युवाओं की पहली पसंद है युवा भाजपा नेता डॉक्टर गिर्राज गौर


जन्मदिन विशेष

चंबल में युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं अंबाह विधायक कमलेश गौर के सुपुत्र युवा भाजपा नेता डॉक्टर गिर्राज गौर। इसका कारण यही है कि उनका सहज सरल व्यवहार ही उनकी पहचान बन गया है। युवाओं से सीधा संवाद एवं सरल व्यवहार की वजह से युवा नेता उन्हें अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं,

 विदित हो कि डॉक्टर गिर्राज गौर सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव हैं वह अपने समर्थकों व आम जनता से सीधा संवाद करते हैं गरीब पीड़ित शोषित वंचित एवं सर्वहारा वर्ग के लिए चिंता करने वाले डॉ. श्री गौर अपने सहज, सरल व्यवहार की वजह से युवाओं में अपनी अमित छाप छोड़ रहे हैं। यह बताना जरूर होगा कि डॉक्टर गिर्राज गौर युवाओं की पसंद बन गये हैं वे विधायक पुत्र होने के बाद भी एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में सभी से मिलते हैं जन सेवा करना उनका प्रथम लक्ष्य है, अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाह में क्षेत्रवासियों सीधा संबंध रखते हैं एवं क्षेत्रवासियों को अपने परिवार की तरह ही मानते हैं, कहाँ जाता हैं कि विधायक के बेटे डॉ साहब का व्यवहार इतना सरल सहज मिलनसार है कि हमें लगता ही नहीं कि वह विधायक के बेटे हैं, चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट और सरल सहज व्यवहार के धनी होने की वजह से युवाओं में डॉक्टर गौर के प्रति खासा उत्साह देखा जाता है, जब भी क्षेत्र में जाते हैं तब विधानसभा में युवाओं का तांता लगा जाता है, वे युवाओं को संबोधित करते हुए कहते हैं की युवा देश का भविष्य है सभी युवाओं को एक साथ काम करना चाहिए और अपने क्षेत्र वह देश के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। आज चंबल की राजनीति में डॉक्टर साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं है, युवाओं में उनसे जुड़ाव इसलिए रहता है कि वह सुबह- शाम, रात- दिन किसी भी समय क्षेत्र के युवा व क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं  विधायक पुत्र होने के नाते समय-समय पर क्षेत्र में जनसंपर्क, शासक के द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वे क्षेत्र में युवाओं के प्रति दिल में जगह बना बैठे हैं चंबल में युवा नेताओं में डॉक्टर गिर्राज गौर अपनी अलग पहचान बन चुकी है 20 जुलाई को आपका जन्मदिन है, हम सभी परम पिता परमात्मा से कामना करते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, सुख संपन्नता, वैभव, यश, कीर्ति, धन, विद्या आपके साथ रहें, पुनः जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर