बानमोर पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की





बानमोर से मोनू श्रीवास की रिपोर्ट

बानमोर सिंधिया मार्केट के सामने बानमोर पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए उनसे दो हजार रुपए की राशि वसूल की गई। पुलिस ने बिना मास्कलगाए बिना बजह बाजार में दोपहिया वाहनों से घूम रहे वाहन चालकों को रोककर हिदायत दी कि वे मास्क लगाकर ही बाजार में घूमे तथा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ₹2000 की राशि वसूल की गई पुलिस ने बताया यह अभियान उनका आगे भी जारी रहेगा पुलिस की इस कार्रवाई में जेएसआई योगेंद्र सिंह यादव मनोज यादव तथा एएसआई अरविंद शर्मा तथा धीरज सिंह ने सहयोग किया। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों तथा राहगीरो को समझाइश दी कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए अपने घर से बिना मास्क के ना निकले

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर