हुराई भुमियां मूर्ति खंडित मामले में पुलिस ने राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल से की बातचीत
मुरैना । हुराई भुमियां मूर्ति खंडित मामले को लेकर दिनांक14/07/2021 बुधवार को दोपहर लगभग 03 बजे थाना सिटी कोतवाली मुरैना में जिला प्रशासन की ओर सेSDM श्री आर एस वाकना,CSP श्री राजेन्द्र रघुवंशी मुरैना CID हेड श्री राजेन्द्र शर्मा,थाना सिटी कोतवाली के TI अतुल सिंह के द्वारा राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिटींग कर हुराई भुमियां की खंडित मूर्ति प्रकरण में उच्चस्तरिय जांचकर समिती गठीत कर 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है प्रशासन द्वारा राठौर समाज के प्रतिनिधि मंडल से अपील की है की भुमिया भगत मंडल एवं राठौर समाज निम्नलिखित कार्यक्रमों को स्थगित कर 15 दिन तक प्रशासन का सहयोग करे|
यदि जिला प्रशासन 15 दिन में दोषियों कार्यवाही नहीं करता है तव पुर्व घोषित कार्यक्रम 15 दिन बाद पुन: किए जाएगे|
थाना माता बसैया के अंतर्गत श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां की मूर्ति खंडित हुए लगभग 02 माह होने को है|
मुरैना पुलिस अधीक्षक महोदय को कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई है,मजबूरन भूमियां भगत मंडल के साथ साथ राठौर समाज सर्वसम्मति से, निम्नलिखित दिनांकों में दोषियों पर कार्यवाही न होने के कारण प्रशासन के ध्याकर्षण के लिए तय कार्यक्रम
12/07/2021 सोमवार को शाम 07 वजे दोषियों पर कार्यवाही के लिये रामजानकी मंदिर से पंडित रामप्रसाद विस्मिल संग्राहलय तक मशाल जलुश निकाला जाएगा|
दिनांक 13/07/2021 मंगलवार को समय दोपहर 12 वजे जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा|
दिनांक14/07/2021 बुधवार को समय शाम 06 वजे नगर की सड़को को जाम कर मुख्य रूप से नेहरू पार्क MS रोड़ को जाम कर ज्ञापन दिया जाएगा|
दिनांक15/07/2021 गुरुवार को समय शाम 05 वजे से ट्रच रोड़ भुमियां मंदिर से दौषियों सरक्षण देने वालों की शव यात्रा निकाल कर वीर दुर्गा दास राठौर पार्क इस्लाम पुरा पर अंतिम संस्कार कर सामुहिक सर मुडवाकर कन्या भौज कर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन चस्पा किया जाएगा|
दिनांक 16/07/2021 शुक्रवार को वीर दुर्गा दास राठौर पार्क से शाम 05 वजे से इस्लाम पुरा रुई मंडी हनुमान चौराहा होते हुए पुरानी कलेक्कटेट तक अर्ध नग्न प्रदर्शन कर SDM को ज्ञापन दिया जाएगा|
दिनांक 17/07/2021 शनिवार को समय शाम05 वजे से हनुमान चौराहा पर हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन कर ज्ञापन चस्पा किया जाएगा|
दिनांक 18/07/2021 रविवार को दोषियों पर कार्यवाही न होने पर राठौर समाज के सेकडों लोगों द्वारा समय सुवह 11 वजे मौलवी से संपर्क किया जाएगा| दिनांक19/07/2021 सोमवार को समय लगभग शाम 05 वजे प्रशासन के दमन एवं हिन्दू संगठनों के असयोग के कारण प्रथम चरण में सेकडों युवा इस्लाम धर्म कबूल कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे|