संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुरैना में न. नि. के लेखपाल के घर लोकायुक्त का छापा: नगर निगम के लेखाधिकारी के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा; नोटों की गडि्डयां, जेवर और प्रापर्टी के कागजात मिले

चित्र
मुरैना। नगर पालिक निगम लेखापाल के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, मुरैना व ग्वालियर सहित लोकायुक्त के तीन दल खंगाल रहे है लेखा -जोखा, शहर से स्वर्णकार को बुलाकर सोना चांदी की गणना हो रही है तुलाई, लाखों - करोड़ों का सोना चांदी व नगदी मिलने की चर्चा, लेखापाल संतोष शर्मा नगर निगम सहित नगरपालिका में भी रहें है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुरैना के निवास पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पर है सबसे बडा दल, कार्यवाही स्थल पर बाहर है पुलिस का पहरा , शिकायत की जांच सही पाये जाने पर हुई है कार्यवाही । मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के घर सहित तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की छापा मार कार्यवही का मामला घर पर 8 लाख रुपये नगदी , एवं तीन लक्जरी कार ,कई बैंकों में खाते एवं उनमें रुपये होने को बात कबूली , तीन आलीशान मकान , सोना व जेवर का वेल्यूशन जारी , नगर निगम के अकाउंटेंट शाखा में भी पहुंची लोकायुक्त टीम , दस्तावेज खंगाल रही , कार्यालय में भी रखे पर्सनल दस्तावेज करोड़ों रुपए का आसामी है संतोष शर्मा 1-लोकायुक्त को छापे के दौरान 8 लाख रुपए नगद संतोष शर्मा के बसंत विहार स्थित मकान से प्राप्त हु...

बानमोर तहसील में तहसीलदार के ना बैठने से ग्रामीण परेशान काट रहे 1 माह से ऑफिस के चक्कर

चित्र
बानमोर। पिछले 1 माह से बानमोर तहसील में पदस्थ तहसीलदार सर्वेश यादव के ऑफिस में न बैठने के कारण किसानों को सीमांकन तथा अपने नामांतरण कराने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विदित हुआ है कि पिछले 1 माह से तहसील कार्यालय में तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कोई भी अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं किसान दर्शन लाल शर्मा तथा राकेश जाटव एवं कालीचरण शर्मा ने बताया कि वे पिछले 1 वर्ष से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका अभी तक नामांतरण तथा सीमांकन नहीं कराया गया है पटवारी तथा आर आई द्वारा आज कल का बहाना बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और जब इसकी शिकायत तहसीलदार से करनी चाहते हैं तो वह अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं कर्मचारियों से पूछे जाने पर साहब नहीं आए है यह कह कर टाल दिया जाता है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है पीड़ित लोगों ने बताया कि तहसीलदार अपने ऑफिस में ना बैठ कर सारे दिन प्रशासक के चेंबर में बैठे रहते हैं जहां से वे अपनी मनमानी फाइलें मगाकर चले जाते हैं।

पुर पडावली में महावीर स्थान पर चल रहे श्रीमदभागवद कथा के भंडारे में शामिल हुए राकेश रुस्तम सिंह

चित्र
  बानमोर । आज पुर पडावली पंचायत में जुगलजोडी महावीर स्थान पर चल रहे श्रीमदभागवद कथा के भंडारे में आदरणीय भईया श्री राकेश रुस्तम सिंह जी (जिला पंचायत सदस्य मुरेना) सम्मलीत हुए और भगवान महावीर से क्षेत्रवासियों की सुख सम्रधि के लिए प्रार्थना की।

बानमोर पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की

चित्र
बानमोर से मोनू श्रीवास की रिपोर्ट :  बानमोर सिंधिया मार्केट के सामने बानमोर पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए उनसे दो हजार रुपए की राशि वसूल की गई। पुलिस ने बिना मास्कलगाए बिना बजह बाजार में दोपहिया वाहनों से घूम रहे वाहन चालकों को रोककर हिदायत दी कि वे मास्क लगाकर ही बाजार में घूमे तथा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ₹2000 की राशि वसूल की गई पुलिस ने बताया यह अभियान उनका आगे भी जारी रहेगा पुलिस की इस कार्रवाई में जेएसआई योगेंद्र सिंह यादव मनोज यादव तथा एएसआई अरविंद शर्मा तथा धीरज सिंह ने सहयोग किया। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों तथा राहगीरो को समझाइश दी कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए अपने घर से बिना मास्क के ना निकले

