नगर कैलारस पेयजल संकट: जनवादी महिला समिति और माकपा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर शुरू किया गया, मटका फोड़ आंदोलन
कैलारस - नगर में वर्तमान में भीषण पेयजल संकट व्याप्त है। बार-बार आवेदन/ ज्ञापन देने के बाद भी पेयजल समस्या का समुचित निदान नगरीय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। पुरानी सब्जी मंडी में वार्ड क्रमांक 11,12, 13 में पेयजल समस्या के निदान के लिए नहर के पास बोर उत्खनन कराया जाए, एमडीएस बस्ती में हैंडपंप के बोर में हैंड पंप सेट डलवाया जाए, झरना वाले हनुमान जी पर पानी पहुंचाया जाए, वार्ड क्रमांक 1,2, 6,7 तथा मुख्य बाजार की पेयजल समस्या का निदान किया जाए। इन मांगों को लेकर बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकड़ों महिला, पुरुषों ने खाली मटका लेकर नगर परिषद कैलारस के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासक के नाम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया। सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित महिलाओं ने नगर परिषद के गेट पर मटका फोटो आंदोलन की शुरुआत की। महिला नेत्रीयों ने चेतावनी दी है कि यदि पेयजल संकट का हल नहीं किया गया तो सात दिवस उपरांत मटका फोड़ो आंदोलन के साथ-साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, नगरपालिका मंत्री, प्रमुख सचिव तथा संचालक नगरी प्रशासन को भी भेजी गई है। इस आंदोलन का नेतृत्व महिला समिति की स्थानीय नेत्री गुड्डी बाई, मुन्नी देवी, गुलाबो बाई, शीला जाटव, सक्को खान, के अलावा माकपा नेता अशोक तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास, इब्राहिम शाह नरेश जाटव,मदन लाल आदि ने किया। नेताओं ने नगरी प्रशासन से तत्काल समस्या के समाधान का आग्रह किया है। समाधान नहीं होने की दशा में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।