जन संघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुष्पांजलि अर्पित की
सबलगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सबलगढ़ द्वारा भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया इस अवशर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरिष्ठ नेता अजबसिंह सिकरवार ने कहा 6 जुलाई, 1901 को कोलकाता में श्री आशुतोष मुखर्जी एवं योगमाया देवी के घर में जन्मे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दो कारणों से सदा याद किया जाता है। पहला तो यह कि वे योग्य पिता के योग्य पुत्र थे। श्री आशुतोष मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के संस्थापक उपकुलपति थे।1924 में उनके देहान्त के बाद केवल 23 वर्ष की अवस्था में ही श्यामाप्रसाद को विश्वविद्यालय की प्रबन्ध समिति में ले लिया गया। 33 वर्ष की छोटी अवस्था में ही उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति की उस कुर्सी पर बैठने का गौरव मिला, जिसे किसी समय उनके पिता ने विभूषित किया था। चार वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने विश्वविद्यालय को चहुँमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर किया।
दूसरे जिस कारण से डॉ . मुखर्जी को याद किया जाता है, वह है जम्मू कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय की माँग को लेकर उनके द्वारा किया गया सत्याग्रह एवं बलिदान। 1947 में भारत की स्वतन्त्रता के बाद गृहमन्त्री सरदार पटेल के प्रयास से सभी देसी रियासतों का भारत में पूर्ण विलय हो गया; पर प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण जम्मू कश्मीर का विलय पूर्ण नहीं हो पाया। उन्होंने वहाँ के शासक राजा हरिसिंह को हटाकर शेख अब्दुल्ला को सत्ता सौंप दी। शेख जम्मू कश्मीर को स्वतन्त्र बनाये रखने या पाकिस्तान में मिलाने के षड्यन्त्र में लगा था।
शेख ने जम्मू कश्मीर में आने वाले हर भारतीय को अनुमति पत्र लेना अनिवार्य कर दिया। 1953 में प्रजा परिषद तथा भारतीय जनसंघ ने इसके विरोध में सत्याग्रह किया। नेहरू तथा शेख ने पूरी ताकत से इस आन्दोलन को कुचलना चाहा; पर वे विफल रहे। पूरे देश में यह नारा गूँज उठा – एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान: नहीं चलेंगे। उसके बाद रामपुर रोड स्थित हनुमान जी के मंदिर पर ब्राक्षारोपण किया
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पवन राठौर ने किया कार्यक्रम में बरिष्ठ नेता अजबसिंह सिकरवार,राजेंद्र मरैया,एड रमेश वर्मा,शिवदयाल साडिल्य,डॉ पदमसिंह जादौन, गोपाल सर्राफ,संजय फक्कड़,महामंत्री पवन राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप जादोन,मंत्री नितिन सोनी,कार्यालय मंत्री अरविंद्र मंगल,बन्टी धानुक, राजू जादोन,राजपाल धाकड़,श्यामू सोनी,प्रदीप वित्तल ,मनीष गुप्ता, अशोक गौड़,कान्हा शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।