अंबाह पुलिस द्वारा शॉर्ट वाली चंबल का अवैध रेत किया नष्ट
मुरैना। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया एवं अंबाह एसडीओपी अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में आज थाना अंबाह पुलिस एवं एसडीएम तहसीलदार के हमरा रहकर ग्राम भरतपुर मैं शॉर्ट वाली चंबल का अवैध रेत डंप किया गया था जिसे नष्ट कराया गया अवैध रेत के मालिक के संबंध में पता लगाया जा रहा है पता चलने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा इस सराहनीय भूमिका में है क्योंकि अशोक सिंह जादौन निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी अंबा एसएसआई ऋषिकेश शर्मा एसआई उपेंद्र पाराशर एसआई नीलम सिंह एसआई पुनीत दिक्षित एसआई बीरेंद्र सिंह आरक्षक दीपक पचोरी आरक्षक आनंद शर्मा आरक्षक पुष्पेंद्र वाहन चालक रहीमुद्दीन की सराहनीय भूमिका रही है।