ग्राम पंचायत आरोन धर्मगढ़ के सचिव दामोदर दयाल शर्मा के द्वारा शांति समृद्धि महामारी से बचने के लिए कराया सुंदर काण्ड का पाठ
पोरसा/ मुरैना । अखंड ब्रम्हांड नायक अजर अमर भगवान श्री चक्रधारी महाराज के पावन सानिध्य में आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन ग्राम पंचायत आरोन धर्मगढ़ के सचिव श्री दामोदर दयाल शर्मा के द्वारा सुख शांति समृद्धि महामारी से बचने के लिए सुंदर पाठ का आयोजन कराया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धरमगढ़ के सरपंच श्री रविंद्र शर्मा ग्राम पंचायत विजयगढ़ के सरपंच श्रीमती कृष्णा शर्मा ग्राम पंचायत विजयगढ़ की सचिव श्री श्याम सुंदर शर्मा बिजलीपुरा के सचिव श्री गजराज सिंह परमार महुआ के सचिव श्री मनीष शर्मा भिंड वा के सचिव श्री बृजकिशोर शर्मा कुरेठा के सचिव श्री गोविंद शर्मा आदि आदि लोग शामिल हुए कार्यक्रम प्रारंभ चक्रधारी मंदिर के आचार्य श्री गोपाल दास जी महाराज आचार्य रविंद्र शास्त्री आचार्य मनीष शास्त्री आचार्य अरुण शास्त्री के द्वारा कराया गया तत्पश्चात संगीतमय भक्ति सहित सुंदरकांड का पाठ किया गया तत्पश्चात भोजन प्रसादी का का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया ।