संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं में समीक्षा कर गति लायें- कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न
मुरैना 06 जुलाई 2021/ विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने अपने विभाग के अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनओं की समीक्षा कर लें। जिन योजनाओं में गति नहीं आई है उनमें रिव्यू करके गति लायें क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से कुछ समय बाद योजनाओं पर समीक्षा करेंगे। समीक्षा में मुरैना जिले की स्थिति संतोषजनक होनी चाहिये। मुरैना जिला बॉटम पर रहा तो उस अधिकारी के खिलाफ मैं सख्त कार्यवाही करूंगा। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार, एल के पाण्डे, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी एवं गूगल मीट के माध्यम से जुडे विकासखंड स्तर के जनपद सीईओ तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना न करना पड़े इसलिये सैंपलिंग की कार्यवाही में रूकावट नहीं होना चाहिये विशेषकर ट्रक चालक, बाहर से आने वाले व्यक्तियों, सब्जी मंडी व्यापारियों, घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सैंपलिंग होती रहे कहीं भी कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुकाम का पाया जाता है तो उस व्यक्ति की सैंपलिंग अवश्य करायें।
रोको-टोको अभियान को अधिकारी प्राथमिकता दें
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले के समस्त अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि जिले में रोको-टोको अभियान पुनः चालू कराया जाये। विशेषकर घनी आबादी, बाजार या सब्जी मंडी में कई लोग बिना मास्क के व्यापार करते हुये पाये जा रहे है। उन क्षेत्रों में विशेषकर रोको-टोको अभियान चलायें। कोविड के मरीज पुनः न बड़े। इसके लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी मास्क लगाये, अभियान चलायें।
किल कोरोना अभियान की रिपोर्ट भेजें
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि इस समय किल कोरोना अभियान का सर्वे नहीं चल रहा है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करायें और रिपोर्ट मुझे प्रतिदिन प्रस्तुत करें। फील्ड में एक भी व्यक्ति या परिवार में सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार का न मिले, इस प्रकार की प्रतिदिन की रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत की जावें।
उपसंचालक कृषि को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 06 जुलाई 2021/ जिले में मूंग का बेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें उपसंचालक कृषि द्वारा जिले में कितने किसानों ने मूंग की फसल बुबाई की है, जिसका सर्वे 10 प्रतिशत करने निर्देश कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन द्वारा दिये गये थे, किन्तु उपसंचालक कृषि पीसी पटेल ने इस कार्य में कोई रूचि नहीं दिखाई। इस पर कलेक्टर ने पीसी पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कोविड के कारण कर्मचारियों की मृत्यु हुई है तो उसकी रिपोर्ट शीघ्र भिजवायें - कलेक्टर
मुरैना 06 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मुरैना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को बैठक के दौरान निर्देश दिये है कि इसी भी विभाग में किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हुई है तो उसकी अनुकंपा नियुक्ति के लिये प्रकरण तैयार कर तत्काल कलेक्टर कार्यालय में संपूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री की मंशा है कि पात्रधारियों को आने वाले तीन महीनों में अनुकंपा नियुक्ति मिले। इसके लिये अधिकारी यह कार्यवाही आज ही भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान मृत्यु होने वाले व्यक्ति की नियुक्ति शासकीय कर्मी हो, दैनिक वेतनभोगी हो, अंशकालीन या आउटसोर्स से रखा हुआ हो, उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराकर कलेक्टर कार्यालय में भी सूचित करें। इस कार्य में जो भी कार्यालय प्रमुख स्थापना बाबू के इसारों पर कार्य करेगा, उस अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जायेगी और उस अधिकारी का आगामी समय तक वेतन रोक दिया जावेगा। कलेक्टर ने इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर को नियुक्त किया है। यह जानकारी उन्हें भिजवाना सुनिश्चित करें। कोविड में होने वाले कर्मचारियों की मृत्यु पर अनुकंपा की पात्रता है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की कोविड से मृत्यु हुई है तो उसके दस्तावेज सत्यापित होने पर उसे 50 लाख रूपये की पात्रता या अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जा सकती है।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की
मुरैना 06 जुलाई 2021/ कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी की प्रतिदिन कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन द्वारा समीक्षा की जाती है। जिसमें अभी तक जिले में मात्र 23.11 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। जिसमें जिले की कुल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समग्र पोर्टल के अनुसार 14 लाख 87 हजार 572 लोगों में से 3 लाख 43 हजार 724 लोगों को अभी वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 8 जुलाई को
मुरैना 6 जुलाई 2021/ राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 8 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख सहित एजेंडा के अनुरूप पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहेंगे।
रसीद पर लाइसेंस और पंजीयन नम्बर जरूरी
मुरैना 06 जुलाई 2021/खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत एक अक्टूबर 2021 से सभी खाद्य कारोबारकर्ता के लिए उपभोक्ता को विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थ की रसीद, इंवाइस, केश मेमो, बिल आदि पर एफएसएसएआई के तहत जारी किये जाने वाले लायसेंस, रजिस्ट्रेशन नम्बर को अंकित करना अनिवार्य किया गया है।
सभी खाद्य कारोबारकर्ता रसीद, इंवाइस, केश मेमो, बिल आदि पर एक अक्टूबर 2021 के पहले ही लायसेंस, रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करा लें, यह नम्बर नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए खाद्य पदार्थ कारोबारकर्ता स्वयं जवाबदार होंगे।
जिले में उर्वरक की कमी नहीं, कृषक अग्रिम उठाव करें - कलेक्टर
मुरैना 06 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले के कृषकों से कहा है कि खरीफ फसल के लिये उर्वरकों का उठाव अग्रिम करें। जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में 28 हजार 526 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 18 हजार 631, बीएपी 8 हजार 268, एमओपी 48, एनपीके 704 और एसएसपी 875 मैट्रिक टन उपलब्ध है। कलेक्टर ने डीआरसीएस और कॉपरेटिव तथा कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसानों से संपर्क कर यूरिया का उठाव करावें। जिससे आने वाले समय में खरीफ फसल के लिये कृषकों को समय से पहले खाद उपलब्ध हो जाये।
पीडीएस वितरण में लापरवाही पाई जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी एवं पहाडगढ़ जेएसओ को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 06 जुलाई 2021/ प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के दौरान अप्रैल, मई एवं जून माह का एक मुश्त पीडीएस राशन वितरण करने के निर्दश मुख्यमंत्री जी ने दिये थे। निर्देशों के बावजूद भी झुण्डपुरा में मात्र 96 प्रतिशत और पहाडगढ़ में 97 प्रतिशत वितरण हुआ है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत मई एवं जून माह का खाद्यान्न वितरण करना था। जिसमें जनपद पंचायत पहाडगढ़ के अन्तर्गत 84.55 प्रतिशत, जौरा जनपद में 86.68 और पोरसा जनपद में 89.09 प्रतिशत राशन का वितरण हुआ है। इस पर कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर और जेएसओ पहाडगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जुलाई से नवम्बर तक का राशन वितरण होना है, इसके लिये अभी भी कोई योजना जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा नहीं बनाई गई है। इस पर कलेक्टर ने प्राथमिकता से तैयारी करने के निर्देश दिये।
पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य न करने पर पीओ डूडा, सीएमओ बानमौर यादव को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 06 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान पीओ डूडा रबी कुमार सारस्वत द्वारा जिले की संपूर्ण नगरीय निकाय की जानकारी बैठक में उपलब्ध न कराने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने, दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। समीक्षा में सीएमओ बानमौर एसएस यादव से टारगेट की जानकारी कलेक्टर द्वारा पूछी गई तो सीएमएओ बानमौर यादव लक्ष्य की जानकारी नहीं बता सके। कलेक्टर ने कहा कि 25 मई को मेरे द्वारा सभी को लक्ष्य के निर्देश दिये गये थे, किन्तु सीएमओ बानमौर द्वारा कार्य में कोई रूचि नहीं दिखाई है। जबकि योजना से हटकर वाट्सएप पर फोटोग्राफ्स भेजकर वन मेन सो बनने का पर्यास करते है। जबकि शासन की योजनाओं के प्रति कोई ध्यान नहीं। उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
प्रभारी आरटीओ को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 06 जुलाई 2021/ बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी आरटीओ श्रीमती रिंकी शर्मा अनुपस्थित पाई गई, इस पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने नाराजगी व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती शर्मा का एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन में अधिकारी गति लायें- कलेक्टर
मुरैना 6 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में मुरैना जिला प्रदेश में 24 वें स्थान पर है। यह स्थिति मुझे नमंजूर है। जिले की प्रगति टॉप-5 में होनी चाहिये। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार, एल के पाण्डे, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी एवं गूगल मीट के माध्यम से जुडे विकासखंड स्तर के जनपद सीईओ तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में 3 हजार 536 शिकायतें लंबित है। जिसमें राजस्व की 372 शिकायतें है। उन्होंने कहा कि अम्बाह राजस्व की 61, पोरसा की 43, सबलगढ़ की 58, मुरैना की 45 शिकायतें लंबित है। इन शिकायतों को अधिकारी देखें। अधिकतर शिकायतें न्यायालीयन होगी। एसडीएम, तहसीलदार न्यायालय को दो दिन सुनें। तभी शिकायतें कम हो सकती है। केलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 152 शिकायतें है, इनमें 62 शिकायतें प्रसूति सहायता से संबंधित है। प्रसूति सहायता का पैसा आ चुका है, अगले सात दिवस में 62 शिकायतें निल होनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय एवं आवास की 399, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की 97 शिकायतें है, इन्हें शीघ्र हल किया जाये।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जनता को पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई हो। अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की फोल्ट की समस्या आती है तो उसे शीघ्र दुरूस्त करे और वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल आने पर अवश्य रिसीव करें। इस प्रकार की लापरवाही आगे पाई जाती है तो कार्यवाही होगी।
हरियाली अमावस्या को जिले में 50 हजार पौध रोपण करावें
मुरैना 06 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि प्रदेश सरकार द्वारा अंकुर अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर व्यक्ति पौध रोपण करें, किन्तु अंकुर पोर्टल पर अपलोड जानकारी करें। जिसमें पौधे का नाम, उसकी सुरक्षा का दायित्व भी उस व्यक्ति का रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हरियाली अमावस्या तक 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य है। इसके लिये सभी जिलाधिकारी एवं अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि प्रत्येक कर्मचारी को 10-10 पौधे लगवाना है। जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों को भी शामिल करें। कलेक्टर ने कहा कि माफिया अभियान पर पुनः कार्रवाही करें। जिसमें रेत, पत्थर, शराब शामिल है।
जिला उद्यानिकी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 06 जुलाई 2021/ टीएल बैठक में उद्यानिकी अधिकारी श्री बिजेन्द्र सिंह भदौरिया अनुपस्थित पाये गये, जिस पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेय ने कारण बताओ नोटिस एवं वेतन रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
मुरैना 06 जुलाई 2021/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुरैना के ओपीडी सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा के अंतर्गत पदस्थ सीएचओ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को 5 जुलाई सोमवार से दो दिवसीय मॉड्यूलर प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण जिला क्षय अधिकारी डॉ. बीएल मौर्य, डॉ. विनोद कुमार, पीएमडीटी कॉर्डिनेटर श्री अवधेश शर्मा एवं एसटीएस श्री दिनेश तिवारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में टीबी के संभावित मरीजों के लक्षण, टीबी के संभावित मरीजों की जांच, टीबी के मरीजों में होने वाली विभिन्न प्रकार की टीबी जैसे सामान्य टीबी, एमडीआर, आरआर, एक्स डीआर टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न प्रकार की टीबी में मरीजों को दी जाने वाली दवाएं एवं दवाएं खिलाने के तरीके की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। पूरे विश्व में टीबी के मरीजों की तुलना में अकेले भारत में कुल टीबी के मरीजों का लगभग 27 प्रतिशत है। हमें भारत को टीबी मुक्त बनाना है, इसके लिए हम सभी को मिलकर अपने समाज, अपने मोहल्ले, अपने ग्राम एवं शहर के सभी टीबी के संभावित मरीजों को खोजकर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क खखार की जांच कराकर जांच में निकले सभी मरीजों को निःशुल्क उपचार पूर्ण कराना है।
कोविड-19 का टीकाकरण ही बचाव है : इसलिये टीका अवश्य लगवायें - सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता
मुरैना 06 जुलाई 2021/ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद गुप्ता ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाये रखना, बार-बार हाथों को सेनेटाइजर करना, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाना आदि की सलाह दी है।
कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. डीके गुप्ता, डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर द्वारा जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड एवं टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले लोगों को सलाह दी है कि ऐसे व्यक्ति जो ब्लड प्रेसर, डायबिटिज, किड़नी, अस्थमा, केंसर आदि से पीड़ित है। वे सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ तथा सिर दर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर वे घर पर ही पारंपरिक उपचार देते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिन्हें स्वास्थ्य लाभ होने में बजाय और जटिल हो जाती है। अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। इसलिये चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक कोविड-19 जांच करवाकर समय रहते पूर्ण उपचार लेकर स्वास्थ्य हो, जिससे वे समय पर परिवार को सुरक्षित रख सकें। आम लोगों से अपील की गई है कि कोविड-19 टीकाकरण ही बचाव है, इसलिये टीका अवश्य लगवायें।
नवीन पशुधन बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अपील
मुरैना 06 जुलाई 2021/राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन पशुधन बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में पशुपालकों को पशु की मृत्यु होने पर हुई आर्थिक हानि में राहत मिलती है। योजना में समस्त पशुधन जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी आदि को शामिल किया गया है।
सभी पशुपालकों से अपने पशुधन का बीमा कराने की अपील की गई है। योजना के अंतर्गत प्रति परिवार अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं। बीमे की अधिकतम राशि 55 हजार रूपये तक हो सकती है तथा प्रीमियम दर एक वर्ष के लिए 2.92 प्रतिशत है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 70 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है।
