोरोना से बचाने पत्रकारों को दिए मास्क व वेपोलाइजर
मुरैना। शहर के पत्रकार साथियों की सेहत की परवाह करते हुए, उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह डण्डोतिया जी स्वास्थ्य सेवा मिशन ने अनूठी पहल की है। स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह डण्डोतिया जी स्वास्थ्य सेवा मिशन ने शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एन-95 मास्क और फेंफड़ांे को संक्रमण से बचाने के लिए भाप लेने वाला वेपोलाइजर भेंट किया। स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह डण्डोतिया जी स्वास्थ्य सेवा मिशन के संजय डण्डोतिया ने बताया कि कोरोना महामारी के भयाभह रूप से हर खासो-आम त्रस्त है। ऐसी विकट परिस्थितियों में जब लोग अपने घरों में कैद रहकर कोरोना से बचाव कर रहे हैं, तब भी पत्रकार बाजार से लेकर अस्पतालों तक में जाकर कवरेज करके महामारी के हालातों के पल-पल की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। विशेषज्ञों ने भी माना है कि कोरोना से बचाव के लिए एन-95 मास्क ही कारगर है और फेंफड़ाें को संक्रमण से बचाने के लिए सुबह-शाम भाप लेना फायदेमंद हैं। इसीलिए पत्रकार साथियों को उनके संस्थान व घर पर जाकर मास्क व वेपोलाइजर भेंटसमिति में मार्गदर्शक भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, सहित समिति में वरिष्ठ समाजसेवी लोकेन्द्र यादव,रमेश चंद्र यादव(गोविन्द बीड़ी) , मनोज जैन सहित भाजपा नेता संजय डंडोतिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा,मंडल अध्यक्ष धीरज सोनू शर्मा,पूर्व पार्षद संजय शर्मा, समाजसेवी बसंत बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मधु डंडोतिया, प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा रविंद किरार, नीरज भदोरिया(निक्की), कंपोटर राठौर शामिल है