वैक्सीन लगवाने का संदेश घर-घर पहुंचायें



पौधरोपण के लिये बड़े पैमाने पर पंजीयन करें 

चंबल कमिश्नर ने वर्चुअल मीट में दिये अधिकारियों को निर्देश 

मुरैना 05 जुलाई 2021/ ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लायें। वैक्सीन लगवाने संबंधी पेम्पलेट मैदानी अमले के हाथों घर-घर भिजवायें। ताकि वैक्सीन लगवाने का संदेश घर-घर पहुंचे सके। कमिश्नर श्री सक्सेना सोमवार को गूगल वर्चुअल मीट के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के लिये बनाये गये नोडल अधिकारियों, जिला पंचायत के सीईओं को संबोधित कर रहे थे।  

 कमिश्नर ने सभी सीईओ को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से डेढ़-डेढ़ लाख पैम्पलेट का प्रकाशन कराके घर-घर वैक्सीन लगवाने की अपील का संदेश भेंजे। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत गांव, मजरा टोला में शतप्रतिशत वैक्सीन होना है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहना चाहिये। हर सप्ताह क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटी बैठक का आयोजन हो। हाईरिक्श वालों की सूची तैयार की जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिये कैम्प आयोजित किये जायें।  

 कमिश्नर श्री सक्सेना ने वृहद वृक्षारोपण के लिये सौंपे गये लक्ष्यों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन और ऑक्सीजन के लिये पेड़ लगाना अति महत्वपूर्ण है। उन्हांने कहा कि वृक्षारोपण के लिये दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति 8 अगस्त तक हो जाये, 8 अगस्त को फोटो अपलोड करके भेजे जायें। उन्होंने कहा कि इस बार वृक्षारोपण को अंकुर अभियान का नाम दिया है। सभी अधिकारियों को 6-6 फुट के हेल्थी पौधे 4ग4 के गड्डे में लगवाना है। गड्डों को खोदने का कार्य पूर्व से कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिये बड़े-बड़े विभाग जैसे महिला बाल विकास, शिक्षा, हेल्थ, पीएचई, पंचायत सहित अन्य विभागों के 10-10 कर्मचारियों का चयन पंजीयन कराने के लिये करें। उन्होंने सलाह दी कि संपन्न लोगों से स्वयं पौधे लगवाने की व्यवस्था की जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज खेतों की मेढ़ो, सड़कों के किनारे सहित खुली जमीन पर पौधे लगाये जायें। लोग पौधे अपने परिवार, दोस्तों, रिस्तेदारों की स्मृति में लगाये तथा लगाये गये पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लें। 

 जिला पंचायत मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के सीईओ ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति से कमिश्नर को अवगत कराया। जिला पंचायत मुरैना के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में वृक्षारोपण का लक्ष्य विभिन्न विभागों को सौंप दिया जायेगा।   

 चंबल कमिश्नर ने अधिकारियों यह भी निर्देश दिये कि 24 जुलाई 2021 का आयोजित होने वाली वृहद लोक अदालत में अपने विभागों में लंबित पत्रों का अधिक अधिक निराकरण कराने के लिये अभी से तैयारी सुनिश्चित करें। 

अस्थाई पात्रता पर्ची के दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

मुरैना 05 जुलाई 2021/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर स्थाई पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे हितग्राही जिनको अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है, उन्हें स्थाई पात्रता पर्ची के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेज एवं सभी सदस्यों के आधार नंबर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इस समयावधि में वृद्धि करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है।

चंबल कमिश्नर प्रतिदिन समीक्षा करेंगे 

मुरैना 5 जुलाई 2021/ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना प्रतिदिन गूगल मीट कॉन्फ्रेंस के जरिये कलेक्टरों, अपर कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से योजनाओं की समीक्षा करेंगे।     

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभागीय कमिश्नर श्री सक्सेना प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्रामीण विकास की योजनाओं वृक्षारोपण की तैयारियों से लेकर समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कमिश्नर श्री सक्सेना ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कलेक्टरों से कोविड वैक्सीनेशन सहित शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। यह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे ये होगी। कमिश्नर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के कोविड नोडल अधिकारी जिला कलेक्टरों से वर्चुअल समीक्षा करेंगे।

जिले में अब तक 41.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

मुरैना 05 जुलाई 2021/जिले में 01 जून से 5 जुलाई 2021 तक 41.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 58.6 मिलीमीटर औसत वर्षा कम है। जिले में पिछले वर्ष 100.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वर्षा 706.9 मिलीमीटर है।        

     अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2021 की सुबह तक जौरा में 07, कैलारस में 12 और सबलगढ़ में 2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

 जिले में 1 जून से 5 जुलाई 2021 तक पोरसा में 25, अम्बाह में 16, मुरैना में 65, जौरा में 21, कैलारस में 54 और सबलगढ़ में 69 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिये उपार्जन स्थल चिन्हित 

मुरैना 05 जुलाई 2021/ मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाना है। 

 कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन के निर्देशन के पश्चात् विगत 30 जून को उपार्जन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में अम्बाह, पोरसा, मुरैना, कैलारस, सबलगढ़ और पहाडगढ़ में मूंग की खरीदी की जायेगी। जिसमें अम्बाह में विपणन सहकारी समिति द्वारा उपार्जन स्थल चौधरी वेयरहाउस अम्बाह में आरईओ श्री सुल्तान सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मूंग खरीदी जायेगी। इनका मोबाइल नंबर 9617398639 है। पोरसा विकासखण्ड के लिये विपणन सहकारी समिति में बाबा वेयरहाउस पोरसा में मूंग की खरीदी की जायेगी। इसके लिये आरईओ श्री केएस सेनी को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नंबर 9826247088 है। मुरैना विकासखण्ड के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मृगपुरा द्वारा सेन्ट्रल वेयरहाउस क्रमांक-1 मुरैना में खरीदी जायेगी। मूंग की खरीदी आरईओ श्री रामकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में की जायेगी। इनका मोबाइल नंबर 9301123961 है। इसी प्रकार कैलारस, जौरा, पहाडगढ़ एवं सबलगढ़ के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति केलारस द्वारा बीएल वेयरहाउस कैलारस में खरीदी की जायेगी। मूंग की खरीदी आरईओ श्री मोहन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में होगी। इनका मोबाइल नंबर 9826397009 रहेगा। 

भूमि सम्बन्धी जानकारी नवीन खसरे से आसानी से मिलेगी

मुरैना 05 जुलाई 2021/नवीन खसरा प्रारूप में अनेक जानकारियां समाविष्ट की गयी हैं। इससे भूमि सम्बंधी जानकारी आसानी से मिलेगी। नवीन खसरे के कॉलम नंबर एक में भूमि के भाग की यूनिक आईडी, कॉलम नंबर दो में भूमि के भाग का प्रकार, कॉलम नंबर तीन में भू-खण्ड संख्या क, कॉलम नंबर चार में क्षेत्रफल, भूमि उपयोग जिसके लिए निर्धारण किया गया है। भू-राजस्वू, भू-भाटक, कॉलम नंबर पांच में भूमि स्वामी का नाम तथा निवास का पता तथा इसी में शासकीय भूमि दर्ज होगा।   

 कॉलम नंब-6 में प्रत्येक भूमि स्वामी का अंश, कॉलम नंबर सात में सरकारी पट्टेदार का नाम तथा निवास का पता, पट्टे की अवधि पट्टे के अधीन क्षेत्र, कॉलम नंबर आठ में अधिकारी कृषक (यदि कोई हो) का नाम तथा निवास का पता, कॉलम नंबर नौ में भूमि पर विल्लंगत तथा प्रभार, कॉलम नंबर दस में फसल खरीफ, रबी, जायद, अन्य, कॉलम नंबर ग्यारह में फसल के अधीन क्षेत्रफल तथा कॉलम नंबर बारह में भूमि के सिंचाई संबंधी प्रास्थिति भूमि पर संरचना, वृक्ष अन्यल अभ्युक्तियां वर्ष के दौरान कॉलम संख्या एक से नौ तक में प्रविष्टियों में सुधार के आदेश शामिल है।   

जल जीवन मिशन में 39 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में पहुँचा नल से जल

1.60 लाख स्कूलों, आँगनवाड़ियों में नल कनेक्शन का काम प्रगति पर

मुरैना 05 जुलाई 2021/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच थी कि देश की ग्रामीण आबादी के लिए भी शहरों की ही तरह पेयजल की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। “चाह से निकली राह” और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की घोषणा की। मिशन की गाइड लाइन जारी होते ही विभिन्न राज्यों ने अपने ग्रामीण क्षेत्र की जल व्यवस्था के लिए मिशन के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ किए ताकि गाँवों के हर घर में नल कनेक्शन दिया जा सके। मिशन पर होने वाला व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन किया जाता है।

प्रदेश में जल जीवन मिशन में अब तक 39 लाख एक हजार 181 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। समूची ग्रामीण आबादी के लिए एक करोड़ 3 लाख नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में आईएमआईएस पोर्टल पर दर्ज करीब 95 हजार शालाओं और 66 हजार से अधिक आँगनबाड़ियों में भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रगतिरत है। अब-तक स्कूल तथा आँगनबाड़ियों में 26 हजार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

प्रदेश की करीब सवा 5 करोड़ ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के जरिये गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुरूप जल जीवन मिशन के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही की जा रही है। 

स्वयं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिशन की समय-समय पर समीक्षा की है। ग्रामीण अंचल में माता-बहनों को नदी, कुँआ, तालाब, बावड़ी तक जाकर पानी लाने की जरूरत नहीं पड़े, इस उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को गति देकर ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के जरिये पानी उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है। कोविड-19 के कारण समूचे विश्व की तरह प्रदेश भी प्रभावित हुआ। मिशन के कार्य मानव तथा अन्य संसाधनों के अभाव में करीब सवा वर्ष तक गतिशून्य से रहे हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होते ही जल जीवन मिशन के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के 2985 ग्रामों की शत-प्रतिशत आबादी को नल कनेक्शन से पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा चुकी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर