सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन उपरांत निर्देश आने के उपरांत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन
मुरैना । स्ंचालक म.प्र. स्टेट सामाजिक समपरीक्षा समिति भोपाल के निर्देशानुसार श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा सामाजिक अंकेक्षण हेतु कलेण्डर जारी किया गया है जिसके अनुसार जनपद पंचायत मुरैना, अम्बाह, कैलारस, सबलगढ की 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्माण कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य दिनांक 12 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो गया गया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार चिन्हांकित ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित ग्राम समपरीक्षा समिति के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया सम्पादित कराई जा रही है सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन उपरांत निर्देश आने के उपरांत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन का कार्य ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) द्वारा किया जा रहा है सत्यापन हेतु तकनीकी,लेखा, एवं सामाजिक पृष्टभूमि से 01-01 (व्ही.एस.ए.) को लेकर 03-03 ग्राम सामाजिक ऐनीमेटर (व्ही.एस.ए.) का दल बनाया जाकर ग्राम पंचायतों में 06 दिन के लिए भेजा जा रहा है जिसमें व्ही.एस.ए. द्वारा मनरेगा कार्यों का भौतक, मौखिक,एवं दस्तावेजी सत्यापन किया जा कर सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार की जावेगी, जनपद पंचायत मुरैना की 106 ग्राम पंचायतों में से 53 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है सामाजिक अंकेक्षण उपरांत शासन के दिशानिर्देशानुसार ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। इस कार्य हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा समस्त दस्तवेज एवं रिकाॅर्ड उपलब्ध कराने हेतु श्री शैलेन्द्र सिंह यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना एवं रविन्द्र तोमर ए.पी.ओ. मनरेगा द्वारा उक्त कार्य हेतु पूर्णरूप से सहयोग किया जा रहा है। ऐसी जानकारी पवन चैरसिया विकास खण्ड समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण जनपद पंचायत मुरैना द्वारा दी गई।