केंद्र सरकार बिजली बिल केन्सिल नही किया तो 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल देशभर में की जाएगी : भदोरिया

चित्र
मुरैना । इलेक्ट्रिसिटी अमेडमेट के विरोध में मध्य प्रदेश के बिजली अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन मुरैना बिजली कर्मचारियों पब्लिक अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज एंड इंजिनियर्स एनसीसीओईई के आह्वान पर देश भर में 1500000 बिजली कर्मचारी व इंजीनियर द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2018 को 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया या विरोध प्रदर्शन मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजली प्रांगण मुरैना में मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के जिला संयोजक राजेश सिंह भदोरिया की उपस्थिति में किया गया उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिजली कानून में व्यापक बदलाव वाले इस बिल को जल्दबाजी में पारित करने की वजह से संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए और कमेटी के सामने बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए श्री भदौरिया ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में उत्पादन का लाइसेंस समाप्त कर बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन का निजी करण किया गया जिसके परिणा...

अगर अपनी कामनाओं को पूरा करना है तो आपके कर्मों में ईमानदारी की आवश्यकता है: वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज

चित्र
श्री धाम वृंदावन के वैजयंती आश्रम से वैष्णव आचार्य श्री पुंडरीक जी महाराज जी कहते हैं :हम दो प्रकार का जीवन जीते हैं एक सोशल लाइफ एक स्पिरिचुअल लाइफ। अपनी शोसल लाइफ और स्पिरिचुअल लाइफ दोनों में त्याग काम करता है। शोसल लाइफ में expectations का त्याग होना चाहिए और स्पिरिचुअल लाइफ में डिजायर्स का त्याग होना चाहिए।  अपनी सोशल लाइफ को अगर खुशहाल बनाना है तो आशा को छोड़कर देखिए। समस्या ही आशा देती है। अगर आशा रखनी भी हो तो उतनी रखिए जितनी सामने वाला पूरी कर सकता है। आशा का नियन्त्रण आपके व्यवहारिक जीवन को स्वस्थ्य करता है।  और अगर अपनी स्पिरिचुअल लाइफ को अच्छा रखना हो तो यहाँ कामनाओं का परित्याग कर दीजिए। भगवान की कृपा कामनाओं की पूर्ति में नहीं होती भगवान कि कृपा कामनाओं की निवृत्ति में होती है।  श्रीदादागुरुदेव कहा करते- जिसमें डिमाण्ड नहीं होती वही डायमण्ड हो जाता है। कामनाओं के ही तो चक्कर में धर्म में पाखण्ड का उदय हुआ है। ये कर लीजिए वो हो जाएगा ये कर लीजिए ये हो जाएगा।।  अगर अपनी कामनाओं को पूरा करना है तो आपके कर्मों में ईमानदारी की आवश्यकता है। हम धन्यवाद और प्रार...

के दिनों में भी नदियों से रेत खनन जारी, फिर भी जिला प्रशासन मौनप्रतिबंध के बावजूद भी बरसात

चित्र
जिले भर में सड़क के chp अवैध रेत के डम, फिर भी माइनिंग अफसर नहीं कर रहे कार्रवाई, सड़क पर रेत फैलने से वाहन चालक होते घायल भिण्ड। -शहर में हाईवे के किनारे जगह-जगह रेत माफियाओं ने रेत का अवैध तरीके से रेत का डंप कर रखा है, रेत सड़क पर फैलने से वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं वही बरसात के दिनों में अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगी होने के बावजूद भी नदियों से खनन जारी हैl जिले में पावर मेक कंपनी को रेत का ठेका दिया गया था और पावर मेक कंपनी ने अल्पकाल में ही पूरे जिला प्रशासन को अपने कब्जे में कर लिया। पावर मेक कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बरसात के समय 1 जुलाई से पूरी तरह बैध-अवैध तरीके से प्रतिबंध लगा दिया था, उसके बावजूद भी पावर में के गुर्गे लगातार नदी से पोकलेन, पनडुब्बी व जेसीबी इत्यादि मशीनों से धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इतना ही नहीं पावरमेक कंपनी के द्वारा किसानों के खेतों में भी जबरन उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी ककाहरा, खैरा, श्यामपुरा के किसान कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। इस संबंध में भिंड विधायक संजीव सिंह कुश...

युवाओं की पहली पसंद है युवा भाजपा नेता डॉक्टर गिर्राज गौर

चित्र
जन्मदिन विशेष चंबल में युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं अंबाह विधायक कमलेश गौर के सुपुत्र युवा भाजपा नेता डॉक्टर गिर्राज गौर। इसका कारण यही है कि उनका सहज सरल व्यवहार ही उनकी पहचान बन गया है। युवाओं से सीधा संवाद एवं सरल व्यवहार की वजह से युवा नेता उन्हें अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं,  विदित हो कि डॉक्टर गिर्राज गौर सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव हैं वह अपने समर्थकों व आम जनता से सीधा संवाद करते हैं गरीब पीड़ित शोषित वंचित एवं सर्वहारा वर्ग के लिए चिंता करने वाले डॉ. श्री गौर अपने सहज, सरल व्यवहार की वजह से युवाओं में अपनी अमित छाप छोड़ रहे हैं। यह बताना जरूर होगा कि डॉक्टर गिर्राज गौर युवाओं की पसंद बन गये हैं वे विधायक पुत्र होने के बाद भी एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में सभी से मिलते हैं जन सेवा करना उनका प्रथम लक्ष्य है, अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाह में क्षेत्रवासियों सीधा संबंध रखते हैं एवं क्षेत्रवासियों को अपने परिवार की तरह ही मानते हैं, कहाँ जाता हैं कि विधायक के बेटे डॉ साहब का व्यवहार इतना सरल सहज मिलनसार है कि हमें लगता ही नहीं कि वह विधायक के बेटे हैं, चेहरे पर हल्की सी मुस...

सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश बैठक हुई बैठक सपत्र

चित्र
भोपाल । कल शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विधानसभा भवन में सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश बैठक हुई बैठक सत्र का शुभारंभ विधानसभा के अध्यक्ष  गिरीश गौतम ने किया। बैठक में साथ में प्रवीण सेन परमात्मा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष खुशीलाल श्रीवास एवं माखन सेन एवं सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अधिकारी उपस्थित रहे ।

जनता की सेवा ही सर्वोपरि है :डॉक्टर गिर्राज गौर

चित्र
चंबल में युवाओं की शान है भाजपा नेता डॉ गिर्राज गौर* *जन्मदिन पर विशेष* अंबाह। अंबाह विधायक कमलेश गौर जी के सुपुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर अपने पिता के पद चिन्हों पर चल रहे हैं जनता की सेवा करना उनका मूल उद्देश्य है इस समय उनके पिता मध्य प्रदेश की अंबाह विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं वे मानते हैं कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है, 19 जुलाई को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा नेता डॉक्टर गिर्राज कमलेश गौर ने मीडिया को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में गरीब पीड़ित शोषित वंचित सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य करने जो दयत्व पिताजी को जनता ने दिया है वह हमारे सर माथे है, जनता की सेवा ही हमारा सबसे पहला धर्म एवं कर्तव्य है हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पिताजी से मिलने या किसी काम से आता है तो वह निराश नहीं लौटता है, उसके कार्य का निराकरण करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है।   जनसेवा करना मेरा मूल उद्देश्य है लेकिन जनमानस के दिल में जगह बनाने के लिए उनके पास पहुँचकर मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य रहता है विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी परे...

कथा और कृष्ण अभेद स्वरूप: वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज

चित्र
  वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज कहते हैं कि कथा और कृष्ण अभेद स्वरूप हैं। जैसे जल को शीत में रखो तो बरफ की तरह जम जाता है और ग्रीष्म में रखो तो पिघल कर के प्रवाहित होता है और अग्नि पर रखो तो वाष्प बनकर उड़ जाता है। ऐसे ही जब श्रीठाकुरजी के चिंतन की वो दिव्य धारा किसी वैष्णव के हृदय में भगवत् मिलन की दिव्यता की शीत की तरह उपस्थित होती है  तब वही प्रीति एक आकार लेकर प्रगट होती है वही तो श्रीराधारमण श्रीबांके बिहारी श्रीनाथ जी बनकर के प्रगट हो जाते हैं  और जब वक्ता इन स्वरूप को अपने हृदय में पधरा करके अपने हृदय में जल रहे कृष्ण विरहात्मक कृष्ण प्राप्ति कृष्ण प्राप्तव्य के उत्कण्ठा की अग्नि के ऊपर पधराता तब यही श्रीविग्रह वाष्प बनकर उनके शब्दों के झरोखों से प्रवाहित होते हैं तब माया में फँसे हुए जीव को कृष्ण प्रेम की बौछार से भिगो देते हैं। यही तो उसकी स्वरूप माधुरी है।  ।। परमाराध्य पूज्य श्रीमन्माध्वगौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ।।

भाजपा में कार्यकर्ता सबसे बड़ा, इसीलिए ये विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है : केंद्रीय मंत्री तोमर

चित्र
मुरैना। भाजपा की ऐसा राजनीतिक संगठन है, जहां उसके हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है। मैं भी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बीजेपी में बड़े से बड़े पदाधिकारी अपने कार्यकर्ता से मिलता है और उसकी बात को सुनता है। कार्यकर्ताओं की इसी ताकत से बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यह बातें मुरैना सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार की देर शाम पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री तोमर व जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह जिले के दौरे पर आए। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए कई सौगात दीं। बुधवार की शाम जगदंबा गार्डन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री तोमर ने देश दो बार कोरोना महामारी से जूझ चुका है। हम लोगों को कोराेना को लेकर सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने के दावे विशेषज्ञों द्वारा किए गए है। कोराेना की तीसरी लहर आने से पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नागरिक के फ्री वैक्सीन लगवाई है। कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि उन...

लापरवाह बाईक चालक को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। तेजी व लापरवाही पूर्वक बाईक चलाकर एक महिला में टक्कर मारने के मामलें में जे.एम.एफ.सी. मुरैना न्यायालय ने आरोपी घनश्याम मौर्य पुत्र बाबूलाल मौर्य, निवासी - रेल्वे माल गोदाम के पीछे, मुरैना को धारा - 279, 337 ताहि 3/181, 146/196 मोटरयान अधिनियम में दोषसिद्ध पाते हुये, न्यायालय उठने तक की सजा एवं कुल-4000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी श्रीमती रश्मि अग्रवाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, मुरैना के द्वारा की गई। सहायक मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने घटना के बारे में बताया कि, फरियादी पवन ने थाना कोतवाली में उपस्थित होकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 13 अप्रैल 2021 को मेरी भाभी बाजार मुरैना जा रही थी जैसे ही वह माधोपुरा मंगल वाटिका के सामने पहुंची, तभी पीछे से एक मोटरसाईकिल क्रमांक एम.पी.06 सी.5198 का चालक अपनी मोटरसाईकिल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरी भाभी में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोटें आई थी। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी बाईक चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अ...

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

चित्र
मुरैना@। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल जी के विरुद्ध दायर पुलिस प्रकरण को हटाया जाए ।।  आज अंबाह में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर के नेतृत्व में दिया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जी महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से अंबाह एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में भोपाल स्थित गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पार्क को भाजपा सरकार के षडयंत्र पूर्वक भाजपा के सहयोगी संगठन आर एस एस को आवंटित कर दिया है । यह पार्क सार्वजनिक आम जनता के उपयोग का पार्क है । इस पार्क के अवैधानिक रूप से किए गए आवंटन को रद्द कराने के लिए जनहित में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद माननीय दिग्विजयसिंह जी व पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल जी ने गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक भोपाल स्थित पार्क पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था । लेकिन भाजपा नेता के इशारे पर द्वेष भावना से पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी व गोविंद गोयल जी एवं तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर लिया गया । लोकतंत्र ...

सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन उपरांत निर्देश आने के उपरांत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन

चित्र
मुरैना । स्ंचालक म.प्र. स्टेट सामाजिक समपरीक्षा समिति भोपाल के निर्देशानुसार श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा सामाजिक अंकेक्षण हेतु कलेण्डर जारी किया गया है जिसके अनुसार जनपद पंचायत मुरैना, अम्बाह, कैलारस, सबलगढ की 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्माण कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य दिनांक 12 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो गया गया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार चिन्हांकित ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित ग्राम समपरीक्षा समिति के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया सम्पादित कराई जा रही है सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन उपरांत निर्देश आने के उपरांत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन का कार्य ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) द्वारा किया जा रहा है सत्यापन हेतु तकनीकी,लेखा, एवं सामाजिक पृष्टभूमि से 01-01 (व्ही.एस.ए.) को लेकर 03-03 ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) का दल बनाया जाकर ग्राम पंचायतों में 06 दिन के लिए भेजा जा रहा...

अंबाह पुलिस द्वारा शॉर्ट वाली चंबल का अवैध रेत किया नष्ट

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया एवं अंबाह एसडीओपी अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में आज थाना अंबाह पुलिस एवं एसडीएम तहसीलदार के हमरा रहकर ग्राम भरतपुर मैं शॉर्ट वाली चंबल का अवैध रेत डंप किया गया था जिसे नष्ट कराया गया अवैध रेत के मालिक के संबंध में पता लगाया जा रहा है पता चलने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा इस सराहनीय भूमिका में है क्योंकि अशोक सिंह जादौन निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी अंबा एसएसआई ऋषिकेश शर्मा एसआई उपेंद्र पाराशर एसआई नीलम सिंह एसआई पुनीत दिक्षित एसआई बीरेंद्र सिंह आरक्षक दीपक पचोरी आरक्षक आनंद शर्मा आरक्षक पुष्पेंद्र वाहन चालक रहीमुद्दीन की सराहनीय भूमिका रही है।

साधन और साध्य का जोड़ा है: वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज

चित्र
  श्रीधाम बृंदावन के वेजयंती आश्रम से वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज कहते हैं किसा साधन और साध्य का जोड़ा है। इनमें से एक भी अगर चूकोगे तो माजरा बिगड़ जाता है। कहीं मात्र साध्य है साधन नहीं है तो बात खराब है और कहीं मात्र साधन साधन है साध्य नहीं है तो भी बात खराब है।  रावण के द्वारा सीता जी का अपहरण हुआ सीता भक्ति की स्वरूपा हैं राम भगवान हैं। ये कथा सूपर्णखा से शुरू हुई पर दोनों भाई बहनों ने भूल कर दी। बहन ने राम को चाहा पर सीता से द्रोह किया मतलब साध्य को चाहा पर साधन नहीं माना भगवान को चाहा पर भक्ति नहीं मानी। दूसरी तरफ रावण था उसने साधन को चाहा पर साध्य से द्रोह कर लिया।  जैसे माला तो करेंगे क्योंकि सब कर रहे हैं हमारी प्रतिष्ठा बढ़ रही है माथे पर तिलक तो लगाएंगे क्यों उसके ओट में उसके पर्दे में अपनी झूठ को छुपाया जा सके। साधन तो हम करेंगे वस्त्र तो हम पहनेंगे पर साध्य से हमारा मतलब नहीं है। ये सब तो हम कर रहे हैं पर लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति नहीं है और जो यश हो सकता है भोग हो सकता है प्रतिष्ठा कामनाओं की पूर्ति हो सकती है साधन तो है पर साध्य नहीं है...

मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन किया

चित्र
  विजयपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर के मीटिंग हाल में आगामी दस्तक अभियान ( 19/07/2021 से 18/08/2021 तक ) एवं मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे bmo डॉ ओ पी वर्मा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का परिक्षण एवं उपचार करना है इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन A कि खुराक पिलाना है। साथ ही खंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित श्रीवास ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों को ढूंढ़कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करना हैं। साथ ही एम टी एस साहिब कुरैशी ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया कि आपको मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के दौरान सभी बुखार रोगियों कि जाँच व उपचार करने के साथ उन्हें मलेरिया से बचाओ के बारे में समझाइश देना है, इस दौरान विकासखंड के सभी सी एच ओ, एमपीएस, ए एन एम, एम पी डब्ल्यू आदि उपस्थित रहे। 

युवा कांग्रेस जिला अध्य्क्ष अनिरुद्ध रावत जी ने की बुजुर्ग असहाय को की व्हीलचेयर भेंट

चित्र
विजयपुर ।  ग्राम गढ़ी मे श्री करन सिंह धाकड जी कक्काजी इन्हे 2 साल पेहले फालिश मर गयी उनका घुमना फिरना व्हीलचेयर पर ही होता है. कुछ समय पेहले उनकी व्हीलचेयर टूट गयी ओर मेने उनसे वादा किए था की नयी लाकर देंगे. प्रशाशन से निवेदन कर मांग की मगर झूठी सरकार की तरह झूठे वादे मिला कुछ नही. फिर सभी युवा कांग्रेस के साथियों ने मिलकर उनके लिए व्हीलचेयर भेंट की. इससे खुश होकर कक्का ने सभी को आशीर्वाद दिया। छोटी छोटी खुशियां हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है पूरी युवा कांग्रेस इसी तरह लोगों की मदद में लगी रहेगी.

प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बानमोर आगमन पर राकेश गर्ग एडवोकेट के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत

चित्र
  बानमोर । बानमोर प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बानमोर आगमन पर राकेश गर्ग एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राकेश गर्ग एडवोकेट एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंकित कंसाना एवं भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष राजवीर यादव एवं बल्लू यादव द्वारा प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को श्रीफल एवं शॉल उड़ाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विमला भगवान सिंह दीपेश गर्ग गुड्डी बेगम राशिद खान रामकेश ना भाई मूलचंद बाबूजी राजेश गर्ग बृजेन्द्र फागुना दीपू राजपूत तथा मुकेश प्रजापति गोलू( आकाश)  श्रीवास कल्लू गुर्जर गो सेवक प्रमुख हरिओम राजपूत  इंसानों ने पूछ कर अपनी अपनी भूमिका निभाई आदि सभी कार्यकर्ता भी शामिल रहे थे

नगर परिषद पिछोर के अधिकारियों की मनमानी

चित्र
ड्यूटी के समय नपा अधिकारियों के चेम्बर पड़े सून पिछोर । मामला डबरा विकासखंड के निकट पिछोर नगर परिषद का है, जहां नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों सहित कर्मचारियों के चेम्बर ड्यूटी के समय सूने पड़े मिले, देखा गया कि गुरुवार को दोपहर 3 बजे ही नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी अपने चैम्बरों पर ताला लटकाकर चले गए ओर चेम्बर बन्द पाए गए, बता दे कि नगर परिषद पिछोर में पीड़ित आवेदकों को इनकी मनमानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सूने पड़े अधिकारियों के चैम्बरों में पीड़ितों की शिकायत सुनने कोई मौजूद नही होता है । खास बात तो यह है कि नगर परिषद के अधिकारी तो मनमानी पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सवाल यह कि खुद सीएमओ नगर परिषद पिछोर ही ड्यूटी समय पर अपने चेम्बर से नदारद रहते हैं तो इन अधिकारियों पर कार्यबाही कौन करेगा ।

58% रिजल्ट आने पर दसवीं के युवक ने जीवन लीला समाप्त कर

चित्र
सबलगढ़। रामपुर कला के रहने वाले दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है आज गुरुवार को दोपहर 58% रिजल्ट आने पर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक गया जानकारी के मुताबिक रामपुर कला के रहने वाले भारत धाकड़ पुत्र बंटी धाकड़ उम्र 15 वर्ष में कक्षा दसवीं उत्तरण तो की थी लेकिन प्रतिशत 58 ही बन पाए इस कारण वह अपने जीवन लीला समाप्त कर ली बालक का रेट खराब आने के बाद वह कल शाम बुधवार से ही परेशान था बुधवार की रात तक वाहन मनासा रहा एवं सुबह 15 जुलाई को स्टे फासी लगा ली रामपुर कला पुराना बाजार स्थित नवीन बस्ती में स्थित नवनिर्ध मकान पर आया और फांसी लगा ली घर वालों को तो पता चला जब काफी देर तक बालक है घर नहीं आने पर उसे ढूंढने वह नए मकान पर आए तो दूसरी मंजिल स्थित कमरे में खिड़की से झांककर देखा तो बालक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था घर वालों ने तुरंत सूचना रामपुर कला थाना पुलिस को दी पुलिस वालों ने आकर बालों को नीचे उतारा था डॉक्टर ने बालक को उसके बाद खाना पुलिस द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया के बाद सबको पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

हुराई भुमियां मूर्ति खंडित मामले में पुलिस ने राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल से की बातचीत

चित्र
मुरैना । हुराई भुमियां मूर्ति खंडित मामले को लेकर दिनांक14/07/2021 बुधवार को दोपहर लगभग 03 बजे थाना सिटी कोतवाली मुरैना में जिला प्रशासन की ओर सेSDM श्री आर एस वाकना,CSP श्री राजेन्द्र रघुवंशी मुरैना CID हेड श्री राजेन्द्र शर्मा,थाना सिटी कोतवाली के TI अतुल सिंह के द्वारा राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिटींग कर हुराई भुमियां की खंडित मूर्ति प्रकरण में उच्चस्तरिय जांचकर समिती गठीत कर 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है प्रशासन द्वारा राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल से अपील की है की भुमिया भगत मंडल एवं राठौर समाज निम्नलिखित कार्यक्रमों को स्थगित कर 15 दिन तक प्रशासन का सहयोग करे| यदि जिला प्रशासन 15 दिन में दोषियों कार्यवाही नहीं करता है तव पुर्व घोषित कार्यक्रम 15 दिन बाद पुन: किए जाएगे| थाना माता बसैया के अंतर्गत श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां की मूर्ति खंडित हुए लगभग 02 माह होने को है| मुरैना पुलिस अधीक्षक महोदय को कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई है,मजबूरन भूमियां भगत मंडल के साथ साथ राठौर समाज सर्वसम्मति से, निम्नलिखित दिनांकों में दोषियों प...

महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन :

चित्र
  मुरैना । अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार आज दिनाँक 15 जुलाई 2021 को शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी जिला मुरैना लक्ष्मी दिनकर जी के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल,डीजल गैस सिलेण्डर के दामों में वृद्धि को लेकर पैदल मार्च निकाल कर ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मुरैना में ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रहे आदरणीय मुरैना विधायक राकेश मावई के बड़े भैया विधायक प्रतिनिधि रविंद्र सिंह मावई जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय विष्णु अग्रवाल जी सुमावली ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार, जिला महामंत्री श्री जितेंद्र घुरैया, अमित बंसल आदि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

यूथ कांग्रेस विजयपुर ने बुधवार को बस स्टैंड पर जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध रावत के नेतृत्व में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया

चित्र
विजयपुर । यूथ कांग्रेस विजयपुर ने बुधवार को बस स्टैंड पर जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध रावत के नेतृत्व में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया इसमें कार्यकर्ताओं ने बिना माप एवं टोटल डिस्टेंस का पालन न करते हुए विरोध प्रदर्शन किया यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुरोध रावत ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस बर्बरता पूर्वक लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में गोविंदपुरा भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ पुलिस का रवैया बहुत ही खराब है इससे मध्य प्रदेश का हर कांग्रेसी नाराज हैं भोपाल में आर एस एस को कार्यालय बनाने के लिए जमीन सौंपने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया इसमें पुलिस के रवैए के विरोध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया है किया है इस दौरान अंशुमन रावत शुभा मुद्गल आसाराम सोनी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीधर गुर्जर आदि मौजूद रहे।