बानमोर तहसील में तहसीलदार के ना बैठने से ग्रामीण परेशान काट रहे 1 माह से ऑफिस के चक्कर





बानमोर। पिछले 1 माह से बानमोर तहसील में पदस्थ तहसीलदार सर्वेश यादव के ऑफिस में न बैठने के कारण किसानों को सीमांकन तथा अपने नामांतरण कराने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

विदित हुआ है कि पिछले 1 माह से तहसील कार्यालय में तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कोई भी अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं किसान दर्शन लाल शर्मा तथा राकेश जाटव एवं कालीचरण शर्मा ने बताया कि वे पिछले 1 वर्ष से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका अभी तक नामांतरण तथा सीमांकन नहीं कराया गया है पटवारी तथा आर आई द्वारा आज कल का बहाना बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और जब इसकी शिकायत तहसीलदार से करनी चाहते हैं तो वह अपने ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं कर्मचारियों से पूछे जाने पर साहब नहीं आए है यह कह कर टाल दिया जाता है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है पीड़ित लोगों ने बताया कि तहसीलदार अपने ऑफिस में ना बैठ कर सारे दिन प्रशासक के चेंबर में बैठे रहते हैं जहां से वे अपनी मनमानी फाइलें मगाकर चले जाते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर