जनता की सेवा ही सर्वोपरि है :डॉक्टर गिर्राज गौर
*जन्मदिन पर विशेष*
अंबाह। अंबाह विधायक कमलेश गौर जी के सुपुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर अपने पिता के पद चिन्हों पर चल रहे हैं जनता की सेवा करना उनका मूल उद्देश्य है इस समय उनके पिता मध्य प्रदेश की अंबाह विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं वे मानते हैं कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है, 19 जुलाई को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा नेता डॉक्टर गिर्राज कमलेश गौर ने मीडिया को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में गरीब पीड़ित शोषित वंचित सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य करने जो दयत्व पिताजी को जनता ने दिया है वह हमारे सर माथे है, जनता की सेवा ही हमारा सबसे पहला धर्म एवं कर्तव्य है हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पिताजी से मिलने या किसी काम से आता है तो वह निराश नहीं लौटता है, उसके कार्य का निराकरण करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है।
जनसेवा करना मेरा मूल उद्देश्य है लेकिन जनमानस के दिल में जगह बनाने के लिए उनके पास पहुँचकर मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य रहता है विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए मैं स्वयं पिताजी की विधानसभा क्षेत्र में छोटे से लेकर बड़े तक सभी की बात सुनते हैं और उन्हें हल करने का पूर्ण प्रयास करते हैं इसी वक्त कोरोना काल के समय पिताजी के आदेश के अनुसार मैंने स्वयं जनता के बीच रहकर अपनी विधानसभा में राशन एवं खाद्य सामग्री की जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराई एवं किसी के पास खाने की या कोई किसी कार्य की कमी ना रहे इसके लिए हम अपनी ग्राम सभा में हमेशा तत्पर रहते हैं पिताजी एक ही बात बोलते हैं जनता सर्वोपरि है जनता के हित के लिए जीवन भर कार्य करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है।
इंदौर से पिछले वर्ष अपनी डॉक्टर पढ़ाई पूरी करने के बाद क्षेत्र की जनता की सेवा में प्राण प्रण से लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी में एक आम कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना बेहद दिलचस्प है यहां न कोई छोटा है, न ही कोई बड़ा है। कार्यकर्ता के रूप में काम करना एक अमिट छाप छोड़ने जैसा है मैं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे और उन्हें मिले इसके लिए हम विधानसभा में पहुंचकर गरीबों के लिए पीड़ित शोषित वंचित पिछड़े कार्य कर रहे हैं, आगामी समय में जनता ही सर्वोपरि है जनता के हित के लिए हम पूर्ण रूप से समर्पित है डॉ. श्री गौर कहते हैं कि नर ही नारायण का रूप होता है मानव सेवा करना सबसे जरूरी है गरीबों की सेवा करना पिताजी के विधायक होते हुए भी मैं पिताजी से मिलने आए हर व्यक्ति को उतनी ही प्राथमिकता के साथ सुनता और समझता हूं जिससे आम नागरिकों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े विधानसभा में जो कार्य कराने हैं उसके लिए हम आगामी समय में तत्पर रहेंगे जनता के हित के लिए हम आगे भी इस तरह ही काम करते रहेंगे।
*युवाओं के लिए प्रेरणा है डॉक्टर गिर्राज गौर*
अंबाह विधायक के सुपुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर युवाओं के लिए प्रेरणा है। पिताजी के विधायक होते हुए भी चेहरे पर सरल सहज भाव रहते हुए युवाओं से इस तरह मिलते हैं जैसे कि कोई आम नागरिक हो । पिताजी के विधायक बनने के बाद पुत्र होना बहुत बड़ी बात है लेकिन स्वभाव से नहीं लगता कि डॉक्टर गिर्राज पर विधायक पुत्र हैं, अपनी विधानसभा में युवाओं को आगे आने के लिए आवश्यक युवाओं से सीधा संवाद करते हैं और कहते हैं कि हमें आगे आने के लिए एक साथ चलना होगा । आज अपने जन्मदिन पर जनता से विशेष मुलाकात करेंगे एवं विधानसभा में बड़े बुजुर्ग एवं माताओं का आशीर्वाद भी लेंगे।
*विधायक पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव*
अंबाह विधायक के पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं चाहे वह व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर से लेकर कोई भी अन्य सोशल साइट्स हो वे हमेशा युवाओं से जुड़ने का प्रयास करते हैं विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए कुछ अलग करने का प्रयास वे कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए वे हमेशा युवाओं से सीधा संवाद करते हैं।
*डॉक्टर गिर्राज गौर ने कोरोना महामारी के समय गरीबों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया*
अंबाह विधायक के पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर ने कोविड-19 के समय आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने जनता के बीच में जाकर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जैसे राशन सैनिटाइजर मार्क्स व अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर अपनी विधानसभा क्षेत्र मैं किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने पूरा प्रयास किया पिछले वर्ष पहले कोरोनावायरस की लहर के समय गरीबों को राशन उपलब्ध कराना मूल उद्देश्य था एवं इस वर्ष भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर में राशन खाने-पीने की मूलभूत सुविधाएं एवं ऑक्सीजन जैसी आवश्यक सामग्री को भी उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराया आज डॉक्टर गिर्राज गौर क्षेत्रीय जनता के लिए कार्य करते हैं और जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश रहता है।
आज आपका जन्मदिन है, हम सभी परम पिता परमात्मा से कामना करते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ रहे, सुख, सम्रधी, संपन्नता, वैभव, यश, कीर्ति, धन, विद्या, आपके साथ रहे,
इन्ही कामनाओं के साथ पुन: आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
💐💐💐