मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन किया





 विजयपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर के मीटिंग हाल में आगामी दस्तक अभियान ( 19/07/2021 से 18/08/2021 तक ) एवं मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे bmo डॉ ओ पी वर्मा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का परिक्षण एवं उपचार करना है इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन A कि खुराक पिलाना है। साथ ही खंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित श्रीवास ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों को ढूंढ़कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करना हैं। साथ ही एम टी एस साहिब कुरैशी ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया कि आपको मलेरिया मास सर्वेलेंस अभियान के दौरान सभी बुखार रोगियों कि जाँच व उपचार करने के साथ उन्हें मलेरिया से बचाओ के बारे में समझाइश देना है, इस दौरान विकासखंड के सभी सी एच ओ, एमपीएस, ए एन एम, एम पी डब्ल्यू आदि उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर