पुर पडावली में महावीर स्थान पर चल रहे श्रीमदभागवद कथा के भंडारे में शामिल हुए राकेश रुस्तम सिंह
बानमोर । आज पुर पडावली पंचायत में जुगलजोडी महावीर स्थान पर चल रहे श्रीमदभागवद कथा के भंडारे में आदरणीय भईया श्री राकेश रुस्तम सिंह जी (जिला पंचायत सदस्य मुरेना) सम्मलीत हुए और भगवान महावीर से क्षेत्रवासियों की सुख सम्रधि के लिए प्रार्थना की।