58% रिजल्ट आने पर दसवीं के युवक ने जीवन लीला समाप्त कर
सबलगढ़। रामपुर कला के रहने वाले दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है आज गुरुवार को दोपहर 58% रिजल्ट आने पर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक गया जानकारी के मुताबिक रामपुर कला के रहने वाले भारत धाकड़ पुत्र बंटी धाकड़ उम्र 15 वर्ष में कक्षा दसवीं उत्तरण तो की थी लेकिन प्रतिशत 58 ही बन पाए इस कारण वह अपने जीवन लीला समाप्त कर ली बालक का रेट खराब आने के बाद वह कल शाम बुधवार से ही परेशान था बुधवार की रात तक वाहन मनासा रहा एवं सुबह 15 जुलाई को स्टे फासी लगा ली रामपुर कला पुराना बाजार स्थित नवीन बस्ती में स्थित नवनिर्ध मकान पर आया और फांसी लगा ली घर वालों को तो पता चला जब काफी देर तक बालक है घर नहीं आने पर उसे ढूंढने वह नए मकान पर आए तो दूसरी मंजिल स्थित कमरे में खिड़की से झांककर देखा तो बालक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था घर वालों ने तुरंत सूचना रामपुर कला थाना पुलिस को दी पुलिस वालों ने आकर बालों को नीचे उतारा था डॉक्टर ने बालक को उसके बाद खाना पुलिस द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया के बाद सबको पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।