कोविड-19 से बचाव हेतु मिस इंडिया विजया शर्मा द्वारा मास्क वितरण
मुरैना । आज दिनांक 5/7/21 को शा. उ. मा. वि. क्र .2 में कोरोना से बचाव हेतु श्रीमती रजनी शर्मा शिक्षिका की पुत्री एवं शशि मोहन डण्डौतिया की भांजी विजया शर्मा ने सोनू सूद फाउण्डेशन के माध्यम से संकुल अंतर्गत समस्त शिक्षकों को N95 मास्क वितरण किया एवं सचेत किया कि खतरा अभी टला नहीं है। मास्क लगाना आवश्यक है अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है अतः कोरोना से बचाव के लिए मास्क आवश्यक रूप से लगाएं। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री अनूप त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री रामनरेश डण्डौतिया शशि मोहन डण्डौतिया श्रीमती रजनी शर्मा राममूर्ति डण्डौतिया ने संकल्प भी लिया कि अन्य सभी स्कूलों में, बैंकों में पुलिस, प्रशासन तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटे जाएंगे।