हुराई भुमियां की मूर्ति खंडित करने वालों पर कार्यवाही न होने तक यह आंदौलन नहीं रुकेगा




 मुरैना। जिले के थाना माता बसैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगोली के मोजा हुराई पुरा में आशन नदी के किनारे श्री मायाराम राठौर हुराई भुमिया का मंदिर है,मंदिर के पुजारीयों द्वारा लगभग दिनांक17/05/2021 को श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां की मुख्य मूर्ती को गांजे के नशे में पुजारियों द्वारा तोड़ दिया था एवं आँखे निकाल कर मूर्ति को खंडित कर दिया था| पुलिस अधीक्षक श्री माया राम राठौर हुराई, भुमियां की टुटी हुई मुख्य मूर्ति के क्रत्य को छिपाने के उदेश्य से हमारे सामने सफेद सीमेन्ट में फैबीकोल मिलाकर छुपा दिया गया है |

हम श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां के जगह जगह स्थापित मंदिरों के भगत एवं पुजारी होने के कारण श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां के मुख्य मंदिर पर सदैव से जाते रहे है लेकीन हमने कभी भी मंदिर की मूर्ति में परिवर्तन नहीं देखा है पुजारियों द्वारा पहली बार ऐसा अमानवीय कृत्य किया है हुराई भुमियां मंदिर के पुजारियों की गांजे के नशे की शिकायत पर थाना माता बसैया द्वारा मेडीकल वोर्ड से अभी तक मेडीकल नहीं कराया गया है,हुराई भुमियां मंदिर की मूर्ति को तोड़ने के बाद सफेद सीमेन्ट से छुपा दिया गया है थाना माता बसैया द्वारा पुरात्तत्व विभाग के एक्सपर्ट अधिकारियों से जांच के विना ही दौषियौं की पेरवी करते हुए दौषियों के वयान के आधार पर मूर्ति को सही ठहरा दिया गया है,थाना माता बसैया द्वारा पुजारियों के बैक खातो की एवं पुजारियों की सम्पत्ती की जांच किए विना ही पुजारियों को राहत दे दी गई है|महोदय किसी भी जांच अधिकारी ने केवल सरंपच एवं पुजारियों या पुजारीयों द्वारा खडे किए गये व्यक्ति के वयान लेकर थाना माता बसैया के थाना प्रभारी के मत अनुसार जांच की गई है,क्यों की मंदिर पर आस्था रखने वाले कई लाखों लोग कायर्वाही चाहते है लेकीन थाना प्रभारी माता बसैया इस प्रकरण में उल्टा आवेदको को ही धमकाते आए है एवं किसी भी जाँच अधिकारी द्वारा आवेदको को पुछे विना दवाव में एक तरफा कार्यवाही की जा रही है|

महोदय श्री मायाराम राठौर हुराई भुमियां की मूर्ति खंडित करने वालों पर कार्यवाही न होने तक यह आंदौलन नहीं रुकेगा 

हम आप दौषियों पर कार्यवाही की माँग करते है ज्ञापन देने वाले भूमियाँ भक्त मंडल में मुख्य रूप से श्री रामदास जी, श्री केदार सिंह,श्री पूरन सिंह , श्री महेश सिंह, श्री ब्रह्मा सिंह, श्री लज्जाराम राठौर, श्री रामहेत सिंह, श्री गुलाब सिंह, श्री संजय सिंह, श्री जितेन्द्र राठौर, श्री केदार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर