सीएम हैल्प लाइन निराक्रत नही हुई कार्वाई होगी-निगम कमिश्नर
मुरैना। नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता ने अधीनस्थों को कडे निर्देश दिये कि सी एम हैल्प लाइन किसी स्थित मे बढनी नही चाहिए । अगर सी एम हैल्प लाइन जिस शाखाओं मे कलेक्टर की समीक्षा में बढी हुई मिलती है । तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही खक्त होगी । वह कार्रवाई यानी उस शाखा से वह अधिकारी भी हटाये जा सकते है ।जो संंबंधित शाखाओ मे लम्बे समय से जमे हुए, वो अधिकारी कान खोलकर सुन ले । सीएम हैल्पलाइन मे किसी भी प्रकार की कोताही वरदास्त नही होगी । ये निर्देश उन्होने सोम्बार को नगर निगम के सभागार मे अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को दिये।