मुरैना में न. नि. के लेखपाल के घर लोकायुक्त का छापा: नगर निगम के लेखाधिकारी के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा; नोटों की गडि्डयां, जेवर और प्रापर्टी के कागजात मिले

मुरैना। नगर पालिक निगम लेखापाल के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, मुरैना व ग्वालियर सहित लोकायुक्त के तीन दल खंगाल रहे है लेखा -जोखा, शहर से स्वर्णकार को बुलाकर सोना चांदी की गणना हो रही है तुलाई, लाखों - करोड़ों का सोना चांदी व नगदी मिलने की चर्चा, लेखापाल संतोष शर्मा नगर निगम सहित नगरपालिका में भी रहें है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुरैना के निवास पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पर है सबसे बडा दल, कार्यवाही स्थल पर बाहर है पुलिस का पहरा , शिकायत की जांच सही पाये जाने पर हुई है कार्यवाही । मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के घर सहित तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की छापा मार कार्यवही का मामला घर पर 8 लाख रुपये नगदी , एवं तीन लक्जरी कार ,कई बैंकों में खाते एवं उनमें रुपये होने को बात कबूली , तीन आलीशान मकान , सोना व जेवर का वेल्यूशन जारी , नगर निगम के अकाउंटेंट शाखा में भी पहुंची लोकायुक्त टीम , दस्तावेज खंगाल रही , कार्यालय में भी रखे पर्सनल दस्तावेज करोड़ों रुपए का आसामी है संतोष शर्मा 1-लोकायुक्त को छापे के दौरान 8 लाख रुपए नगद संतोष शर्मा के बसंत विहार स्थित मकान से प्राप्त हु...