किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
मुरैना@। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल जी के विरुद्ध दायर पुलिस प्रकरण को हटाया जाए ।।
आज अंबाह में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर के नेतृत्व में दिया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जी महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से अंबाह एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में भोपाल स्थित गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पार्क को भाजपा सरकार के षडयंत्र पूर्वक भाजपा के सहयोगी संगठन आर एस एस को आवंटित कर दिया है । यह पार्क सार्वजनिक आम जनता के उपयोग का पार्क है ।
इस पार्क के अवैधानिक रूप से किए गए आवंटन को रद्द कराने के लिए जनहित में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद माननीय दिग्विजयसिंह जी व पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल जी ने गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक भोपाल स्थित पार्क पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था । लेकिन भाजपा नेता के इशारे पर द्वेष भावना से पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी व गोविंद गोयल जी एवं तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर लिया गया ।
लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार ने द्वेष भावना से कराए गए पुलिस प्रकरण को वापस कराए जाने की मांग को लेकर इस ज्ञापन के माध्यम से महोदय से हम कांग्रेस जन अनुरोध करते हैं और जो प्रकरण झूठे लगाए गए हैं उनको वापस लेने की मांग करते हैं । ज्ञापन सौपने वालों में प्रविणेन्द्र सिंह तोमर,पुष्पेंद्र सिंह तोमर,अजय ठेकुले, मानसिंह तोमर,अखलेश शर्मा,गिरीश सखवार,आशू राणा,सत्येंद्र शर्मा,तरुणेश तोमर,अजय शर्मा,अतेंद्र सखवार,दिनेश डंडोंतिया,दुर्गाप्रसाद सखवार,शंकर गुधेनिया,जितेंद्र माहौर,योगेंद्र तोमर,हिमांशु तोमर,रानू शुक्ला,प्रधुम्न सिंह तोमर,रामकुमार प्रजापति,प्रभाकर शर्मा,भानू प्रताप सिंह, दिनेश अहिरवार,वीरू कुशवाह,रोहित गुधेनिया व अन्य काँग्रेसिजन उपस्थित रहे ।