शतप्रतिशत वैक्सीन लगाने के प्रयास हो
चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टरों को दिये निर्देश
मुरैना 06 जुलाई 2021/ ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चंबल संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वैक्सीन आती जाये, वैसे-वैसे वैक्सीन शतप्रतिशत लोगों को लगती चली जाये। श्री सक्सेना मंगलवार को चंबल-ग्वालियर संभाग के कलेक्टरों से वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
कमिश्नर श्री सक्सेना ने कहा है कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये निर्धारित प्रारूप में पैम्पलेट का प्रकाशन कराकर उसे घर-घर भिजवायें। मैदानी अमला घर-घर संदेश देकर आयें और लोगों को प्रेरित भी करें। कमिश्नर ने कहा कि रोको-टोको अभियान लगातार जारी रहे। सब्जी, वाला, मजदूर, कारखाने के श्रमिकों को टच करते रहे। ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित करें, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। हर विभाग को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया जाये।
समीक्षा के दौरान मुरैना कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि 14 लाख 87 हजार 572 लोगों में से 3 लाख 82 हजार 526 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुका है। उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। विशेषकर घनी आवादी बाजार या सब्जी मंडी में कई लोग बिना मास्क के व्यापार करते हुये पाये जा रहे है। उन क्षेत्रों में विशेषकर रोको-टोको अभियान चलाने का कार्य शुरू कर दिया है।
वर्चुअल बैठक में भिण्ड और श्योपुर कलेक्टर ने भी अपनी प्रगति से कमिश्नर को अवगत कराया। चंबल कमिश्नर ने अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण की समीक्षा करते हुये कहा कि 8 अगस्त हरियाली अमावस्या तक शतप्रतिशत पौधों को रोपण करके फोटो अपलोड किये जाये। मुरैना और भिण्ड को 50-50 हजार, श्योपुर को 28 हजार पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है।
आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी - सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा
जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक
मुरैना 06 जुलाई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक चलाया जायेगा। इस वर्ष का नारा ’’आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयार’’ समक्ष राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी है। परिवार नियोजन के लिये इन गतिविधियों को दो भागों में विभाजित किया गया है।
जिसमें दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक संचालित किया जायेगा। जनसंख्या स्थिरता माह को सफल बनाने के लिये सघन प्रचार-प्रसार एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दंपत्तियों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित किया जायेगा। शादी 21 वर्ष बाद, शादी के 2 वर्ष बाद पहला बच्चा, बच्चे में 3 वर्ष का अंतर और दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के माध्यम से पुरूष नसबंदी, महिला नसबंदी व अस्थाई साधनों द्वारा अपने परिवार का नियोजन अपनायें और जनसंख्या स्थिरता माह में अपनी भागीदारी निभायें।
’’आओ सीखें कार्यक्रम’’ 15 जुलाई से
प्रयास-अभ्यास पुस्तिका 15 जुलाई से पहले होगी वितरित
मुरैना 06 जुलाई 2021/छोटे बच्चों में भावनात्मक विकास और शैक्षणिक समझ विकसित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ’आओ सीखें कार्यक्रम’ में 15 जुलाई 2021 तक विभिन्न विषयों पर तैयार किए गए ऑडियो-वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाए जाएंगे। इस पर आधारित विभिन्न छोटे ऑडियो और वीडियो भेजे जाएँगे।
इसके साथ ही हमारा घर-हमारा विद्यालय के अंतर्गत बच्चों में विषय की प्रारंभिक समझ को विकसित करने की दृष्टि से प्रयास-अभ्यास पुस्तिका का वितरण भी 15 जुलाई से पहले किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जुलाई के पहले अभ्यास पुस्तिका बच्चों को उपलब्ध कराने के संबंध में सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 16 जुलाई से 15 अगस्त तक विद्यार्थियों को मेल पर प्रेषित की जाएगी। अभ्यास पुस्तिका के 48 पेज की सामग्री को जिले स्तर पर कक्षा 1 व 2 और कक्षा 3 से 5 के लिए बहुरंगी तथा कक्षा 6 से 8 के लिए ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट में मुद्रित कराकर बच्चों को उनके घर पर कार्य करने के लिए 15 जुलाई के पूर्व उपलब्ध कराई जाएगी।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 06 जुलाई 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों का प्रोजेक्ट कार्य एवं मेन्टेनेश कार्य होने के कारण 7 जुलाई को सुबह 8 से दोपहर 10 बजे तक 11 केव्ही ओल्ड अम्बाह फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में केम्पस 10 जुलाई को
मुरैना 06 जुलाई 2021/ शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरैना में 10 जुलाई को कैम्पस का आiयोजन किया जायेगा। जिसमें इंडिया लिमिटेड छटा जिला मथुरा की कंपनी द्वारा सहायक ऑपरेटर के रूप में 18 से 23 वर्ष तक के 50 उम्मीदवारों का चयन करेगी। जिसमें उम्मीदवार आधार कार्ड आईटीआई प्रमाणपत्र, कक्षा 10वीं की अंकसूची, 3 पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।